पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त बीच में अटकी – अगर आप किसान है तो जाने बड़ी खबर PM Kisan, ऐसे करें समाधान 15000 रुपए मिलेंगे हर साल Pm Kisan स्कीम का लाभ उठाने के लिए इस तरह कराये रजिस्ट्रेशन,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे कैसे करे अपना पंजीकरण
Contents
लोकडाउन में किसान
देश में 3 मई तक कोरोना के नए मरीज मिलते रहने के कारण लोकडाउन जारी
है जिसके कारण देश भर में राशन की दुकानों से लेकर बाजार फैक्ट्री स्कूल और अन्य निजी सेक्टर के उधोगों को तालाबंदी का शिकार होना पड़ रहा है। इसका सबसे बड़ा प्रभाव देश के किसानों और दिहाड़ी मजदूरों पर हुआ है क्योंकि इनकी कमाई का जरिया बंद हो गया है और इसलिए इनको बड़ी ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के कसुम्बी जिले के 33 हजार किसानों के लिए एक और बुरी खबर निकल कर आ ही है की इनके अभिलेखों में गड़बड़ी पाए जाने के कारण इनकी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पांचवीं किस्त के पैसे अटक गयी हैं। इन किसानों को अगर ये 2000 रूपये समय पर मिल पते तो इनको लॉकडाउन में कुछ आर्थिक राहत मिल जाती।
- जिसमे किसान पीएम किसान योजना निधि पंजीकरण के जरिये किस्त राशि 2000 रुपए दी गयी
- साथ ही मजदूरो को श्रमिक लाभ राशि 1000 रुपए दी गयी है।
- जनधन खातो मे महिला को 500 रुपए की राशि और उज्जवला योजना मे फ्री गैस सिलेन्डर दिया गया है।
खुशखबरी! किसानों को मिलेंगे 24,000 रूपये – किसान है तो जरूर देखें PM Kisan Yojana
पीएम किसान योजना
इस योजना का नया नाम पीएम किसान सम्मान निधि है और इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2018 मे शुरू किया
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सबसे लोकप्रिय योजनाओ में से एक है। इस योजना क़े अंतर्गत देश क़े सभी किसानो को हर साल 6 हज़ार रूपये दिए जाते है जो तीन किस्तों क़े रूप में दिए जाते है जो हर चार महीने क़े बाद एक क़िस्त मिलती है।
Kisan Credit Card (KCC) फॉर्म कैसे भरें
- इस योजना का उद्देशय किसानो को आर्थिक मदद देना है।
- लघु और सीमांत किसान जिनके पास लगभग 2 हेक्टर तक की भूमि होती है को इस योजना में आमिल किया गया है।
- उनकी फसल न चलने पर उनको छोटे छोटे कर्ज लेने पड़ते थे ये न लेना पड़े
- इसके लिए इस योजना को चलाया गया जिसमे किसान को साल के 6000 रूपये मिलना तय किया
- हर चार महीने मे इस योजना की एक किस्त 2000 रुपए किसानो के बैंक खातो में डाल दिया जाता है
- इसके लिए किसानो को अपने आधार कार्ड और जमीन के कागज तथा बैंक खाता सहित पंजीकरण करना अनिवार्य किया
- इस योजना के लिए योग्य किसानों को लाभ देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और 14 करोड़ लघु किसानों का आंकड़ा सरकार ने इस योजना के लिए आँका है।
पीएम किसान योजना में मिलेगा 1.6 लाख रूपये का लोन – किसानों की बड़ी खबर
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकरण की शर्तें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करना है जिसमें लघु और सीमांत किसान ही शामिल हो
- इस योजना के अंतर्गत कोई भी सरकारी कर्मचारी जैसे की वकील, डॉक्टर, टीचर अधिकारी पंजीकृत नहीं हो सकते हैं।
- इसमें वे किसान जिनका कमाई इतनी है कि वे सरकार को इन्कम टेक्स देते है रजिस्टर्ड नहीं हो सकता है।
- किसान जिसको 10000 रुपए तक की पेंशन राशि मिलती है इस योजना में आवेदन नहीं कर सकता है।
पीएम किसान योजना छठी किस्त के ₹2000 जल्द आयेंगे – PM Kisan Yojana Kist
किसान अपना रजिस्टेशन कैसे करायें
पीएम किसान योजाना के लिए किसान अपना पंजीकरण पीएम किसान की वैबसाइट पर क्लिक कर कर सकते है।
- जैसे ही पीएम किसान का पहला होम पेज कहा जाने वाला पन्ना खुलेगा
- इसमे एक ऑप्शन Farmer Corner का आता हैजिसमे क्लिक करेगे
- इस क्लिक पर एक लिस्ट खुलेगी जिसमे सबसे पहले New Farmer Registration पर क्लिक करेगे
- अब खुलने वाले पेज मे किसान को अपना Adhar Card का पूरा का पूरा नमबर भरना है।
- साथ मे नीचे के खानो मे अँग्रेजी के अक्षर केच्प कोड के रूप मे भरना है।
- क्लिक करने पर अगला पन्ना खुलेगा जिसमे बैंक खाता और जमीन के कागज की जानकारी भरनी है।
- बैंक का खाता संख्या और IFSC Code को सही सही भरना है।
- अंत मे Submit बटन को क्लिक करना है।
- इसके बाद किसान को एक पंजीकरण का नमबर मिल जाएगा जिसको पीएम किसान सम्मान निधि का पंजीकरण कहा जाता है।
किसान 500 रूपये बैंक में आने के बाद भी नहीं ले पा रहे – जानें क्यों – जनधन याेजना
किसान योजना 2000 रुपए बीच में अटके
ऐसे में देश क़े सभी किसानो ने इस योजना का लाभ लेने क़े लिए फॉर्म अप्लाई किया
