प्रधानमंत्री गरीब जन कल्याण योजना के 500 रु दूसरी किस्त के बैंक खाते में आए या नहीं , Pradhan Mantri Garib jan Kalyan Yojana, जनधन योजना 500रु मोदी, Jandhan Bank Account Balence Check जनधन खाते में 500रु आय या नहीं कैसे देखे, प्रधानमंत्री गरीब जन कल्याण योजना,

प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाते में 500 रूपये की दूसरी किस्त की जानकारी – चेक करें आपके खाते में आये या नहीं
लॉकडाउन के चलते मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की घोषणा की थी इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को आर्थिक मदद करने के लिए देश की सभी महिलाओ को 1500 रूपये देने की घोषणा की थी। जो 500-500 रूपये की तीन किस्तों के रूप में मिलने थे जिसकी पहली क़िस्त 500 रूपये की बहुत पहले ही महिलाओ के बैंक अकाउंट में भेज दी गयी है। लेकिन अब महिलाओ को दूसरी क़िस्त भेजने का समय हो चूका है। इसलिए मोदी सरकार ने 4/5/2020 को सभी महिलाओ को उनकी दूसरी क़िस्त उनके बैंक अकाउंट में भेजना शुरू कर दिया गया है जो 11/5/2020 तक सभी महिलाओ को उनके बैंक अकाउंट में पैसे भेज दिए जायेंगे।
बिना डॉक्यूमेंट जन धन खाता खुलवाएं – Jan Dhan बड़ी खबर
YOJANA Location | ALL INDIA |
YOJANA NAME | प्रधानमंत्री जन धन योजना |
yojana About | 500 रु दूसरी किस्त आयी या नही |
Last Update | प्रधानमंत्री जन धन योजना (2020) |
चेक करें जनधन बैंक खाता बैलेंस 500रू दूसरी किस्त के लिए
इस योजना का लाभ उन महिलाओ को दिया जा रहा है जिन महिलाओ ने अपना बैंक अकाउंट प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत ओपन करा रखा है। इस योजना का लाभ देश भर की 20 करोड़ से ज्यादा महिलाओ को दिया जायेगा।
मोदी सरकार द्वारा दिए जाने वाले जाने वाले जनधन बैंक खाते में 500रु मिले या नहीं अब चेक करें घर बैठे मोबाइल से
प्रधानमंत्री गरीब जन कल्याण योजना
Jan Dhan Bank Account में 20 करोड़ महिलाओं को मिलेगा लाभ
देश की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने पुरे भारत भर में लॉकडाउन के चलते ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के अंतर्गत 80 करोड़ लोगों को सस्ते दर पर गेहूं, चावल, दाल, चीनी एवं अन्य अनाज उपलब्ध करने की घोषणा की है। केंद्र सरकार की सोच यह है कि कोरोना वायरस की वजह से कोई भी गरीब भूखा नहीं रहना चाहिए और देश के आम आदमी को खाने को लेकर चिंता करने कि जरुरत नहीं है। इस योजना के तहत, हर गरीब परिवार को 5 किलो अनाज (BPL Card श्रेणी के आलावा) जिसमें एक किलो दाल, गेहूं और चावल अतिरिक्त राशन के रूप में मिलेगा।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत जन धन खाताधारक महिलाओं को उनके बैंक खातों में तीन महीने तक 500रु देने देने की घोषणा प्रधानमंत्री गरीब जन कल्याण योजना के तहत की गयी थी।
किन किन महिलाओ को दिया जायेगा 1500 रूपये?
