PM Awas Yojana 2022: हर गरीब को ₹2.5 लाख मिलेंगे – PMAY में आवेदन करने के प्रक्रिया

पीएम आवास योजना लिस्ट 2022 नई सूची ऑनलाइन चेक |PM Awas Yojana, Awas Yojana List-2022| पीएम आवास योजना| आवास योजना सूची, आवास योजना लिस्ट| आवास योजना की नई सूची कैसे देखें| Pradhan Mantri Awas Yojana Suchi

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 में कैसे मिलेंगे हर गरीब को ₹2.5 लाख Pradhan Mantri Awas Yojana 2022 (PMAY) Gramin How To Apply List & Status Check

Pradhan Mantri Awas Yojana 2022 (प्रधानमंत्री आवास योजना) क्या है?

Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) जिसको हिंदी में प्रधानमंत्री आवास योजना कहते हैं, भारत सरकार की एक बहुत ही उच्च पहल है जिसके तहत शहरी और ग्रामीण दोनों वर्ग के गरीबों को 31 मार्च 2022 तक 2 करोड़ सस्ते घर बना कर देने का लक्ष्य रखा गया है। PM Awas Yojana Ki Official Website pmaymis.gov.in है

इस धरती पर किसी भी मनुस्य कि 3 सबसे प्रमुख जरूरतें हैं, रोटी, कपडा और मकान। आज भी विश्व भर में करोड़ों परिवार बिना घर के रहने को मजबबर हैं, भारत में भी। लेकिन अब समय आ गया है जब भारत के महानतम प्रधानमत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने वो आवश्यक कदम उठाया है जिससे “हर भारतीय गरीब को अपना घर” नसीब हो सकेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ऐसा ही एक बहुत ही सराहनीये कदम है the central government of India जो कि तरफ से जो कि चार वर्ष पूर्व, 25 June 2015 को शुरू कि गयी थी और वर्त्तमान में भी continue है।

Pradhan Mantri Awas Yojana 2020
Pradhan Mantri Awas Yojana 2022
योजना का नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
संबंधित विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय
योजना आरंभ की तिथि वर्ष 2015
ऑनलाइन आवेदन की तिथि Available Now
योजना का प्रकार Central Govt. Scheme
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
लाभार्थी SECC-2011 Beneficiary
उद्देश्य House For all
आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/

 

सरकार ने इस योजना को 3 फेज में विभाजित किया है:-

  1. पहला फेज अप्रैल 2015 को शुरू किया था और जिसे मार्च 2017 में समाप्त कर दिया गया है इसके अंतर्गत 100 से भी अधिक शहरों में घरो का निर्माण हुआ है।
  2. दूसरा फेज अप्रैल 2017 से शुरू हुआ है जो मार्च 2019 में पूरा होगा इसमें सरकार ने 200 से ज्यादा शहरों में मकान बनाने का लक्ष्य रखा है।
  3. तीसरा फेज अप्रैल 2019 में शुरू किया जाएगा और मार्च 2022 में समाप्त किया जाएगा जिसमे बाकि बचे लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।

एक और काम की बात: सपनों का घर चाहिए तो इस तारीख से पहले करें आवदेन – PM Awas Yojana PMAY

कितनी तरह की PMAY योजनायें हैं?

सामन्यतया आम आदमी को ये पता नहीं है की भारत सरकार द्वारा कितनी तरह की PMAY Yojana वर्तमान समय में कार्यरत हैं। अतः ऐसे लोगों के लिए हमे यंहा पर विस्तार में बताने जा रहे हैं PMAY Urban And Gramin के बारें में।

PMAY की दो श्रेणियां हैं, PMAY Urban और PMAY Gramin.

Pradhan Mantri Awas Yojana Urban (PMAY Urban)

इस पीएम आवास 2022 का विस्तार करने के लिए चार Sub-Scheme बनायीं गयी हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • प्राइवेट डेवलपर्स की भागीदारी से झुग्गी झोपड़ी वालों का पुनर्वास।
  • सस्ते आवास को बढ़ावा देने के लिए क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी प्रदान करना।
  • Sarka और निजी क्षेत्र के बीच अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना।
  • स्वयं लाभार्थी को व्यक्तिगत घर के निर्माण के लिए अनुदान प्रदान करना।

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin 2022 (PMAY Gramin)

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin (PMAY Gramin) / PMAY ग्रामीण का उद्देश्य उन गरीबों को मूलभूत सुविधाओं से लैस पक्के घर प्रदान करना है जो बेघर हैं और 2022 तक कच्चे और जीर्ण घरों में रहते हैं।

PMAY योजना में सब्सिडी राशि:-

Scheme Type Eligibility Household Income ( Rs.) Carpet Area-Max (sqm) Interest Subsidy (%) Subsidy calculated on a max loan of Max Subsidy (Rs.)
EWS and LIG Upto  Rs.6 lakh 60 sqm 6.50 % Rs. 6 lakh 2.67 Lacs
MIG 1 Rs. 6 lakh to Rs 12 lakh 160 sqm 4.00 % Rs. 9 lakh 2.35 Lacs
MIG 2 Rs. 12 lakh  to Rs.18 lakh 200 sqm 3.00 % Rs.12 lakh 2.30 Lacs