लेकिन उत्तर प्रदेश क़े कौशाम्बी क़े दोआबा में अभिलेखीय गड़बड़ी के कारण के करीब 33 हजार किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है उन किसानो की क़िस्त बीच में अटक गई है।
कोरोना वैक्सीन बड़ी खबर – मिल गया कोरोना वायरस का टिका) – Corona Vaccine News
और ऊपर से 3 मई तक का लॉकडाउन भी लग गया है जिसके कारण किसान अपनी आवेदन फॉर्म में हुई गड़बड़ियों को सही भी नहीं करा सकते है और लॉकडाउन क़े कारण सबसे ज्यादा नुकसान किसानो का हुआ है। इसलिए केंद्र सरकार किसानो को ज्यादा से ज्यादा लाभ देना चाहती है ताकि किसानो को लॉकडाउन से उभारा जा सके।
किसानो को मिलेंगे 15000 रुपए – पीएम किसान बड़ी खबर
किसान
फ़िलहाल 1.70 लाख किसानों क़े बैंक अकाउंट में 2-2 हज़ार रूपये की क़िस्त भेजी जा चुकी
लेकिन जिले भर क़े 33 हजार किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है क्युकी उन किसानो क़े आवेदन फॉर्म में कुछ गड़बड़िया हो गयी थी जिसके कारण उन को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
गड़बड़ हुई है पीएम किसान योजना में
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने क़े लिए किसानो ने आवेदन फॉर्म अप्लाई किया
था लेकिन आवेदन करते वक़्त कुछ गड़बड़ कर देते है जिसके कारण उनका आवेदन फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाता है जिनके कारण उन किसानो को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता है जैसे :-
- फॉर्म आवेदन करते समय नाम में स्पेलिंग मिस्टेक
- आधार कार्ड का नाम आवेदन फॉर्म नाम है उससे मैच नहीं करना
- आधार कार्ड का नाम बैंक अकाउंट नाम से मैच नहीं होना
- आईएफसी कोड गलत लगा देना
- बैंक अकाउंट नंबर गलत भर देना
- आधार कार्ड क़े नंबर गलत भर देना
इस प्रकार की बहुत से गलती आवेदन फॉर्म भरते वक़्त कर देते है जिनके कारण उनको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता है।
पीएम किसान योजना ऐसे करें डॉक्यूमेंट जमा – पाएं 6 हजार सलाना
15000 रुपए मिलेगे हर साल Pm Kisan
लॉकडाउन क़े कारण केंद्र सरकार किसानो को ज्यादा से ज्यादा लाभ देना चाहती
है ताकि लॉकडाउन क़े कारण जो किसानो का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जा सके इसलिए जिन 33 हज़ार किसानो को इस योजना का लाभ नहीं मिला है। उनके लिए व्हाट्स ऐप सेवा शुरू की है ताकि किसान अपनी सारे डॉक्यूमेंट की फोटो क्लीक करके कृषि अधिकारी को भेज कर अपने आवेदन फॉर्म में हुई गड़बड़ी को ठीक करा सके ताकि वो भी इस योजना का लाभ उठा सके।
इसके लिए मंझनपुर कृषि विभाग क़े द्वारा कण्ट्रोल रूम खोला गया है जिसमे राधेश्याम, सत्येंद्र यादव एवं अरविंद की नियुक्ति की गई है वंहा पर कोई भी किसान कॉल करके अपनी समस्या का समाधान करा सकता है इसके लिए आप इस मोबाइल फोन नंबर 05331-232006 कॉल कर सकते है।
- किसानों इतनी खराब आर्थिक हालत में पीएम किसान योजना की 2000 रुपए की किस्त कम है।
- स्वामीनाथन फ़ाउंडेशन ने इसके लिए पीएम किसान योजना की सालाना राशि को 15000 रुपए करने का सुझाव सरकार को दिया है।
- ताकि किसानो को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके
- किसान जनशक्ति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने भी किसानो के मिलने वाले
- किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 6 लाख करने मांग की है
- साथ ही इसका ब्याज एक फीसदी रखने की मांग भी की है
- अगर सरकार स्वामीनाथन फ़ाउंडेशन की सिफ़ारिश को मान लेती है
- तो जल्द ही किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि में पंजीकृत लगभग सात करोड़ किसानो को साल का 15000 रुपए मिलना शुरू हो जाएगा
- 15000 रुपए मिलेगे हर साल Pm Kisan स्कीम मे कराये रजिस्ट्रेशन
किसानों से जुड़ी जानकारी जानने के लिए क्लिक करें
- पीएम किसान योजना छठी किस्त
- पीएम किसान योजना के व्हाट्सएप नंबर जारी – किसान लाभ लेने के लिए डॉक्यूमेंट भेजें
- KCC लोन की लिमिट अब जल्द हो सकती है डबल और ब्याज दर 1 फीसदी
- किसानों को मिलेंगे 50 हजार रूपये बिना गारंटी – अगर आप किसान है तो जरूर देखें
- किसानों के लिए 5 बड़ी योजनाएं
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर | Click Here |
किसान योजना न्यूज़ | यँहा देखें |
सभी सरकारी योजना | Click Here |
प्रधानमंत्री योजनाएं | Click Here |
प्रधानमंत्री किसान योजना | यँहा देखें |
खबर का निष्कर्ष
इस खबर के जरिये किसानों को लोकडाउन में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों और किसानों की मिलने वाली किस्तों में आ रही समस्याओं के बारें में बताया है।
साथ ही क्यों किसान योजना के 2000 रुपए बीच में अटके हैं इस पर भी जानकारी दी गयी है और किसान पीएम किसान योजना में आने वाली समस्याओं का समाधान कैसे कर सकते हैं।