Bihar Kisan Panjikaran 2022: बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण से मिलेंगे कई लाभ – ये है पूरी प्रक्रिया

बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण से मिलेंगे कई लाभ Bihar Kisan Panjikaran: बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण से मिलेंगे कई लाभ

Bihar Kisan Online Registration | किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार | बिहार किसान पंजीकरण | बिहार की किसान ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें | Bihar Farmers Online Registration @ DBT Agriculture Portal

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन 2020: बिहार सरकार ने किसानों की मदद करने के लिए शुरू किया Bihar DBT Agriculture Online Portal

बिहार किसान पंजीकरण
बिहार किसान पंजीकरण

बिहार सरकार ने किसानों को कृषि से सबंधित सभी योजनाओ का लाभ एक जगह ही देने के लिए Bihar DBT Agriculture Online Portal (बिहार किसान पोर्टल) शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत किसानो को कृषि से सबंधित अलग अलग योजनाओ का लाभ लेने के लिए अलग अलग जगह अपना आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। इसलिए किसानों को सबसे पहले इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना होगा उसके बाद वर्तमान में जितनी भी योजनाए चल रही है कृषि से सबंधित व भविष्य में कोई नयी योजना शुरू की जाती है उन सभी योजना का लाभ आपको सीधा मिलता रहा रहेगा।

कैसे शुरू हुआ बिहार किसान पंजीकरण पोर्टल

यह एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसका नाम DBT Agriculture दिया गया है

इसके अंतर्गत प्रदेश के सभी किसानो को अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। उसके बाद प्रदेश सरकार के द्वारा कृषि से सबंधित जितनी योजनाए चलाई जा रही है उन सभी योजनाओ का लाभ सीधे किसान के बैंक अकाउंट में भेज दिया जायेगा। आम तौर पर क्या होता है की जब भी किसानो के लिए किसी भी प्रकार की कोई नयी योजना शुरू की जाती है या वर्तमान में चल रही है तो उस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होता है। उसके बाद योजना से सबंधित अधिकारियो के द्वारा डॉक्यूमेंट वेरीफाई किया जाता है। तब जाके उस योजना का लाभ किसान को मिल पाता है जो एक बहुत लम्बा प्रोसेस है जिसमे किसान का काफी समय भी बर्बाद हो जाता है।

बिहार किसान पंजीकरण | Bihar Online Farmer Registration

बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण से मिलेंगे कई लाभ | Bihar Farmer Registration @DBT Agriculture Portal

देश में मोदी सरकार शुरू से डिजिटलकारण पर जोर दे रही है ये उसका ही एक हिंसा है DBT Agriculture Portal एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है। जिसमे सभी किसानो का डाटा एक जगह पर वेरीफाई करके सेव किया जायेगा या सुरक्षित रखा जायेगाv उसके बाद किसानो के लिए कृषि से सबंधित किसी भी प्रकार की कोई नयी योजना या वर्तमान में कोई योजना चल रही है। तो उन सभी योजना का लाभ सीधे किसानो के बैंक अकाउंट में भेज दिया जायेगा। जिससे किसानो का फायदा ये होगा की किसानो को किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए बार बार आवेदन करने के जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:- pfms.nic.in Portal मोदी सरकार ने शुरू किया नया पोर्टल

बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण योजना – मिलेंगे कई लाभ

  • बिहार किसान पंजीकरण पोर्टल को शुरू करने से फायदा ये होगा की किसान का समय बर्बाद नहीं होगा।
  • प्रदेश में मिलने वाली सभी योजना का लाभ किसानो के बैंक अकाउंट में सीधा भेजा जायेगा।
  • इस पोर्टल को शुरू करने से किसान व सरकार के बीच एक पारदर्शिता बनी रहेगी।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ छोटे किसानो को ही दिया जाएग जिनके पास 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य भूमि है।

बिहार किसान पंजीकरण 2020 के लिए जरुरी जानकारी/दस्तावेज (पात्रता)

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • राज्य में 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • आवेदन केवल बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से ही किया जा सकता है।
  • लाभार्थी किसान का आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक / बैंक अकॉउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है
  • लाभार्थी किसान की पासपोर्ट साइज फोटो
  • जमाबंदी /खसरा नंबर
  • बिहार जाति प्रमाण पत्र
  • नई बिहार राशन कार्ड सूची 2020

