खुशखबरी! पीएम किसान योजना की छठी किस्त के 2000 रूपये आना शुरू – चेक करें आपको मिले या नही PM Kisan Breaking News

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 6th Kist के 2000 रूपये आना शुरू – पीएम किसान योजना छठी किस्त के 2000 रूपये ऐसे चेक करें आपको मिले या नही, PM Kisan Breaking News

PM Kisan Yojana 6th Kist 2000 Rupye
PM Kisan Yojana 6th Kist 2000 Rupye

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना

पीएम किसान योजना की छठी किस्त के 2000 रूपये आना शुरू – ऐसे चेक करें आपको मिले या नही – PM Kisan Breaking News

पीएम किसान योजना की छठी किस्त: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानो को उनकी छटी क़िस्त या दूसरे चरण की दूसरी क़िस्त बहुत जल्द ही मिलने वाली है इससे पहले किसानो को पांचवी क़िस्त या दूसरे चरण की पहली क़िस्त 2000 रूपये उनको समय से पहले ही उनके बैंक अकाउंट में भेज दी गयी है ताकि लॉकडाउन में किसानो को कुछ आर्थिक मदद की जा सके जिससे किसान लॉकडाउन में अपनी जरूरत की वस्तु की खरीदारी कर सके |क्योकि लॉकडाउन होने के कारण किसानो आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा  है इसलिए किसानो को PM KIsan Samman Nidhi Yojana 2000 रूपये की छटी क़िस्त या दूसरे चरण की दूसरी क़िस्त 1 अगस्‍त 2020 को समय से पहले ही उनके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी |

इन किसानों को नहीं मिलेगी PM Kisan Yojana छठी किस्त के 2000 रूपये

  • इस योजना का लाभ उन किसी भी किसान को नहीं दिया जाएग जो पूर्व में या वर्तमान में देश के किसी सवैधानिक पद पर है जैसे :- एम.एल.ए,सरपंच ,चेयरमैन ,प्रधान ,राजयसभा संसद ,लोकसभा संसद |
  • इस योजना का लाभ उन किसानो को भी नहीं दिया जायेगा जो केंद्र सरकार या राज्य सरकार के अंतर्गत सरकारी नौकरी कर रहे है या पहले कभी कर चुके है लेकिन अब खेती करते है |
  • इस योजना का लाभ सिर्फ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी( मल्‍टीटॉस्‍क) के किसानो को दिया जायेगा जो खेती करते है |
  • अगर कोई किसान किसी सरकारी पोस्ट से रिटायर्ड है और उसकी पेंशन 10 हज़ार रूपये से अधिक आती है तो उस किसान को भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा व डॉक्टर ,वकील ,सी.ए को भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा |
  • जो किसान इनकम टैक्‍स रिटर्न जमा करवाते है ऐसे किसानो को भी इस योजना से बाहर किया गया है |

PM Kisan Samman Nidhi Yojana

PM Kisan Samman Nidhi Yojana को मोदी सरकार के द्वारा किसानो को कुछ आर्थिक मदद करने के लिए 2019 में शुरू की गयी थी इस योजना के अंतर्गत देश के किसानो को हर साल 6000 रूपये दिए जाते है जो किसानो को 2000-2000 रूपये की तीन किस्तों के रूप में दिए जाते है जो हर चार महीने के बाद किसानो के बैंक अकाउंट में एक एक करके सभी क़िस्त भेज दी जाती है | PM Kisan Yojana 2020 का लाभ देश के सभी 14.5 करोड़ किसानो को दिया जायेगा जिसमे से अभी तक 10 करोड़ के करीब किसानो ने अपना पंजीकरण करवाया है इस योजना का लाभ देश के सभी किसानो को पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है इसके लिए पंचायत स्तर पर भी कैंप लगाकर किसानो को पंजीकरण करवाया जा रहा है |

अब तक मिली किसानों को किस्त

  1. किसान योजना पहली किस्त – फरवरी 2019 में जारी की गई थी
  2. किसान योजना दूसरी किस्त – 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी
  3. किसान योजना तीसरी किस्त – अगस्त में जारी की गई थी
  4. किसान योजना चौथी किस्त – जनवरी 2020 में जारी की गई
  5. किसान योजना 5वीं किस्त – 1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई
  6. किसान योजना छठी किस्त – पैसा आना शुरू हो चुका है