योजना में शामिल सहारों और राज्यों के सूची:-

  • छत्तीसगढ़ – 1000 शहर / कस्बे
  • राजस्थान
  • हरियाणा, 38 शहरों और कस्बों में 53,290 घर
  • गुजरात, 45 शहरों और कस्बों में 15,584 घर
  • उड़ीसा, 26 शहरों और कस्बों में 5,133 घर
  • महाराष्ट्र, 13 शहरों और कस्बों में 12,123 घर
  • केरल, 52 शहरों में 9,461 घर
  • कर्नाटक, 95 शहरों में 32,656 घर
  • तमिलनाडु, 65 शहरों और कस्बों में 40,623 घर
  • जम्मू और कश्मीर – 19 शहर / कस्बे
  • झारखंड – 15 शहर / कस्बे
  • मध्य प्रदेश – 74 शहर / कस्बे
  • उत्तराखंड, 57 शहरों और कस्बों में 6,226 घर

PMAY 2022 के लिए पात्रता

जिनका एक प्रश्न हमेशा ही रहता है की PMAY का लाभ कौन उठा सकता है अथवा प्रधानमंत्री आवास योजना में कैसे मिल सकती है होम लोन सब्सिडी उन मित्रों के लिए PMAY Eligibility Criteria के बारें में जानना बहुत ही जरुरी है।

PMAY Urban और PMAY Gramin दोनों के लिए ही अलग अलग पात्रता मापदंड रखा गया है। PMAY Urban के अंतरगत पात्रता वार्षिक आय से निर्धारित की जाती है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या निम्न आय वर्ग जिनकी वार्षिक आय Rs. 3 Lakh से Rs. 6 लाख के बीच में है, apply कर सकते हैं। ऐसे परिवारों के ऋण की राशि पर अधिकतम सब्सिडी 6.5% होगी। मध्य आय वर्गीय समूह I के लोगों के लिए जिनकी वार्षिक आय Rs. 6 Lakh से Rs. 12 लाख के बीच में है, ऋण की राशि पर अधिकतम सब्सिडी 4% होगी। मध्य आय वर्गीय समूह I के लोगों के लिए जिनकी वार्षिक आय Rs. 12 Lakh से Rs. 18 लाख के बीच में है, ऋण की राशि पर अधिकतम सब्सिडी 3% होगी।हम आशा करते है की आपको अब यह जानकारी हो गई है कि PMAY का लाभ लेने के लिए कितनी आमदनी होनी चाहिए।

पीएम आवास योजना 2022 के लिए जरुरी दस्तावेज

बहुत से लोग हैं जो PM Kisan Yojana 2022 के लिए Apply करना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता है की PMAY में आवेदन के लिए किन Documents ki आवश्य्कता पड़ती है।Pradhan Mantri Awas Yojana की दोनों ही श्रेणियों (अर्बन और ग्रामीण ) में भिन्न प्रकार के दस्तावेजों की जरुरत होती हैं.

PMAY Urban में लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

  • PAN Card अनिवार्य है।
  • Proof Of Address के Documents में Sarkar द्वारा मान्यताप्राप्त लोक प्राधिकरण या लोक सेवक का पत्र जो ग्राहक की पहचान और निवास की पुष्टि किया हुआ हो, Or Rent agreement, जीवन बीमा योजना, निवास का प्रमाण पत्र, Voter Id card, आधार कार्ड, और पासपोर्ट।
  • आय प्रमाणित करने के लिए दस्तवेज़ों में आप पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट, ITR receipts और पिछले दो महीनों के लिए वेतन पर्ची प्रयोग में ले सकते हैं।

PMAY ग्रामीण में लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

  • PAN Card PMAY ग्रामीण में भी अनिवार्य है।
  • Voter ID, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा गवर्नमेंट द्वारा जारी किया हुआ कोई अन्य प्रमाण पत्र में से कोइन भी Document.
  • For Proof Of Address, we can use – Rent agreement, Life Insurance Policy, Residence address Certificate, Voter card, Aadhar card or Passport.
  • आय प्रमाण पत्र में आप पिछले ६ महीने का Bank Statement, ITR receipts अथवा पिछले दो महीनों के लिए वेतन पर्ची काम में ले सकते हैं.