बिहार किसान पंजीकरण कैसे करें ( Bihar Kisan Registration)

बिहार में किसान पंजीकरण योजना 2020 में अपना पंजीकरण करवाकर वर्तमान में चल रही और भविस्य में आने वाली सभी किसान योजनाओं का लाभ अगर आप लेना चाहते हैं तो नीचे बताये गए तरीके से अपना रजिस्ट्रेशन करें।

  • इसके लिए सबसे पहले सभी किसानों को DBT एग्रीकल्चर के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा।
DBT Agriculture Portal Official Website
  • यहाँ पर आने के बाद आपके सामने पंजीकरण का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लीक करना है। इस पर क्लीक करने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा उसमे से आपको पंजीकरण करे के ऑप्शन पर क्लीक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देगा 1. DEMOGRAPHY + OTP 2. DEMOGRAPHY + BIO-AUTH 3. IRIS (Working)
Bihar Kisan Registration
  • इन तीनो में से किसी एक पर आपको क्लीक करना है लेकिन एक नंबर वाला सबसे सरल है बाकी जो दो है वो बायोमैट्रिक सिस्टम पर काम करते है इसलिए आप एक नंबर पर ही क्लीक करे।
  • उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमे आपको लाभार्थी किसान के आधार नंबर (Aadhar Card Number) और किसान का नाम दर्ज करने होंगे।
Bihar Kisan Registration Form
  • उसके बाद आपको Authentication पर क्लीक करना है उसके बाद आपके आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसके भरके Valided OTP पर क्लीक करना है।
Bihar Kisan Registration OTP
  • इस प्रकार सही जानकारी देने पर नया पेज खुलेगा जिसमें आपको “किसान पंजीकरण” ऑप्शन का चुनाव करना है, उसमे पूछी गयी सभी जानकारी सही सही भरनी होगी जैसे :- नाम, पता, बैंक डिटेल्स, मोबाइल नंबर।
Bihar Kisan Panjikaran Form
  • और फिर “Sumbit” पर क्लीक करना है उसके बाद आपका पंजीकरण सही तरिके से हो जायेगा।
Bihar Farmer Registration Form

DBT एग्रीकल्चर पोर्टल में बिहार किसान आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

  • इसके लिए आपको इस पोर्टल पर वापिस जाना होगा और यहाँ पर आने के बाद आपको आवेदन की स्थिति /आवेदन प्रिंट का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • उसके बाद आपके सामने  पीएम किसान योजना का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लीक करना है।
  • उसके बाद एक पेज ओपन होगा उसमे आपको पंजीकरण नंबर दर्ज करने होंगे उसके बाद आपके सामने एक आवेदन की स्थिति बता देगा।

किसान पंजीकरण आवेदन फॉर्म में सुधार कैसे करें?

  • इसके लिए आपको सबसे इस पोर्टल पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने विवरण संशोधन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लीक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज आपने होगा उसमे DEMOGRAPHY + OTP पर क्लीक करना है।
  • उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड के नंबर और नाम दर्ज करने है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको भरना है उसके बाद आपके आवेदन किया हुआ फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • उसमे आप अपनी इच्छा से जो सुधार करना चाहते है वो कर सकते है।

आवेदन का प्रिंट कैसे लें?

  • प्रिंट लेने के लिए PM-KISAN एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आवेदन संख्या दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • अब एक आवेदन फॉर्म दिखाई देगा, वंहा पर प्रिंटआउट लेने के लिए दिए गए “प्रिंट” बटन पर क्लिक करें और अगर आपके पास प्रिंटिंग उपकरण है तो आपके बिहार किसान पंजीकरण आवेदन पेज का प्रिंट निकल जायेगा।

बिहार सरकार की अन्य योजनाएं

PM Kisan Beneficiary Status 2020Click
इन किसानों को नहीं मिलेगा PM किसान योजना का लाभClick
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबरClick
500 रूपये दूसरी किस्त आयी है या नहीं ऐसे चैक करेंClick
PM Kisan Rejected List 2020Click

Leave a Comment