गोबर धन योजना 2021ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन स्टेटस| Gobar Dhan Scheme In Hindi

GOBAR- Dhan Yojana Online | गोबर-धन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | गोबर-धन योजना एप्लीकेशन स्टेटस | GOBAR- Dhan Yojana In Hindi

गोबर धन योजना 2021 – मित्रों 19वीं पशुधन जनगणना २०१२ के अनुसार हमारे देश में मवेशियों की जनसँख्या करीब ३० करोड़ है जिससे लगभग प्रतिदिन ३० लाख टन गोबर की प्राप्ति होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसका सुनुयोजित उपयोग नहीं होता है जिससे यह स्वच्छ भारत मिशन में भी एक बाधा की तरह देखा जाता है। अगर हम पशुधन का उपयोग सही ढंग से करे तो यह हमारी अतरिक्त आय का अच्छा स्रोत भी है तथा कृषि के लिए जैविक खाद तथा बायो गैस भी एक बेहतर विकल्प है। यूरोपीय देशों और चीन द्वारा ऊर्जा उत्पादन के लिये पशुओं के गोबर और अन्य जैविक अपशिष्ट का उपयोग किया जाता है। लेकिन भारत ऐसे अपशिष्ट पदार्थो से आर्थिक लाभ लेने में लगभग असफल रहा है। तो क्यों न हम भी बेकार समझे जाने वाले गोबर से लाभ प्राप्त करें और देश की अर्थव्यवस्था में योगदन करें। तो आईये जानतें हैं हम ऐसी ही एक योजना गोबर धन योजना (Galvanizing Organic Bio-Agro Resources Dhan – GOBAR DHAN SCHEME) के बारे में…

Gobar Dhan Yojana
गोबर धन योजना 2021ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन स्टेटस

गोबर धन योजना 2021

गोबर धन योजना 2021 को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के हिस्से के रूप में कार्यान्वित किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में स्वच्छ गाँव बनाने के लिए दो मुख्य अंग हैं – खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) गाँव बनाना तथा  ग्रामीण क्षेत्रों  में ठोस और तरल कचरे का प्रबंधन करना।GOBAR- Dhan Yojana 2021 (गैल्वनाइज़िंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज़-धन) की शुरुआत 01 मई 2018 को करनाल हरियाणा के राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान से केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सुश्री उमा भारती और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा की गई थी। इस योजना के तहत हरियाणा करनाल के ग्राम कुंजपुरा में पहला संयत्र लगाया गया है। इस संयंत्र की स्थापना से गोबर और खेतों के ठोस अपशिष्ट पदार्थों को कम्पोस्ट, बायो-गैस और बायो-सीएनजी में परिवर्तित किया जाएगा। 

गोबर-धन योजना /Gobar Dhan Yojana का पूरा नाम गैलवनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्स धन योजना है। 

योजना का नामगोबर धन योजना
किस ने लांच कीभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यगौ धन का उपयोग करना
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2021

GOBAR- Dhan Yojana 2021 का उद्देश्य

GOBAR- Dhan Yojana 2021 का उद्देश्य ग्रामीण ईलाको में स्वच्छता को सकारात्मक रूप से बढ़ावा देना तथा मवेशियों से प्राप्त पशुधन, जैविक कचरे से धन और ऊर्जा उत्पन्न करना है। साथ ही नए ग्रामीण आजीविका के अवसरों का सृजन करना किसानों और अन्य ग्रामीण पशुपालकों के आयों में बढ़ोत्तरी करना है। इस योजना में ग्राम पंचायत की एक महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसके तहत पशुधन से जैव-गैस संयंत्र व्यक्तिगत या सामुदायिक स्तर पर स्थापित किए जा सकते हैं। गौशालाओं जैसे स्वयं सहायता समूहों और गैर-सरकारी संगठनों के स्तर पर भी, इसकी स्थापना की जा सकेगी।प्लांट की स्थापना के लिए विशेषज्ञों की सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। गोबर-धन योजना 2021 के तहत केंद्र सरकार 60 प्रतिशत तथा राज्य सरकार 40 प्रतिशत धनराशि, प्रदान करेगी जो की गांवों में कुल घरों की संख्या पर निर्भर करेगी।

2018-19 में गोबर धन योजना को प्रारंभिक आधार पर 350 तथा बाद में 700 जिलों में लागू किया गया है।

गोबर धन योजना करे लाभ :

