Kisan Vikas Patra 2022 – इस योजना से किसानों का पैसा हो जायेगा डबल – जानिए कैसे

डाकघर किसान विकास पत्र के साथ किसानों की आय अब होगी दोगुनी Kisan Vikas Patra 2022 Latest Update

किसान विकास पत्र

किसानों के फायदे के लिए केंद्र सरकार द्वारा डाकघर के साथ मिलकर चलाई जा रही योजना(Kisan Vikas Patra).

किसान विकास पत्र 2022 के लाभ

भारत की मोदी सरकार किसानों के फायदे के लिए आये दिन लाभकारी योजनायें शुरू करती रहती है. ऐसी ही एक योजना किसान विकास पत्र केंद्र सरकार डाकघर के साथ मिलकर 1988 से चला रही है जिसमे किसानों का पैसा 124 महीने में दोगुना हो जाता है.

इस समय पुरे विश्व भर में अनिश्चितता के हालत हैं और हमारे डेस्क का शेयर बाजार भी बहुत निचे चल रहा है. ऐसे समय में म्यूचुअल फंड अथवा शेयर में निवेश करना थोड़ा जोखिम भरा है. वैसे भी किसान भाई हमेशा सुनिश्चित लाभ की और ही आकर्षित होते हैं. तो, आज हम आपके लिए लेकर आये हैं एक ऐसे जोखिम से मुकत किसान निवेश योजना जिसमें कोई भी किसान अपना खाता खोल सकते हैं और मात्र 1000 रुपये से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं.

1 – किसान विकास पत्र योजना से आपका निवेश पोस्ट ऑफिस होता है, जो की भारत में सबसे अधिक विश्वास का प्रतीक है.

2 – इस योजना में बैंक से भी ज्यादा ब्याज (6.9% वार्षिक ब्याज दर) मिलता है.

3 – सिर्फ, 124 महीने में किसानों का पैसा दोगुना हो जाता है.

4 – कोई भी बड़ी ही आसानी से खाता खुलवाकर निवेश कर सकता है.

5 – १००0 रूपये से शुरू कर सकते हैं निवेश.

6 – 24 महीने में योजना का पैसा मिल जाता है.

तो किसान मित्रों अगर आप सरकार की इस Kisan Vikas Patra Scheme में निवेश करते हैं तो आपका पैसा 10 साल और 4 महीने में दोगुना हो जायेगा.

Leave a Comment