Jan Dhan Bank Account Modi Govt 500 INR For 3 Months – 1500 रूपये का लाभ उन्ही ही महिला को दिया जायेगा जिन महिला का अकाउंट प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खोला हुआ है क्योंकी ये रकम सिर्फ प्रधानमंत्री जनधन वाले बैंक अकाउंट में ही भेजी जाएगी अन्य किसी बैंक अकाउंट में ये राशि नहीं भेजी जाएगी।
बच्चों का जन धन खाता खुलायें – मिलेंगे 1500 रूपये PM Jan Dhan Yojana 2020
किसको कब मिलेगी जन धन योजना 500 रु की दूसरी किस्त
प्रधानमंत्री जनधन योजना 2020: जनधन खाता 500 रु. दूसरी किस्त, पैसे निकालने का समय
1500 रूपये का लाभ उन्ही ही महिला को दिया जायेगा जिन महिला का अकाउंट प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खोला हुआ है। क्योंकी ये रकम सिर्फ प्रधानमंत्री जनधन वाले बैंक अकाउंट में ही भेजी जाएगी अन्य किसी बैंक अकाउंट में ये राशि नहीं भेजी जाएगी।
जन धन बैंक अकाउंट से 500 रूपये की दूसरी क़िस्त निकालने के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइन
- कोरोना वायरस का संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से बैंको को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
- इसलिए बैंको की तरफ से सोशल डिस्टन्सिंग का पूरा ध्यान रखते हुए और बैंको में भीड़ एक साथ ज्यादा नही हो इसके लिए कुछ नियम बनाये गये है उसी के हिसाब से ही लाभार्थी बैंक से पैसे निकलवा सकते है |
- जिन लोगो के बैंक अकाउंट का अंतिम अक्षर 0 व 1 है वो लोग 4 मई 2020 को अपना पैसे निकाल सकते है।
- और जिन लोगो का बैंक अकाउंट के अंतिम अक्षर 2 व 3 है वो लोग 5 मई 2020 को अपना पैसे निकाल सकते है।
- जिन लोगो का बैंक अकाउंट के अंतिम अक्षर 4 व 5 है वो लोग 6 मई 2020 को अपना पैसे निकाल सकते है।
Kisan Credit Card (KCC) फॉर्म कैसे भरें
- जिन लोगो का बैंक अकाउंट के अंतिम अक्षर 6 व 7 है वो लोग 8 मई 2020 को अपना पैसे निकाल सकते है।
- जिन लोगो का बैंक अकाउंट के अंतिम अक्षर 8 व 9 है वो लोग 11 मई 2020 को अपना पैसे निकाल सकता है।
- ये नियम 11 मई 2020 तक ही लागु है इसके बाद कोई भी व्यक्ति कभी भी अपने पैसे निकलवा सकता है उसके लिए कोई नियम नही लागु है।
- इसके अलावा एटीएम,बैंक मित्र के द्वारा भी आप कभी भी पैसे निकलवा सकते है इसके लिए कोई नियम लागु नही है।
- अगर आप एटीएम से पैसे निकलवाते है तो आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नही देना है क्योंकी केंद्र सरकार की तरफ से तीन महीने के लिए किसी भी एटीएम से पैसे निकालने पर छूट दी गयी है ।
पीएम किसान योजना में मिलेगा 1.6 लाख रूपये का लोन – किसानों की बड़ी खबर
इस दिन डलेगा पैसा
- 0 और 1 के रूप में अंतिम अंक हैं उन खातों में 4 मई को पैसा डाला जाएगा
- 2 या 3 के साथ समाप्त होने वाले खाता संख्या में 5 मई को पैसे डाले जाएंगे
- 4 या 5 के साथ खाता संख्या वाले खातों में 6 मई को रकम डाली जाएगी
- 6 या 7 के साथ समाप्त होने वाले खाता संख्या में 8 मई को
- 8 या 9 के साथ समाप्त होने वाली खाता संख्या के लिए 11 मई को रकम प्रेषित की जाएगी



सरकार ने लॉकडाउन के दौरान गरीब महिलाओं को राहत देने के लिए जनधन अकाउंट धारक 20.5 करोड़ महिलाओं को अगले तीन माह तक 500 रुपये प्रति माह देने का फैसला किया है। यह राशि सीधे उनके खाते में आएगी। महिला जनधन योजना लाभार्थियों के 500 रुपये प्रति महीना की राशि 3 अप्रैल से उनके खाते में आनी शुरू हो भी हो गई थी। यह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत तीन मासिक किस्तों में से दूसरी है।