  • भारत विश्व के सबसे बड़ी पशु जनसँख्या वाला देश होने के कारण गोबर की बड़ी मात्रा को उर्जा, जैविक खाद तथा गोबर धन में बदलकर इसका लाभ उठाने की क्षमता रखता है। 
  • किसान के लिए गोबर बिक्री आय का एक अतरिक्त महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में उभरेगा तथा अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के एक अध्ययन २०१४ के अनुसार  गोबर का बड़े पैमाने पर उत्पादकता तथा उपयोग राष्ट्रीय स्तर पर १५ लाख नए रोजगारों का सृजन कर सकता है। 
  • इससे किसानों खासकर युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे !
  • गोबर धन योजना से मवेशियों का गोबर तथा ऐसे ही अन्य अपशिष्ट पदार्थों से खाद, बायो गैस और बड़े पैमाने पर बायो CNG इकाई बनाने की अपार संभावना है। 
  • स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण इस योजना का मार्गदर्शन करने में सक्षम है।

गोबर धन योजना स्थिति

गोबर धन योजना को सुचारू रूप से व्यवस्थित संचालन करने के लिए एक ऑनलाइन व्यपार मंच (Trading Platform) की शुरुआत की जाएगी जो किसानों को खरीदारों से जोड़ेगा ताकि किसानों को गोबर और कृषि अपशिष्ट (Agriculture Waste) का सही कीमत मिल सके।

Application/DPR Received341
Application/DPR Awaiting Approval198
Number of villages where application/DPR Received320
Application/DPR Approved118
Application/DPR Approved by block170
Application/DPR Rejected14
Number of STAC Formed23
Total Number of Technical Agency Empanelled130

गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज (GOBAR- Dhan) धन योजना के दस्तावेज़ (पात्रता)

  • आवेदक देश के ग्रामीण क्षेत्रो का होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत केवल किसानो को ही पात्र माना जायेगा।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

गोबर-धन योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

बायो-गैस, जैव-ईंधन का सबसे सामान्य रूप है, ऊर्जा का एक स्वच्छ रूप है और इसे गोबर, मुर्गी पालन, फसल अवशेष, रसोई अपशिष्ट, आदि से प्राप्त किया जा सकता है। विशेष रूप से गोबर-धन से ग्रामीण सामान्य लोगों और महिलाओं को लाभ तथा इस स्वच्छ ईंधन से स्वास्थ्य और गांवों में सफाई में भी सुधार होगा।यह पहल जैव अपशिष्ट कचरे की वसूली और संसाधनों में कचरे के रूपांतरण का कार्य करेगी यह किसानों और उनके परिवारों को संसाधन और लाभ प्रदान करेगा और स्वच्छ गाँव बनाने के लक्ष्य को भी पूरा करने में सहायत करेगा जो स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का उद्देश्य है। गोबर-धन योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक ग्रामीण क्षेत्र के लोग दो तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जंहा पर आपके सामने अगला पेज खुल जायेग।
GOBAR Dhan Yojana Application Form
  • इस पेज पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म में भरने के लिकए पूछी गयी पूरी जानकारी सही-सही जैसे कि पर्सनल डिटेल्स, एड्रेस डिटेल्स, रजिस्ट्रेशन डिटेल्स आदि भरनी है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद एक बार फिर से चेक कर लें और फिर दिखाए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करें और इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन गोबर धन योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक हो जायेगा।
  • रजिस्ट्रेशन होने के साथ ही आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेंगे जिनको आप कंही पर लिखकर या मोबाइल में फोटो क्लिक करके सुरक्षित रखें ताकि भविष्य में आपको इस योजना में आपके रजिस्ट्रेशन का स्टेटस जानने में परेशानी ना आये।

गोबर-धन योजना 2021 में लॉगिन करेने की प्रक्रिया

  • Gobar Dhan Yojana Login के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जंहा होम पेज पर लॉगिन का लिंक मिलेगा।
Gobar Dhan Yojana Login
  • लॉगिन लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो अगला पेज खुलेगा, उसमें आपको लॉगिन फॉर्म दीखेग।
  • इस लॉगिन फॉर्म में आपको अपना यूजर नाम और पासवर्ड भरना है (जो कि आपको रजिस्ट्रेशन करते समय मिला था) और फिर कैप्चा कोड डालकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करके आपको अकाउंट लॉगिन हो जायेगा।

गोबर धन स्कीम का यूजर मैनुअल कैसे डाउनलोड करें?

  • इस योजना का यूजर मैनुअल डाउनलोड करने के लिए भी आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और फिर होम पेज पर ही यूजर मैन्युअल के टैब पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने यूजर मैनुअल दिखेगा जिसे आप डाउनलोड अथवा प्रिंट भी कर सकते हैं।

Leave a Comment