बिहार कोरोना सहायता योजना और एप से हो रही किसानों की मदद Bihar Corona Sahayata Yojana App

बिहार कोरोना सहायता योजना क्या है और इसका लाभ कैसे लें ? Bihar Corona Sahayata Yojana App

Bihar Corona Sahayata
Bihar Corona Sahayata

मुख्यमंत्री विशेष सहायता के अंतर्गत बिहार से बाहर अन्य राज्यों में लॉकडाउन में फंसे 1,03,579 लोगों के खाते में 10,35,79,000 रू0 राशि ट्रांसफर की गई है।

देश और दुनिया में कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। हमारे देश में भी कोरोना को लेकर लॉकडाउन के बाद कई जगह स्थिति असामान्य हो गई है और अलग अलग वर्ग इससे प्रभावित हो रहा है, और जिस वर्ग पर इसका सबसे अधिक असर पड़ रहा है वह है अपने घर से दूर फंसे दिहाड़ी मजदूर। जिनके लिए इस वक्त दो वक्त का खाना भी मयस्सर नहीं हो पा रहा। बिहार सरकार अपने राज्य के मजदूरों की इसी समस्या को समझते हुए बिहार कोरोना सहायता योजना की शुरूआत की है। दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिए आपको योजना का उद्देश्य, इसका लाभ और इसके आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।

बिहार कोरोना सहायता योजना का लाभ

बिहार कोरोना सहायता योजना का उद्देश्य इन विपरीत परिस्थितियों में बिहार के उन मजदूरों को आर्थिक  सहायता उपलब्ध कराना है, जो लॉकडाउन के कारण प्रदेश के बाहर फंसकर रह गए हैं। योजना के तहत ऐसे मजदूरों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है और सरकार अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों के खाते में एक-एक हजार रुपये डलवा रही है। इस योजना के आवेदन की प्रक्रिया काफी सरल है, और इसके लिए सरकार ने 100 करोड़ का बजट भी निर्धारित किया है। इसके तहत बिहारी नागरिक बाहुल्य राज्य में राहत कैंप भी बनाए जा रहे हैं, जहां बिहार के नागरिक मजदूरों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई है। 

योजना के लिए पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज

  • बिहार सहायता योजना का लाभ सिर्फ बिहार राज्य के मूलनिवासी को ही मिलेगा, जो इस संकट के समय में अन्य राज्यों में फंसे हो। 
  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरूरी, एक आधार कार्ड पर एक ही रजिस्ट्रेशन हो सकेगा।
  • आवेदक का खाता बिहार के ही किसी बैंक में होना चाहिए।
  • आवेदक को खुद का फोटो खींच कर अपलोड करना होगा, इसके जरिए ही उसका वेरिफिकेशन किया जाएगा। 
  • वेरिफिकेशन प्रक्रिया के बाद आवेदन के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। 

इस Date को आयेगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट BSEB 10th रिजल्ट 2020 Date

योजना के लिए आवेदन कैसे करें

इस योजना का आवेदन सिर्फ मोबाइल एप के माध्यम से ही हो रहा है, फिलहाल ये एप गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं है। इसके लिए आपको बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट http://aapda.bih.nic.in/ पर जाना होगा।
  • यहां जा कर आपको बिहार कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल एप का विकल्प दिखाई देगा।
जम्मू और कश्मीर885,
दिल्ली55,264,
हरियाणा 41,050,
गुजरात 25,638,
उत्तराखंड2,544,
उत्तर प्रदेश23,832,
पंजाब15,596,
कर्नाटक15,428,
तमिलनाडु11,914,
छत्तीसगढ़1,956,
राजस्थान Rajasthan11,773,
पश्चिम बंगाल9,527,
असम3,070,
तेलंगाना 7,245,
मध्य प्रदेश5,690,
झारखंड5,359,
आंध्र प्रदेश 3,991,
महाराष्ट्र30,576,
केरल 3,087,
ओडिशा2,714,
हिमाचल प्रदेश2,519,
चंडीगढ़1,249,
गोवा834 

जो लोग एंड्राइड अथवा iOS मोबाइल रखते हैं उन्हें बिहार कोरोना सहायता एप डाउनलोड करनी चाहिए और संकट की इस घडी में अपने राज्य सरकार की मदद करनी चाहिए। बिहार करोना सहायता एप डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

बिहार कोरोना सहायता एप

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top