किसान राजस्थान तारबंदी योजना के माध्यम से अपने खेत की निशुल्क तारबंदी करवाएं और अपने खेत को आवारा पशुओं से बचाएँ।
राजस्थान तारबंदी योजना|राजस्थान तारबंदी स्कीम|राजस्थान तारबंदी फार्म |राजस्थान तारबंदी एप्लीकेशन फॉर्म |राजस्थान तारबंदी ऑनलाइन आवेदन|Rajasthan Tarbandi Yojana 2021 in Hindi
दोस्तों हमारी वेबसाइट के माध्यम से आपको हर सरकारी योजना की जानकारी सबसे पहले सबसे पहले देने की हमारा प्रयास रहता है, ताकि आप देश में चल रही सभी सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें। तो दोस्तों आज हम आपके लिए राजस्थान की एक और सरकारी योजना लेकर आए हैं जिसका नाम है राजस्थान तारबंदी योजना 2021.
इस योजना का लाभ सिर्फ राजस्थान के किसानो को मिलेगा इस योजना के द्वारा राजस्थान के किसानो को 40,000 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।
Tarbandi Yojana Rajasthan 2021 – राजस्थान तारबंदी योजना है क्या?
Tarbandi Yojana Rajasthan 2021 किसानो के लिए सुरु गयी योजना है जिसके द्वारा राजस्थान में रहने वाले किसानों को अपने खेत में बाड़ लगाने या तारबंदी लगाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। राजस्थान तारबंदी योजना के अंतर्गत आने वाला खर्च का 50% राजस्थान सरकार देगी क्योंकी ये तो आप सब जानते ही होंगे की अब छोटे किसानो के लिए खेती करना कितना मुश्किल हो गया है। साथ ही खेती करने में भी खर्च बहुत ज्यादा आता है ऊपर से कई बार मौसम की मार की वजह से फसल का नुकसान हो जाता है।
Check More – राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना|ऑनलाइन आवेदन|एप्लीकेशन फॉर्म 2021 | Registration, Status
इसलिए किसानों को बहुत ही नुकसान का सामना करना पड़ता है साथ ही आवारा पशु खेत में घुसकर फसलों को नुकसान पंहुचाते है। इसलिए आवारा पशुओ से खेत में फसल को सुरक्षित रखने के लिए इस योजना को चलाया गया है। क्योंकि खेत की बाड़ या तारबंदी करने में खर्च बहुत ज्यादा आता है जो किसान वहन करने में असमर्थ होता है जिसको ध्यान में रखकर इस योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के द्वारा किसान अपने खेत में बाड़ लगा कर फसल को सुरक्षित कर सकता है जिसका जितना खर्च आएगा उसको 50 % राशि 40000 रूपये तक की मद्द्त दी जाएगी राजस्थान सरकार की तरफ से।
कामधेनु डेयरी योजना 2021 – राजस्थान के पशुपालकों मिलेगा लोन
तारबंदी योजना राजस्थान 2021 का उद्देश्य क्या है ?
- इस योजना में राजस्थान के किसानो के लिए 8 करोड़ 49 लाख रूपये की मद्द्त देने की घोषणा की और इस योजना के द्वारा 8 लाख 49 हज़ार मीटर क्षेत्र पर तारबंदी लगाने के लक्ष्य रखा है।
- किसानो को अपने खेत में आवारा पशुओ की सबसे बड़ी समस्या रहती है जिसको देखते हुए हर राज्य की सरकार की द्वारा किसानो की मद्द्त के लिए अलग अलग योजना चल रही है इस को देखते हुए राजस्थान सरकार ने भी इस योजना की घोषणा की है इस योजना को बाड़ा योजना भी कह सकते है।
- इस योजना के द्वारा आवारा पशुओ से फसल को बचाने के लिए खेत के चारो ओर तारबंदी या बाड़ लगाई जाती है इसमें जो खर्च आएगा उसका 50 % राजस्थान सरकार की तरफ से किसानो को सब्सिडी दी जाएगी।
See More – Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana 2021 के फायदे
राजस्थान तारबंदी योजना के लाभ?
- खेतो में फसल अच्छी होगी और ही साथ में खेती के करने के लिए किसान भी उत्सुक रहेंगे।
- अब छोटा किसान भी अपने खेत में तारबंदी करवाकर आसानी से खेती कर सकता है जिसके बाद को कोई भी आवारा पशु किसान के खेत में नहीं घुसेगा और पैदावार भी अच्छी होगी।
- किसान खेत में तारबंदी करेगा जो खर्च आएगा उसका 50 %राज्य सरकार देगा जिससे तारो को खर्च उठाने में किसान को मद्द्त मिलेगी।
राजस्थान तारबंदी योजना के लिए पात्रता
50 प्रतिशत की सब्सिडी पर खेत की तारबंदी करवाने के लिए करें आवेदन – Rajasthan Tarbandi Yojana 2021
- आपका बैंक खाता होना जरूरी है क्युकी जो 50 % राशि जो मिलेगी वो आपके बैंक अकाउंट में ही आएगी।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान का मूल निवासी होनी जरूरी है।
- जिस भूमि पर किसान खेती करता है वो 0।5% हैक्टयर होनी चाइये।
- इस योजना का लाभ पाने के लिए सबसे पहले आपको 50 % राशि लगानी होगी उसके बाद आपके बैंक खाता में पैसे भेजा जायेगा।
तारबंदी योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
अनुदान पर तारबंदी Fencing हेतु आवेदन 2019-20 – Rajasthan Fencing Scheme 2021
- किसान का आधार कार्ड होना आवश्यक है।
- राशन कार्ड होना आवश्यक है।
- खेत की जमा बन्दी।
- एक हलफनामा।
- इन सब डॉक्यूमेंट की आपको एक एक छायाप्रति लगानी होगी।
राजस्थान तारबंदी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- अगर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको इ-फॉर्म दिखेगा उसमे मांगी गयी जानकारी डालनी होगी
- उसके बाद आपके डॉक्यूमेंट उसमे स्कैन करके लगाने होंगे उसके बाद सबमिट कर देना।
- और इसके बाद आपका आवेदन करने के बाद आपको जमा प्राप्ति रसीद ऑनलाइन ही निकालनी होगी।
- इसके अलावा आप इ-मित्र के द्वारा भी आप अप्लाई कर सकते है ।
ऑफलाइन आवेदन
अगर आप ऑनलाइन आवेदन नही करना चाहते है तो आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है उसके लिए आप को आपके नजदीकी सुविधा केंद्र पर जाना होगा ।
वहा पर आपको राजस्थान तारबंदी योजना का फॉर्म लेकर उसमे पूछी जानकारी भरकर जरूरी दस्तावेज़ की फोटो कॉपी लगाकर आपको जमा करना होगा ।
जमा करने के बाद आपके फ़ोन पर sms आ जायेगा की आपका फॉर्म जमा हो गया है और उसी नम्बर पर राजस्थान तारबंदी कार्यालय की तरफ से कॉल आयेगा योजना के जाँच पात्रता के लिए इस लिए फॉर्म में अपना मोबाइल नम्बर सही भरे।
उसके बाद आपके द्वारा जानकारी सही पाई जाती है तो आपके पैसे आपके बैंक खता में आ जायेगे ।