बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना – रजिस्ट्रेशन करें

बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी रजिस्ट्रेशन, बिना किराया घर वापसी – CM Yojana, लोकडाउन मे सबकी घर वापसी ट्रेन से बिना किराया योजाना ऑनलाइन, बिहार सरकार ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर

बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना

बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना

कोरोना वायरस विश्व भर में एक महामारी बन चूका है जिसका प्रकोप अब भारत में भी तेजी से फ़ैल रहा है भारत में अभी तक कोरोना वायरस के मरीज 60 हज़ार से अधिक हो चुके है जिसमे अभी तक 2 हज़ार से अधिक मौत हो चुकी है इसलिए कोरोना वायरस को फैलने के रोकने के लिए भारत में 19 मई 2020 का लॉकडाउन किया गया है और अगर इसी तरह मरीज बढ़ते रहे तो लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

बिहार कोरोना सहायता योजना और एप

योजना का नामबिहार प्रवासी श्रमिक पंजीकरण
घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
उद्देश्यअन्य राज्यों में फंसे बिहार के लोगों की वापसी
रजिस्ट्रेशन मोडफोन कॉल के जरिए
अधिकारिक वेबसाइटhttp://labour.bih.nic.in Or https://covid19.bihar.gov.in/

बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी रजिस्ट्रेशन

लॉकडाउन से पहले बहुत से ऐसे मजदुर थे जो रोजगार की तलाश में अलग अलग राज्य में गए हुए थे लेकिन लॉकडाउन होने के कारण हो दूसरे राज्य में फस गए है जिसके कारण वो अपने घर पर नहीं आ पा रहे है |इसलिए बिहार सरकार अपने राज्य के लोगो को लाने के लिए सभी राज्य के लिए अलग अलग एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिसके अंतर्गत कोई प्रवासी मजदुर अपने राज्य बिहार जाना चाहता है तो वो व्यक्ति जारी किये गए हेल्पलाइन पर कॉल करके अपनी जानकारी दे सकते है।

3 करोड़ राशन कार्ड हुए रद्द – कहीं आपका तो नहीं हुआ जानें

बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी नोडल अधिकारी हेल्पलाइन नंबर

राज्यनोडल अधिकारीमोबाइल नंबर
दिल्ली हिमाचल प्रदेशपालिका सहानी आईएएस शैलेंद्र कुमार बी ए एस9599823200   9717691086
जम्मू कश्मीर लद्दाखशैलेंद्र कुमार बीए एस9717691086
पंजाबमनजीत सिंह आईपीएस9473191753
हरियाणादिवेश सेहरा आईएएस8544404189
राजस्थानप्रेम सिंह मीणा आईएएस9473191456
गुजरातबी कार्तिकेय आईएएस9810922727
उत्तराखंडविनोद सिंह आईएएस9473191491
उत्तर प्रदेशविनोद सिंह आईएएस अनिमेष पराशर आईएएस9473191491   6203149319
मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़मयंक कुमार आईएएस9473191429
उड़ीसाअनिरुद्ध कुमार आईएएस9473197815
झारखंडचंद्रशेखर आईएएस9661472483
वेस्ट बंगालकिम आईपीएस7739811111
असम मेघालय नागालैंड मणिपुर त्रिपुरा मिजोरम अरुणाचल प्रदेश और सिक्किमआनंद शर्मा आईपीएस8135900400
आंध्र प्रदेश तेलंगानाएम रामाचंदरूडू आईएएस7250687373

कॉल करने के बाद आपको एक ऑनलाइन रजिस्टर फॉर्म भरना होगा जिसमे आपको अपनी निजी जानकारी भरनी होगी |

बिहार प्रवासी मजदूर घर जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

घर वापसी पंजीकरण फोरम

  • इसके लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार के द्वारा जारी ऑफिसियल वेबसाइट https://covid19.bihar.gov.in/ पर जाना होगा |
  • इस पोर्टल पर जाने के बाद आपको “प्रवासी यात्रा हेतु पंजीकरण” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लीक करना होगा
  • उसके बाद आपके सामने रजिस्टर फॉर्म ओपन होगा उसमे आपको अपनी पूछी गयी सारी जानकारी सही सही भरनी होगी जैसे :-नाम, आधार कार्ड नंबर, आपका मूल पता, मोबाइल नंबर और जिस राज्य में जिस पते पर रह रहे है उसका पता और अपने राज्य बिहार जाने वाले लोगो की संख्या कितनी है
  • इस प्रकार की सारी जानकारी आपको उस फॉर्म में भरनी होगी |

नई बिहार राशन कार्ड सूची 2020 हुई जारी Bihar New Ration List APL/BPL

हम आपको एक बात पहले ही बता देते है की फ़िलहाल बिहार सरकार ने सिर्फ हेल्पलाइन सेवा शुरू की है लेकिन ऑनलाइन रजिस्टर सेवा पोर्टल शुरू नहीं किया है इसकी घोषणा बिहार सरकार पहले कर चुकी है इसलिए जल्द ही ये पोर्टल सेवा शुरू कर दी जाएगी |

बिहार प्रवासी मजदूर वापसी महत्वपूर्ण प्रश्न

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top