Himachal Pradesh Berojgari Bhatta Yojana 2022 के आवेदन में नये नियम लागु।
दोस्तो आज के समय में बेरोजगार एक बड़ी समस्या है, कई बार ऐसा होता है कि युवाओं को डिग्री लेने के बाद भी नौकरी नहीं मिल पाती और वह परेशान होकर भटकते रहते हैं। ऐसे में बेरोजगार युवाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश की सरकार ने बेरोजगार भत्ता योजना की शुरूआत की है, इसके तहत डिग्रीधार बेरोजगार युवाओं को हर महीने एक निश्चित राशि प्रदान की जाती है। जिससे युवाओं को आर्थिक संबल प्राप्त होता है। दोस्तो, आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको हिमाचल प्रदेश की बेरोजगार भत्ता योजना से जुड़ी अहम जानकारी देंगे और इसके लिए पात्रता, जरूरी दस्तावेज और आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में समझाएंगे।
Contents
हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2022 क्या है ?
हिमाचल प्रदेश की सरकार ने बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए जनवरी 2020 में बेरोजगार भत्ता योजना की शुरुआत की थी, इसके तहत ऐसे बेरोजगारों के लिए हर महीने एक हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है, जिनके पास रोजगार का कोई और साधन नहीं है। इसके लिए सरकार ने तीन करोड़ रुपये के बजट का भी ऐलान किया है। इस योजना का लाभ सिर्फ पढ़े लिखे युवक युवतियों को ही मिलता है। साथ ही उनके परिवार की आय के भी कुछ निश्चित मापदंड तय किए गए हैं।
बेरोजगार भत्ता योजना का लाभ लेने की पात्रता
हिमाचल प्रदेश की सरकार ने इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ मापदंड तय किए हैं, आइए उनके बारे में जानते हैं।
- आवेदक हिमाचल प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 12वीं से ग्रेजुएशन तक होना जरूरी है।
- आवेदक की आयु कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 35 होनी चाहिए।
- सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास कोई काम न हो।
- आवेदक को लाभ तभी मिलेगा, जब उसके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम हो।
योजना के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का मूल निवासी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
- मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार कार्ड
- आवेदक की ई-मेल आई और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- आवेदक के परिवार का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज नंबर (इसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे)
एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज नंबर कैसे जनरेट करें ?
- एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज (रजिस्ट्रेशन नंबर) के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट eemic.hp.nic.in पर जाना होगा।
- यहां आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
- इस फॉर्म में आपको कुछ जरूरी जानकारी भरनी होंगी, जैसे आपका जिला, जन्मतिथि, आधार नंबर और अपने माता पिता का नाम।
- इन सभी जानकारी को भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यह फॉर्म भरने के साथ ही आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा, जो बेरोजगार भत्ता योजना के आवेदन में सहायक होगा।
ऐसे होगा हिमाचल प्रदेश बेरोजगार भत्ता योजना के लिए आवेदन
- हरियाणा बेरोजगार भत्ता के आवेदन के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट का यूआरएल admis.hp.nic.in/unemp//publicpages/applyonline है
- यहां सबसे पहले आपको एक बॉक्स दिखेगा, जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेश नंबर और कैप्चा कोड भरकर आगे बढ़ना होगा।
- आगे के फॉर्म में आपके अपनी शैक्षणिक योग्यता के साथ अपने बारे में अन्य जरूरी जानकारी भरनी होगी।
- इन जानकारी को भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश बेरोजगार भत्ता योजना के लिए आपके आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
- आप इस फॉर्म का प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
- आप इस योजना को लेकर अपना एप्लीकेशन स्टेटस चैक भी कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको admis.hp.nic.in/unemp//publicpages/checkappstatus यूआरएल खोलना होगा।
- यहां आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भरकर अपना एप्लीकेशन स्टेटस चैक कर सकते हैं।