कुल छटी किस्त या 2020 की दूसरी किस्त ऐसे चेक करें

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अभी तक जितनी भी क़िस्त आ चुकी है या छटी क़िस्त आये तो उसको चैक करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा |
  • इस पोर्टल पर आने के बाद आपको “farmer Corner” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लीक करना है फिर उसमे आपको ” Beneficiary Status ” पर क्लीक करना है |
  • फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे आप से तीन ऑप्शन पूछे जायेंगे आप आधार कार्ड नम्‍बर, मोबाइल नम्‍बर या फिर बैंक अकाउंट नम्‍बर भरना है उसके बाद get Data के ऑप्शन पर क्लीक करना है
  • उसके बाद आपके सामने क़िस्त से सबंधित जानकारी दे दी जाएगी इसमें आप सभी जानकारी देख सकते है जैसे अभी तक आपको कितनी क़िस्त मिली है और कितनी क़िस्त नहीं मिली है अगर आपको क़िस्त नहीं मिल रही है तो क्यों नहीं मिल रही है |

कौन-कौन से किसानों को मिलेगा लाभ 6th किस्त का

  • PM KIsan Yojana का लाभ उन्ही किसानो को दिया जा रहा है जिनका नाम 2011 में हुई जनगणना में है इसलिए केंद्र सरकार के द्वारा वो लिस्ट भी जारी की गयी है की किन किन किसानो को इस योजना का लाभ दिया जायेगा |
  • इसलिए उस लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है यहाँ पर आने के बाद आपको “Farmer Corner ” का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आपको “Beneficiary List ” के ऑप्शन पर क्लीक करना है |
  • फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा उसमे आपको पूछी गयी जानकारी सही सही भरनी होगी जैसे :-State ,District ,Sub-District ,Block ,Village |
  • फिर आपको get report पर क्लीक करना है उसके बाद आपके सामने आपके गांव की लिस्ट ओपन हो जायेगा इस लिस्ट में उन्ही किसानो के नाम दिए गए है जिनको इस योजना का लाभ दिया जायेगा |

किसी भी जानकारी के लिए है किसान पोर्टल

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल पर मौजूद सभी ऑप्शन क्या क्या काम आते है जाने पूरी जानकारी
इस योजना से सबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले इस योजना के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना है और “Farmer Corner “के ऑप्शन पर क्लीक करना है इसमें बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें से आप किसी भी ऑप्शन पर क्लीक करके किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है वो प्राप्त कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको इन ऑप्शनस के बारे में जानकारी होनी चाहिए |

  • 1.New Farmer Registration:- इस ऑप्शन के जरिये कोई किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए नया आवेदन कर सकता है |
  • 2.Updation of Self Registeration  :- यहाँ पर आप अपने आवेदन फॉर्म को एडिट कर सकते है क्योकि हम आवेदन करते वक़्त कई बार मिस्टेक कर देते है जिसके कारण इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता है |
  • 3. Edit Aadhar Failure Record :- इस पर क्लीक करके आप आधार कार्ड से सबंधित कोई एडिट करना चाहते है वो कर सकते है |
  • 4. Beneficiary Status – यहाँ पर क्लीक करके आप अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति चैक कर सकते है की आपका आवेदन फॉर्म अप्रूवल हुआ है या नहीं है अगर अप्रूवल नहीं हुआ है तो क्यों नहीं हुआ है उसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है |
  • 5.Beneficiary List :- इस पर क्लीक करके आप ये पता कर सकते है की आपको इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं मिलेगा क्योंकी ये लिस्ट देश के 14.5 करोड़ किसानो की है जिनको इस योजना का लाभ देना है अगर आपका इस लिस्ट में नाम नहीं है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा |
  • 6.Status of Self Registered/CSC Farmer : इस ऑप्शन का उपयोग करके आवेदन फॉर्म की स्थिति चैक कर सकते है लेकिन आप तभी स्थिति चैक कर सकते है जब आपने स्वयं ही पहले वाले ऑप्शन का उपयोग करके प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया हो  |

Download PMKISAN App

गूगल प्ले स्टोर पर क्लीक करके आप इस योजना से सबंधित मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है |

PM Kisan Yojana हेल्पलाइन नंबर :-

इस योजना से सबंधित आपको किसी भी प्रकार की कोई मदद चाहिए तो आप इस टोल फ्री मोबाइल 0120-6025109 PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526  नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है |

PM Kisan Beneficiary Status 2020Click
इन किसानों को नहीं मिलेगा PM किसान योजना का लाभClick
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबरClick
500 रूपये दूसरी किस्त आयी है या नहीं ऐसे चैक करेंClick
PM Kisan Rejected List 2020Click

PM Kisan Yojana Official Website

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top