पशु किसान क्रेडिट कार्ड सम्पूर्ण जानकरी – Pashu Kisan Credit Card Yojana 2020

Pashu Kisan Credit Card Yojana 2020हरियाणा में पशु पालन को बढ़ावा देने और पशु पालकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य हरियाणा सरकार द्वारा दिसंबर 2019 में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ किया गया है, जो इस साल यानी 2020 की शुरूआत के साथ ही प्रभावी हो गई है। हरियाणा सरकार का यह कदम देशभर में एक नवाचार है, जिसके तहत पशुधन पर उसके पालकों को सरकार ऋण उपलब्ध कराती है, वह भी न्यूनतम ब्याज दर पर।

Pashu Kisan Credit Card
Pashu Kisan Credit Card

पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2020 सम्पूर्ण जानकरी

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसी एक पशुपालक को अधिक से अधिक 1 लाख 60 हजार रुपये तक की क्रेडिट लिमिट प्रदान की जा सकती है। अगर पशु पालक समय पर यह कर्ज चुकाता है, तो ब्याज दर में अनुदान का भी प्रावधान किया गया है। आइए अब आपको बताते हैं, कि क्या है इस योजना के फायदे, इसके क्रियान्वयन की विधि और पशु किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन की प्रक्रिया।

कैसे क्रियान्वित होती है पशु किसान क्रेडिट योजना ?

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए पशु पालक को किसान क्रेडिट कार्ड की तरह पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा। 
  • यह लिमिट अलग अलग पशुधन के हिसाब से तय होंगी। जैसे एक गाय पर 40,783, भैंस पर 60,249, भेड़-बकरी 4,063 और सुअर 16,337 रुपये।
  • इस कार्ड की लिमिट यानी कर्ज की राशि अधिकतम 1 लाख 60 हजार रुपये निर्धारित होगी। 
  • यह राशि आवेदक के खाते में 6 समान किश्तों में पहुंचेगी, जिसे 1 साल में एक बार के लिए लौटाना होगा।
  • इस राशि पर 7 प्रतिशत सालाना ब्याज लगेगा, अलग आवेदक समय पर यह राशि चुकाता है, तो उसे 3 प्रतिशत ब्याज का अनुदान मिलेगा।
  • इस हिसाब से कार्डधारी पशु पालक को संबंधित राशि पर सिर्फ 4 प्रतिशत सालाना का ब्याज चुकाना होगा। 
  • पशुपालक चाहे तो वह अपने पशु किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग डेबिट कार्ड की तरह भी कर सकता है।
  • अगर पशु पालक चाहे तो लोन की राशि 1 लाख 60 हजार से ज्यादा भी करवा सकता है, लेकिन उसे इसके लिए सिक्योरिटी जमा करनी होगी।
  • यह कर्ज 3 लाख से अधिक होने पर ब्याज दर 12 फीसदी हो जाएगी, और उसे एक साल के भीतर पूरी तरह चुकाना होगा। 

Kisan Credit Card (KCC) फॉर्म कैसे भरें

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता एवं दस्तावेज़ – Pashu Kisan Credit Card Yojana

  • आवेदक पशुपालक का हरियाणा का मूल निवासी होना जरूरी है।
  • आवेदक को बैंक में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए। 
  • आवेदक का आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड।
  • पशुपालक के बैंक खाते की डिटेल और पासपोर्ट साइज फोटो।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • पशुपालक को नजदीकी बैंक में जाकर पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। 
  • आवश्यक दस्तावेज को जमा करके कार्ड से जुड़ा एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। 
  • संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म में जरूरी दस्तावेजों को अटैच करके बैंक अधिकारी के पास जमा करना होगा। 
  • बैंक अधिकारियों द्वारा आवेदक पशु पालक द्वारा दी गई जानकारी का सत्यापन करके 1 महीने के अंदर उसे पशु किसान क्रेडिट कार्ड दे दिया जाएगा।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के ऋण का गणित- मानकर चलिए यदि किसी पशुपालक के पास एक भैंस है, तो वह पशु किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 60,249 रुपये का ऋण ले सकता है। इतने ऋण के लिए बैंक से आधारित वित्तीय पैमाने के आधार पर पशुपालक को ऋण छह बराबर प्रतिमाह किश्तों में दिया जाएगा यानी हर महीने 10,041 रुपये दिया जाएगा। यदि किसी कारणवश किसी महीने यह क्रेडिट प्राप्त नहीं कर पाता, तो पिछले महीने का क्रेडिट वह अगले महीने भी ले सकता है।

एसे मिलता है पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ Pashu kisan credit card yojanaइस तरह 6 महीने में कुल राशि 60,249 उसे रुपये प्राप्त हो जाएगी और इसे एक साल के अंदर सात प्रतिशत ब्याज दर से लौटानी होगी। अगर यह राशि वह समय पर चुकाता है, तो उसे ब्याज राशि में तीन फीसदी का अनुदान भी दिया जाएगा, और उसे सिर्फ 4 फीसदी ब्याज के साथ एक साल में यह पूरी राशि चुकानी पड़ेगी। कार्ड धारक का एक वर्ष राशि लौटाने का समय अंतराल उसी दिन से शुरू होगा, जिस दिन वह पहली किश्त प्राप्त करेगा। एक साल में पूरी राशि जमा करने पर पशुपालक को फिर से यह राशि जारी हो जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top