इस तरह फ्री में बनाये जा रहे हैं जन आधार कार्ड – आपको मिले या नहीं – जानिए पूरी खबर!

राजस्थान जन आधार कार्ड योजना 2020 एक नंबर, एक कार्ड और एक पहचान – जन आधार कार्ड की Official website (http://aadhaar.rajasthan.gov.in) जारी हो गयी है जंहा पर कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है और ऑनलाइन कार्ड का स्टेटस देखने की सुविधा भी उपलब्ध है |

Jan Aadhar Card
Jan Aadhar Card

Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana 2020

राजस्थान सरकार अब एक राज्य और एक पहचान की तर्ज पर प्रदेश में जन आधार कार्ड योजना शुरू करने जा रही है। जन आधार कार्ड प्रदेश में संचालित भामाशाह कार्ड की जगह लेंगे, जो 15 अगस्त 2014 से चलन में है। लेकिन दिसंबर 2019 में राजस्थान की गहलोत सरकार ने भामाशाह योजना बंद करके इसकी जगह जन आधार कार्ड योजना शुरू करने का फैसला लिया। 1 अप्रैल 2020 से राजस्थान सरकार इस योजना को शुरू करेगी, इसके ठीक एक दिन पहले यानी 31 मार्च को 2020 को भामाशाह कार्ड योजना बंद हो जाएगी। हम आपके साथ इस योजना के लाभ, पात्रता और पंजीयन से जुड़ी तमाम अहम जानकारी इस आर्टिकल के जरिए साझा करेंगे। 

जन आधार कार्ड योजना के फायदे

एक राज्य, एक पहचान की अवधारणा से संचालित यह राजस्थान सरकार की यह महत्वाकांक्षी पहल कई जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाएगी। आइए जन आधार कार्ड के फायदों के बारे में जानते हैं। 

  • राजस्थान के हर परिवार को एक प्रभावी और अद्वितीय पहचान मिलेगी।
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन के साथ छात्रवृत्ति योजनाएं इसके जरिए संचालित होंगी। 
  • नरेगा के भुगतान, फसल बीमा या सरकारी राहत राशि के भुगतान में कारगर। 
  • लाभार्थी के बैंक खाते में सरकारी राशि के सीधे हस्तानांतरण में सहयोगी।  
  • महिला हित से जुड़ी योजनाओं से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। 
  • सरकारी योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता आएगी। 

जन आधार कार्ड योजना की पात्रता एवं प्रक्रिया

  • राजस्थान के सभी परिवार जन आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए पात्र हैं।
  • परिवार द्वारा निर्धारित 18 साल से अधिक आयु की महिला को परिवार की मुखिया बनाया जाएगा। 
  • यदि परिवार में 18 साल या उससे अधिक की महिला नहीं है, तो 21 वर्ष या उससे अधिक आयु का पुरूष मुखिया हो सकेगा। 
  • यदि परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला और 21 वर्ष से अधिक आयु का पुरूष भी नहीं हो तो परिवार में अधिकतम आयु का कोई भी सदस्य परिवार का मुखिया होगा।
  • स्टेट रेजिडेंट डेटा रिपोजिटरी में पूर्व पंजीकृत परिवार को 10 अंकीय जन आधार परिवार पहचान संख्या प्रदान की जाएगी। 
  • जन आधार पहचान संख्या को मोबाइल नंबर पर एसएमएस एवं वॉयस कॉल के जरिए से प्रदान किया जाएगा। 
  • इन नंबर के जरिए जन आधार कार्ड को नजदीकी ईमित्र या ईमित्र प्लस से प्राप्त किया जा सकेगा।

जन आधार कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज 

  • मतदाता पहचान पत्र एवं आधार कार्ड
  • राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण
  • आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो

जन आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

  • सबसे पहले हमें राजस्थान जनआधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/register पर जाना होगा। 
  • इस वेबसाइट का होमपेज खुलने पर हमें Citizen Registration का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Application Form खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि आदि भरनी होगी |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा, इस तरह आप जन आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

How To Download Jan Aadhar Card Online From Mobile App?

जन आधार कार्ड लाभार्थी Jan Aadhar Card App से डाउनलोड कर सकते है, हैं, इसके बाद App को Open करके अपनी SSO ID से लॉग इन करें. हालांकि आप SSO ID se login के बिना भी डाउनलोड आकर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको जन आधार नंबर की आवश्यकता होती है |अगर आप SSO ID से App को Login कर लेते है और आपकी SSO ID में आधार और भामाशाह अपडेट है तो आपको सिर्फ E कार्ड पर Click करना होता है जिसके बाद आपका जन आधार कार्ड अपने आप डाउनलोड हो जाता है |

मित्रों, हम आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा दी गयी Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana 2020 की जानकारी पसंद आयी होगी और आप इसका लाभ उठाएंगे. कृपया इस जानकारी को अपने अन्य किसान साथियों के साथ नीचे दिए गए Facebook, Twitter और WhatsApp बटन पर Click करके share जरूर करें.

अगर आपका कोई भी प्रश्न हो ऊपर बताई राजस्थान जन आधार कार्ड योजना 2020 के बारें में, तो आप Comment कर सकते हैं और हमारी टीम में से कोई भी साथी आपो 24 घंटे के अंदर जवाब जरूर देगा, धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top