Official Facebook Account Of PMAY Urban:- Pradhan Mantri Awas Yojana – Urban, Government of India

Official Twitter Handle Of PMAY Urban:- Housing For All

Pradhan Mantri Awas Yojana 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • देश के इच्छुक और पात्र व्यक्ति जो प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “citizen assessment” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको slum Dwellers और Benefits under 3 components के नाम से दो और विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से आप अपनी पात्रता के अनुसार क्लिक करके प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं।
  • फार्म भरने के बाद आपके सामने नयी विंडो खुलेगी, जिसमें आपको मांगी गई सुचना सही-सही भरनी है।
  • परिवार के मुखिया का नाम
  • राज्य का नाम
  • जिले का नाम
  • आयु
  • वर्तमान पता
  • मकान संख्या
  • मोबाइल नंबर
  • जाति
  • आधार नंबर
  • शहर और गांव का नाम
  • सबसे पहले आपको 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर, इसके अनुसार नाम और एड्रेस भरकर चेक ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप एक बार फिर से अपने आवेदन फार्म की जांच कर लें और सब जानकारी सही होने पर सबमिट बटन पर क्लिक कर दे। इस तरह आपका प्रधानमत्री आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक हो गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 नई लिस्ट

प्रधानमंत्री आवास योजना सूची 2022 – प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट जानने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाना होता है. इसके बाद वंहा आपको एक Search Box दिखता है जिसमें “रजिस्ट्रेशन नंबर”(Registration Number) लिखा होता है, यंहा आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप कीजिये और Enter बटन दबाइये.

नोट : यह रजिस्ट्रेशन नंबर आपको आवेदन के समय मिला होगा

अगर आपके पास कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं भी है अथवा Aapko याद नहीं है तब भी आप बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण सूचि में नाम देख सकते हैं.

इसके लिए आपको फिर से PMAY Find Beneficiary Details वाले option पर आना है और यंहा आपको “एडवांस्ड सर्च” लिंक पर क्लिक करना है.

अब यंहा आपको मांगी गयी सम्पूर्ण जानकारी देनी है और Search और बटन पर क्लिक करना है. इस तरह से आपको आपका नाम अगर प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में होगा इसी पेज में दिखाई दे जायेगा.

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2022 की नई संशोधित सूची

Madhypradesh – मध्यप्रदेश – आवास योजना लिस्ट
Utter pradsh – उत्तरप्रदेश – आवास योजना लिस्ट
sikkim – सिक्किम  – आवास योजना लिस्ट
nagalend – नागालेंड – आवास योजना लिस्ट
chandigarh – चंडीगढ – आवास योजना लिस्ट
Asam — असम  — आवास योजना लिस्ट
Dilli – दिल्ली – आवास योजना लिस्ट
Bihar – बिहार – आवास योजना लिस्ट
Pashchim Bangal – पश्चिम बंगाल – आवास योजना लिस्ट
uttrakhand – उत्तराखंड – आवास योजना लिस्ट
Mijoram – – मिजोरम – आवास योजना लिस्ट
Lakshydwip – लक्षद्विप  – आवास योजना लिस्ट
Himachal pradesh – हिमाचल प्रदेश – आवास योजना लिस्ट
Daman W dwip – दमन व दिव – आवास योजना लिस्ट
andman or nikobar – अंडमान निकोबार – आवास योजना लिस्ट
jammu-Kashmir – जम्मु कश्मिर – आवास योजना लिस्ट
Panjab – पंजाब – आवास योजना लिस्ट
Meghalay – मेघालय  – आवास योजना लिस्ट
Keral – केरल – आवास योजना लिस्ट
Hariyana – हरियाणा  — आवास योजना लिस्ट
Dadra w Nagar Haweli – दादरा व नगर हवेली – आवास योजना लिस्ट  
Arunachal Pradesh – अरुणाचल प्रदेश  – आवास योजना लिस्ट
Tripura – त्रिपुरा  – आवास योजना लिस्ट
Gowa – गोवा — आवास योजना लिस्ट
Manipur – मणिपुर – आवास योजना लिस्ट
Karnatak – कर्नाटक – आवास योजना लिस्ट
Chhatisgarh – छतीसगढ – आवास योजना लिस्ट
andhr pradesh – आंध्र प्रदेश – आवास योजना लिस्ट
Gujrat — गूजरात – आवास योजना लिस्ट
Tmilnadu – तमिलनाडू  – आवास योजना लिस्ट
Udishaओडिसा  – आवास योजना लिस्ट
Mharashtr – महाराष्ट्र – आवास योजना लिस्ट
Jharkhand – झारखंड  – आवास योजना लिस्ट
panducheri – पुडुचेरी  – आवास योजना लिस्ट
Rajasthan – राजस्थान – आवास योजना लिस्ट

किसान मित्रों, हम आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा दी गयी किसानों की प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 की जानकारी पसंद आयी होगी. कृपया इस जानकारी को अपने अन्य किसान साथियों के साथ नीचे दिए गए Facebook, Twitter और WhatsApp बटन पर Click करके Latest Sarkari Yojana 2022 share जरूर करें.

3 thoughts on “PM Awas Yojana 2022: हर गरीब को ₹2.5 लाख मिलेंगे – PMAY में आवेदन करने के प्रक्रिया”

  1. Nilofar shaikh

    Namaste modi ji
    29th may 2022 ko meri beti ki shadi hai mumbai govandi baiganwadi Mumbai 400043
    Mujhe kapdhe aur dahej ke liye help chahiye

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top