PM Kisan Pension Yojana 2022 किसानों को मिलेंगे 36000 रूपये सालाना – अगर आप किसान हो तो जरूर जानें पूरी प्रक्रिया

Pm किसान पेंशन योजना: 660 रु सालाना जमा करें, 36000 रु सालाना मिलेंगे, 55 रुपए जमा कर हर महीने मिलेंगे 3000 रुपए महीना बड़ी खबर PM Kisan Mandhan Yojna

Kisan Pension Yojana
Kisan Pension Yojana

किसान पेंशन योजना

Pm किसान पेंशन योजना: 660 रु सालाना जमा करें, 36000 रु सालाना मिलेंगे: आप सभी को पता ही होगा कि

भारत एक कृषि प्रधान देश है जहा आधी से ज्यादा आबादी कृषि पर निर्भर करती है और हमारे देश के किसान हमारे अन्नदाता है। और हमारे देश के किसान कृषि करते है वो भी वर्षा पर निर्भर करता है कई बार किसानो की फसल प्राकृतिक आपदा के कारण खराब हो जाती है।

जैसे :-

  • समय पर वर्षा नहीं होना,
  • तूफान आना, ओले गिरना, तेज आँधी चलना
  • गलत समय पर बारिश होना जिसके कारण किसानो का लाखो को नुकसान हो जाता है

वैसे भी किसान बूढ़ा होने के बाद खेती नहीं कर पाता है तो कृषि के अलावा कोई काम भी नहीं कर सकता है। ऐसे स्थिति में किसान का बुढ़ापे में घर चलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। इसलिए मोदी सरकार की तरफ किसानो की बुढ़ापे में मदद करने के लिए एक योजना शुरू की गयी है।

किसान योजना कि अगली किस्त कब मिलेगी?

क्या है PM किसान पेंशन स्‍कीम

इस सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में किसान को मात्र आयु के हिसाब से पेंशन राशि मिलती

है जो कि 750 रुपए से शुरू होकर 1500 रुपए तक होती है। इस योजना का नाम है किसान पेंशन योजना इस योजना के अंतर्गत किसानो को 60 वर्ष के बाद हर महीने 3000 रूपये की पेंशन दी जाएगी। इस किसान पेंशन योजना को आप किसान मानधन योजना भी कह सकते है ये योजना किसानो को पेंशन देने के लिए शुरू की गयी है।

  • किसानों कि इस योजना में 660 रुपए साल भर के देने के मिलते हैं 36000 रुपए।
  • किसान मात्र 55 रुपए महीने का देकर पाएंगे 3000 रुपए महीने का।
  • इस योजना से 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के किसान जुड़  सकते है ये एक प्रीमियम प्लान योजना है।

पीएम किसान योजना में मिलेगा 1.6 लाख रूपये का लोन – किसानों की बड़ी खबर

तो चलिए जानते हैं कि

  • इस योजाना का लाभ कैसे लें।
  • कैसे होगा पंजीकरण।
  • कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे।

PM Kisan Pension Yojana – किसान मानधन

इस योजना के अंतगर्त कोई किसान 18 वर्ष की आयु में 55 रूपये हर महीने भरता है या 29 वर्ष आयु होने पर 100 रूपये मासिक क़िस्त भरता है या 29 वर्ष के बाद इस स्किम का प्लान लेना चाहता है जैसे जैसे उम्र 40 वर्ष तक जाएगी वैसे वैसे मासिक क़िस्त बढ़ती जाएगी।

उसके बाद जब किसान 60 वर्ष का हो जायेगा तो उसको हर महीने केंद्र सरकार की तरफ 3000 रूपये की पेंशन दी जाएगी और किसान मृत्यु की हो जाती है किसी कारणवंश तो किसान की पत्नी को हर महीने 1500 रूपये के पेंशन दी जाएगी।

  • इस योजना के लाभार्थी किसान 60 साल की उम्र के बाद हर महीने तीन हजार रुपये पेंशन मिलेगी। 
  • इसके लिए आवेदक किसान को एक निश्चित राशि अपने पेंशन कोष में जमा करवानी होगी। 
  • यह राशि आवेदक की उम्र के हिसाब से 55 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति महीने की होगी। 
  • किसान जितनी राशि जमा करेगा, उतनी ही राशि केंद्र सरकार भी पेंशन कोष में जमा करेगी।
  • अगर किसी कारणवश किसान की मृत्यु हो जाती है, तो उसकी पत्नी को 50 फीसदी पेंशन मिलेगी। 
  • अगर पति-पत्नी दोनों इस योजना को अपनाते हैं, तो उन्हें अलग अलग अंशदान जमा करना होगा
  • किसान पेंशन योजना के पेंशन कोष का प्रबंधन भारतीय जीवन बीमा निगम के हाथ में है। 
  • सरकार द्वारा योजना के दायरे में लगभग 14 करोड़ किसानों को शामिल करने की बात कही जा रही है।
  • अगर कोई किसान चाहे, तो वह इस स्कीम को बीच में बंद भी करवा सकता है, जिसे उसका अंशदान ब्याज समेत मिल जाएगा।

3000 हजार रूपये कैसे मिलेगें

  • निश्चित उम्र के किसान ही प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ ले सकते हैं। 
  • सिर्फ 18 साल से लेकर 40 साल तक के किसान ही योजना के लिए पात्र होंगे। 
  • आवेदक किसान के पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन होनी चाहिए। 
  • किसान की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी को तभी लाभ मिलेगा, जब वह किसी अन्य सरकारी योजना के तहत लाभ नहीं ले रही हो।

