प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की छठी किस्त किसानो कब मिलेगी PM Kisan Yojana 6 Kist 2000 रु
जाने ! पीएम किसान योजना की छठी किस्त कब तक आएगी किसानों के खाते में? किसानों को मई माह के पहले हफ्ते में मिल जाएगी पीएम किसान योजना की ₹2000 की छठी किस्त.. पूरी खबर पढ़े :-
किसानों के लिए नयी योजना शुरू करेगी केंद्र सरकार – बड़ी खबर
Contents
- 1 PM किसान योजना की छठी किस्त कब मिलेगी?
- 2 लाखों किसानों को नहीं मिल पा रहा है पीएम किसान योजना का लाभ
- 3 अब खेती नहीं करने वाले किसान भी ले पाएंगे किसान योजना का लाभ
- 4 किसान ऑनलाइन मोबाइल एप्प से देख सकते हैं किसान योजना नई सूची
- 5 प्रधानमंत्री किसान योजना सूचि PM Kisan Yojana 2020 List
- 6 ऐसे देखें PM Kisan Yojana List
- 7 किसान योजना का लाभ कैसे लें
- 8 PM किसान योजना हेल्पलाइन नंबर
PM किसान योजना की छठी किस्त कब मिलेगी?
PM Kisan Samman Nidhi Yojana – किसान योजना की छठी किस्त कब आयगी?
प्रधानमन्त्री किसान योजना की घोषणा दिसम्बर 2018 में की गयी थी और फरवरी 2019 में किसानों को पीएम किसान योजना की पहली किस्त दबत के माध्यम से बैंक खातों में प्राप्त हुई थी। पहली किस्त का लाभ लगभग 8 करोड़ किसानों को मिला था और फिर दूसरी किस्त भी 9 करोड़ के आस पास किसानों के खातों में डाल दी गयी थी। अब ये तो बात हुई 2019 की और इस बीते वर्ष में किसानों को कुल चार किस्तें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जारी की गयी थी। अब किसानों के खाते में कोरोना वायरस के कारन चल रहे संकटकाल लॉकडाउन में सरकार ने किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की पांचवी किस्त भी भेज दी है।
PM Kisan Yojana 6 Kist, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कि 6 छठी किस्त इस दिन किसानो के खातों में आयेगी
किसान भरें ये फॉर्म मिलेगा 6000 रूपये Pm Kisan Yojana News
लेकिन अब मुख्या चर्चा का विषय यह बना हुआ है कि सूत्रों के अनुसार, स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा पीएमओ को भेजे गए सुझाव के बाद केंद्र सरकार पीएम किसान योजना की छठी किस्त किसानों को जल्दी से जल्दी बैंक खातों में डायरेक्ट ट्रांसफर करने के बारें में विचार कर सकती है।
इसका मतलब है कि किसानों को अब पांचवीं किस्त के साथ साथ छठी किस्त भी मई के पहले हफ्ते में मिल सकती है।
YOJANA Location | ALL INDIA |
YOJANA NAME | PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJANA |
Yojana About | PM Kisan Yojana 6th Installment |
Last Update | PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJANA 2020 |
लाखों किसानों को नहीं मिल पा रहा है पीएम किसान योजना का लाभ
PM किसान योजना का लाभ देश के बहुत से किसानो को नहीं मिल रहा है।
केंद्र सरकार अब तक उन सभी किसानों को पीएम किसान योजना की सभी किस्तों ला लाभ दे रहे हैं जिनके पास कृषि योग्य भूमि है और वे इस भूमि पर कृषि कर रहे हैं। इसके बावजूद बहुत से किसान ऐसे हैं जो इस योजना के लाभ से वंचित है, जिसके कई कारण है। कुछ किसान आधार अनिवार्य होने के बाद से किसान योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं तो कुछ अन्य तरह की आवेदन में होने वाली गलतियों एवं गड़बड़ियों के कारण लाभ नहीं ले पा रहे हैं। हाल ही में सरकार ने किसानों के लिए इस योजना में आवेदन करने से लेकर स्टेटस चेक करने तक के काम को आसान बनाने के लिए किसान योजना एप्प को भी लांच किया है।
आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें ऐसे USSD Codes List
अब खेती नहीं करने वाले किसान भी ले पाएंगे किसान योजना का लाभ
सरकार ने उपरोक्त बताये गए कारणों को ध्यान में रखते हुए एवं कोरोना लॉकडाउन में किसानों को रहत देने के लिए कुछ ही दिन पहले एक घोसणा की थी जिसके अन्ततर्गत अब पीएम किसान योजना की छठी किस्त का लाभ उन किसानों को भी मिल सकेगा जिनके पास कृषि भूमि है, चाहे वे उस जमीन पर खेती करते हो या नहीं।
यानि अब 15 लाख से भी जयादा किसानों को मिलेगा छठी किस्त का लाभ।
किसानों को मिलेंगे 36000 रूपये सालाना – Pm किसान पेंशन योजना
किसान ऑनलाइन मोबाइल एप्प से देख सकते हैं किसान योजना नई सूची
पीएम किसान योजना का मोबाइल एप्प डाउनलोड कर योजना की नई छठी किस्त की सूची देख सकते हैं
- किसान योजना अप्प डाउनलोड करे- Click Here
- यहा से किसान योजना अप्प डाउनलोड कैसे करे जाने
- अप्प डाउनलोड कर किसान योजना अप्प में Beneficiary list पर जाए
- और अपनी डिटेल भरकर किसान लिस्ट देख सकते है
प्रधानमंत्री किसान योजना सूचि PM Kisan Yojana 2020 List
केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई है किसान योजना सम्मान निधि योजना !
इस योजना में किसानो को सालाना 6000रु तीन किस्तों में दिए जाते हैं। इसके लिए किसान भाइयों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। देश के 12 करोड़ से भी अधिक किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं। आइये जानते है की कौन कौन से किसान इस योजना का लाभ ले सकते है।
यूपी के 20 लाख प्रवासी मजदूरों को मिलेगी 15000 रूपये की नौकरी
1 – कम आय वाले सभी किसान इस योजना का लाभ ले सकते है
2 – योजना में जमीन का कोई दायरा नहीं है (कृषि भूमि कितनी होनी चाहिय)
3 – Income Tax के दायरे वाले किसान इस योजना के अंतर गत नहीं आते है
4 – सरकारी कर्मचारी इस योजना का लाभ नहीं ले सकता
5 – लॉक सभ विधान सभा नगर पालिका नगरपरिषद सदस्य इस योजना का लाभ नहीं ले सकते
6 – चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी इस योजना का लाभ ले सकते है
किसानों को इन 5 बड़ी योजनाओं से मिलेंगे 5 लाख रूपये – PM किसान बड़ी खबर
ऐसे देखें PM Kisan Yojana List
किसान इन दो तरीकों से प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट अथवा किसान योजना की सूची देख सकते हैं।
प्रधानमन्त्री किसान योजना सूची – 1
PM किसान योजना की सूची किसान भाई सबसे पहले किसान योजना पोर्टल के माध्यम से देख सकते हैं
1 – इसके लिए किसान सबसे पहले यँहा क्लिक करें – pmkisan.gov.in
2 – यँहा क्लिक करने के बाद आपके सामने किसान योजना पोर्टल ओपन हो जायेगा
जिसमें आपको एक आप्शन मिलेगा Farmer Corner
3 – आपको Farmer Corner पर क्लिक करने के बाद Beneficiary List पर क्लिक करें
4 – इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो इस तरह का होगा
Kisan Credit Card (KCC) फॉर्म कैसे भरें
यँहा किसान को सूची के लिए सबसे पहले अपना राज्य सेलेक्ट करना है
इसके बाद डिस्ट्रिकट व इसके बाद सबडिस्ट्रिकट/तहशील
फिर ब्लाक सेलेक्ट करे और फिर विलेज (ग्राम)
लास्ट में किसान को Get Report पर क्लिक करना होता है और आपके सामने किसान योजना सूची आ जाएगी।
इसके अलावा भी किसान एक अन्य तरह से भी ये लिस्ट देख सकते हैं, वो यँहा जानें
PM Kisan Yojana Suchi – 2
किसान योजना सूची किसान मोबाइल एप्प के माध्यम से भी देखी जा सकती हैं।
