राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ

Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Apply | राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना ऑनलाइन आवेदन | मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म | Rajiv Gandhi Krishak Sathi Yojana 2022

राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना, राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई गयी योजना है| 30 अगस्त 1994 को इस योजना की शुरुवात की गई थी। इस योजना के द्वारा किसानो को 5 हज़ार रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। वैसे तो यह योजना तो 1994 से चल रही है लेकिन किसानो को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही होने कारण वो इस योजना का लाभ नही ले पाते है। 22 दिसम्बर 2004 में Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2022 का नाम बदलकर “किसान जीवन कल्याण” कर दिया गया था। उसके बाद फिर 9 दिसम्बर 2009 नाम बदलकर “राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना” कर दिया गया था।

Krishak Sathi Sahayata Yojana
Krishak Sathi Sahayata Yojana

See – जन आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2022

क्या प्रदेश के सभी किसान को इस योजना का लाभ मिलेगा ?:-(Will all farmers of the state get benefit of this scheme)

राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना का लाभ प्रदेश के सभी किसानो व खेत में काम करने वाले मजदूर को दिया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत किसान अगर में खेत में कार्य करते वक़्त या मंडी में फसल बेचने के लिए जाते वक़्त, या फसल बेचकर आते वक़्त रास्ते में या मंडी प्रांगण में किसान के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना ग्रसित हो जाती है जैसे – हाथ, पैर टूट जाना, सर में चोट आना, हाथ पैर कट जाना, खेत में काम करते वक्त किसी जहरीले जानवर मधुमक्खी, बिच्छू, पालतू या आवारा जानवर ने काट लिया हो, खेत में सिंचाई करते वक्त बिजली का करंट लगना, मेड़बंदी करते समय चोट आना, कृषि यंत्र उपयोग करते वक्त चोट लगना, ऊंट गाड़ा, भैंसा गाड़ी या बैल गाड़ी उल्ट जाना, किसान की मृत्यु हो जाना अथार्त अंग-भंग हो जाना। मतलब किसान के शरीर को किसी भी प्रकार की चोट लगती है तो किसान या किसान के परिवार को सरकार की तरफ से इस योजना के द्वारा मुआवजा दिया जाता है जो 5 हज़ार रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक की सहायता राशि के रूप में दी जाती है।

योजना का नामराजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना
किस ने लांच कीराजस्थान सरकार
लाभार्थीराजस्थान के किसान
उद्देश्यदुर्घटना की स्थिति में आर्थिक सहायता प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी
साल2022
आर्थिक सहायता₹5000 से लेकर ₹200000 तक
बजट2000 करोड़ रुपए

See More – राजस्थान तारबंदी योजना

राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना का लाभ किस प्रकार मिलेगा :- (How will benefit of Rajiv Gandhi Krishak Saathi Sahayata Yojana)

परिस्थितिआर्थिक सहायता
मृत्यु₹200000
2 अंगों में विकलांगता (या तो 2 हाथ या 2 पैर या 2 आंख या 1 हाथ और 1 पैर)₹50000
रीड की हड्डी का टूटना, सिर की चोट के कारण कोमा में जाना₹50000
पुरुष या महिला के सिर के पूरे हिस्से के बालों की डी स्कैल्पइंग₹40000
पुरुष या महिला के सर के कुछ हिस्से के बालों की डी स्कैल्पइंग₹25000
1 अंग में विकलांगता ( या हाथ या पैर या आंख या टखना)₹25000
यदि 4 उंगलियां कट जाती हैं₹20000
यदि 3 उंगलियां कट जाती हैं₹15000
यदि 2 उंगलियां कट जाती है₹10000
यदि 1 उंगली कट जाती है₹5000
दुर्घटना के कारण फ्रैक्चर5000

More – राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2022 का लाभ प्राप्त करने के लिए जरूरी दस्तावेज

1. अगर किसी भी प्रकार की किसान के साथ कोई दुर्घटना घटित होती है तो वो साबित करने के लिए किसान को राजकीय चिकित्सक का प्रमाण पत्र की आवश्कता होगी।
2.पंचनामे पर संबधित चिकित्सक अधिकारी जिसने ये प्रमाण पत्र जारी किया और दो सरकारी अधिकारी इन सब लोग के हस्ताक्षर की आवश्यकता होगी।
3. किसान की मृत्यु होने पर खेत में या बाहर मतलब कृषि से संबधित कोई भी काम करते वक़्त मृत्यु हो जाती है तो उसके लिए पुलिस एफ.आई.आर और पोस्ट मार्टम रिपोर्ट की आवश्यकता होगी।

More – राजस्थान अपना खाता नकल जमाबंदी खसरा ऑनलाइन देखें

राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2022 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

इस योजना का लाभ पाने के लिए दुर्घटना ग्रस्त किसान, खेतिहर मजदुर या किसान की मृत्यु होने पर उसका वैध उत्तराधिकारी को दुर्घटना घटित होने के 6 महीने के अंदर ऊपर बताये गए सारे डॉक्यूमेंट को आपके नजदीकी मंडी समिति में जमा कराने होंगे। इसके आगे की करवाई समिति के द्वारा की जाती है वो आपके दी गई जानकारी की जाँच करवाते है अगर आपकी बताई गई जानकारी सही पाई जाती है तो सहायता राशि को किसान या किसान के उत्तराधिकारी को दे दी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top