पात्रता क्या है PM किसान पेंशन योजना के लाभ के लिए

  • इस योजना का लाभ देश का कोई भी किसान ले सकता है।
  • इस योजना का लाभ 60 वर्ष के बाद मिलना शुरू होगा लेकिन इस योजना का लाभ लेने लिए आवेदन 18 वर्ष की आयु से लेकर 40 वर्ष के बीच करना होगा।
  • ये एक प्रीमियम प्लान योजना है जो 55 रूपये से लेकर शुरू होता है और जैसे जैसे उम्र ज्यादा होगी उसके हिसाब से प्रीमियम प्लान देना होता है।
  • इस योजना का प्रीमियम प्लान 55 रूपये से लेकर 200 रूपये तक का है।

35 साल के किसान को पंजीकरण राशि कितनी होगी?

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत अलग अलग उम्र के हिसाब से अलग अलग अंशदान

निर्धारित किया गया है। जिसें हम आपको इस तरह समझ सकते हैं।

किस उम्र में कितना अंशदान देना होगा?

आवेदक की उम्रप्रति महीने अंशदान
1855
1958
2061
2164
2268
2372
2476
2580
2685
2790
2895
29100
30105
31110
32120
33130
34140
35150
36160
37170
38180
39190
40200

किसान अगर 40 साल का हो गया है तो पीएम किसान मानधन योजना की किस्त 200 रुपए आएगी

यानि की किसान को अब साल के 660 रुपए की जगह 2400 रुपए साल के 60 साल की आयु होने तक दिये जाएगे

  • जैसा की किसान अगर माशीक 200 रुपए देता है तो सरकार भी 200 रुपए माशीक का अंशदान देगी।
  • लेकिन 60 साल आयु का होने पर 3000 रुपए की महीने की पेंशन मिलती रहेगी

योजाना के लिए पंजीकरण कैसे करें

LIC की सरकारी वैबसाइट – क्लिक करे

योजना जरुरी दस्तावेज:-

  • आवेदक किसान का आधार कार्ड 
  • आवेदक की जमीन के दस्तावेज, जैसे खसरा-खतौनी की नकल
  • किसान के बैंक खाता की पूरी जानकारी
  • किसान के बैंक खाते और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर 
  • किसान की पत्नी का पहचान पत्र। 
  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशयल वेबसाइट https://maandhan.in/ पर जाना होगा। 
  • होमपेज खुलने के बाद आपको PRADHANMANTRI KISAN MANDHAN YOJANA के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद इसके सब ऑप्शन में आपको Click Here to Apply का लिंक दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपके सामने log in फॉर्म खुलेगा, जिसे आपको मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी के साथ फिल करना होगा। 
  • जैसे ही आप लॉग इन करोगे, तो आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। जहां आपको Enrollment की लिंक पर जाकर Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद योजना के लिए आवेदन फॉर्म आपके सामने आ जाएगा, जिसमें आपको सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी। इसके साथ ही आपके आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी।   

अब तक इस प्रधानमंत्री किसान मानधन योजाना से 20 लाख किसान पंजीकृत हो चुके है इस पेंशन कोष के जिम्मेवारी भारतीय जीवन बीमा निगम पर है।

इन किसानों को नहीं मिलेगी पेंशन

ऐसे लघु व सीमातं किसान जो राष्‍ट्रीय पेंशन योजना, कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ESIC), कर्मचारी भवि‍ष्‍य निधि स्‍कीम (EPFO) जैसी अन्‍य सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे है इन्‍हें किसान मानधन पेंशन योजना का लाभ नही मिलेगा इसके अलावा

  • श्रम व रोजगार मंत्रालय के द्धारा संचालित पीएम श्रमयोगी मानधन योजना एवं पीएम लघु व्‍यापरी
  • किसान पेंशन  योजना का लाभ उन किसानो को नहीं मिलेगा जो पहले से ही किसी योजना का लाभ ले रहे है
  • जैसे :-राष्‍ट्रीय पेंशन योजना,कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम ,र्मचारी भवि‍ष्‍य निधि स्‍कीम, सामाजिक सुरक्षा योजना,श्रमयोगी मानधन योजना
  • डॉक्‍टर, वकील, इजींनियर, सीए, आर्किटैक्‍ट जो खेती करते है लेकिन उन लोगो को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
  • केन्‍द्र व राज्‍य सरकार का सेवानिवृत अधिकारी रह चुके है या वर्तमान में सेवा दे रहे लेकिन साथ में वो किसानी भी करते है तो उन किसानो को इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा
  • भूतपूर्व और वर्तमान में किसी सवैंधानिक पद पर रह चूका हो उनको भी इस योजना से बाहर रखा गया है
  • इस योजना का लाभ सिर्फ डी ग्रुप के कर्मचारियों को दिया जायेगा

इसके अलावा आप इस योजना से जुडी हुई कुछ और जानकारी जानना चाहते है उसके लिए किसान कॉल सेण्टर पर 1800-180-1551 कॉल करके पता कर सकते है।

4 thoughts on “PM Kisan Pension Yojana 2022 किसानों को मिलेंगे 36000 रूपये सालाना – अगर आप किसान हो तो जरूर जानें पूरी प्रक्रिया”

Leave a Comment