इसके लिए किसान सबसे पहले किसान योजना मोबाइल एप्प डाउनलोड करें
इस एप्प पर भी किसानों को beneficiary List का आप्शन मिल जायगा
जिस पर क्लिक करके किसान योजना सूची देखी जा सकती है
किसान भाइयों की सबसे पहले एप्प डाउनलोड करना है और फिर इसे ओपन करने पर कई आप्शन आएंगे जैसे की एडिट आधार कार्ड, लिस्ट स्टेटस चेक, नया आवेदन इत्यादि।
किसान योजना का लाभ कैसे लें
प्रधनामंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसान कैसे ले सकते हैं ये सवाल बहुत किसान भाइयों के मन में है।
PM किसान योजना में अभी तक कुल 9 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ दिया जा चूका है। लेकिन सरकार के अनुमान के अनुसार अभी तक 12 करोड़ से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिलना बाकि है। अगर आपकी इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो आपको पीएम किसान योजना २०२० के लिए आवेदन करना होगा, जो की आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और किसान योजना का लाभ ले सकते हैं।
PM किसान योजना हेल्पलाइन नंबर
किसान योजना हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके किसान अपनी समस्या बता सकते हैं।
बहुत से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन से लेकर, forum correction, आधार कार्ड update, status check, bank account change करने सम्बन्धी समस्याएं आ रही है। जिसके कारण सभी किसान प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। एक बहुत ही आवश्यक सुचना हम आपको देना चाहेंगे की जब भी आप किसान हेल्प लाइन पर सम्पर्क करें तो अपने आधार कार्ड and Bank OTP जैसी जरुरी जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
PM Kisan Yojana ki Chati Kist Kab Aayegi ? अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन MS स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन के सिफारिश को देखते हुए किसानों के लिए बड़ी खबर जल्द आ सकती है।
किसान सम्मान निधि योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
किसान योजना का लाभ लेने अथवा जानकारी लेने के लिए आप किसान योजना हेल्पलाइन टोलफ्री नंबर पर बिलकुल निःशुल्क कॉल कर सकते हैं।
टोलफ्री नंबर यहा देखें – PM-Kisan Helpline No। 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
- पीएम किसान योजना छठी किस्त के ₹2000 जल्द आयेंगे – PM Kisan Yojana Kist
- SSO पोर्टल से मिलेगा राजस्थान 3500₹ बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ – जानें कैसे
- किसानों को मिलेंगे 25 हजार रु तीन किस्तों में PM Kisan Ashirwad Yojana
- 15 लाख किसानों को मिलेंगे 2990 करोड़ रूपये – पीएम फसल बड़ी खबर
- अब मिलेंगे 15 हजार रूपये पीएम किसान योजना में तीन किस्तों में PM Kisan Yojana 2020
किसान भाइयों हम आशा करते हैं कि आप सभी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की छठी किस्त जल्द से जल्द मिल जाये ताकि PM Kisan Yojana 6 Kist 2000 रु से आपको लॉकडाउन में थोड़ी राहत मिल सके।
PM Kisan Beneficiary Status 2020 | Click |
इन किसानों को नहीं मिलेगा PM किसान योजना का लाभ | Click |
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर | Click |
500 रूपये दूसरी किस्त आयी है या नहीं ऐसे चैक करें | Click |
PM Kisan Rejected List 2020 | Click |
Jin k pass ac nhi h jan yojana me wo kaise kare
परधानमन्त्री से निवेदन है कि मुझे आवेदन करने के बाद वंचित