किसानों को मिलेंगे 36000 रूपये सालाना – Pm किसान पेंशन योजना
ऐसे चेक करें जन धन बैंक अकाउंट में पैसे आये या नहीं
आपको बता दे यहा हम दो तरह से जनधन बैंक अकाउंट चेक करने के बारे में बता रहे है
- पहला PFMS Portel जो सरकार द्वारा DBT Payment के लिए शुरू किया गया है इसके लिए लाभार्थी सबसे पहले यहा क्लिक करे – pfms-portel-benefites-detail/
- इसके बाद लाभार्थी के सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे जनधन बैंक अकाउंट व अन्य जानकारी दी गई है पढ़ कर अपने बैंक अकाउंट को चेक कर सकते है
- इसके अलावा लाभार्थी अपने मोबाइल से अपने बैंक द्वारा जारी बैलेंसे जाँच नंबर पर SMS/ Missed Call सेवा नंबर से बैलेंस जाँच सकते है
- इसमें लाभार्थी अपने keypaid फ़ोन से बैंक अकाउंट का बैलेंस देख सकतेह इया इसके लिया यहा हमें एक लिंक दिया है जहा सभी बैंक के SMS बैलेंस जाँच नंबर missed कॉल नंबर उपलब्ध है
किसानों को मिलेंगे 5000 नए ट्यूबवेल कनेक्शन – हरियाणा सरकार का तोहफा
प्रधानमंत्री जन धन खाते में 500 रूपये की दूसरी किस्त जमा हुई या नहीं हुई कैसे चैक करे
वैसे तो सभी लोगो ने अपना बैंक अकाउंट को अपने मोबाइल नंबर से कनेक्ट करा रखा है जिससे उनके बैंक अकाउंट से होने वाले लेन देन की जानकारी
उनके मोबाइल नंबर पर दे दी जाती है लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी जिन्होंने अभी तक अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से कनेक्ट नही कराया जिसके कारण उनके बैंक अकाउंट से होने वाले लेन देन के बारे में जानकारी उनके मोबाइल पर नही मिल पाती है। लेकिन कई बार मोबाइल नंबर रजिस्टर होने के बावजूद भी टेक्निकल प्रॉब्लम होने के कारण बैंक अकाउंट से होने वाले लेन देन की जानकारी हमको हमारे मोबाइल पर नही मिल पाती है।
और कोरोना वायरस के कारण 17 मई तक लॉकडाउन किया गया है जिसके कारण लोग बैंक में जाने से कतरा रहे है।
ऐसी स्थिति में अपने बैंक अकाउंट के लेन देन की जानकारी कैसे प्राप्त करे या प्रधानमंत्री जन धन खाते में 500 रूपये की दूसरी क़िस्त आई या नही आई कैसे देखे
लॉकडाउन के कारण लोग बैंक जा नही पा रहे है ऐसी स्थिति में लोग अपने बैंक अकाउंट के लेन देन की जानकारी प्राप्त नही कर पा रहे है। इसलिए सभी बैंको के द्वारा लाभार्थियों को एक एक नंबर जारी किया गया है। जिससे लाभार्थी इस नंबर पर मिस कॉल देकर अपने बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है और साथ में वो ये भी पता कर सकते है की उनके बैंक अकाउंट में 500 रूपये की दूसरी क़िस्त आई है या नही आई है।
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर | Click Here |
प्रधानमंत्री किसान योजना | क्लिक करें |
सभी सरकारी योजना | Click Here |
प्रधानमंत्री योजनाएं | Click Here |
All Pradhan Mantri Yojana | यँहा देखें |
- लॉकडाउन राहत के पैसे इस कारण बैंक से पैसे नहीं निकाल पा रहे लोग
- पोस्ट ऑफिस ने शुरू की 4 खास स्कीम – किसानों को मिलेगा लाभ
- किसान 500 रूपये बैंक में आने के बाद भी नहीं ले पा रहे – जानें क्यों – जनधन याेजना
- किसानो को मिलेंगे 15000 रुपए – पीएम किसान बड़ी खबर