[SSO ID] एसएसओ आईडी कैसे बनाएं 2022 मोबाइल से SSO ID Rajasthan Single Sign On रजिस्ट्रेशन कैसे करें SSO registration, Forgot SSO ID password, एसएसओ आईडी कैसे बनती है, राजस्थान एसएसओ आईडी लॉगइन, Sarkari Yojnaye In Hindi, राजस्थान सरकारी योजनाएं, एसएसओ आईडी लॉगिन कैसे करें
अब राजस्थान राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए किये गए आवदेन का स्टेटस आप SSO पोर्टल से चेक कर सकते हैं।
SSO ID का पूरा नाम है Single Sign On ID है जिसका मतलब एक ही प्लेटफार्म पर सभी कुछ उपलब्ध होना है।
Contents
राजस्थान SSO ID पोर्टल 2022
राजस्थान सरकार ने सभी काम अब ऑनलाइन कर दिया है क्योंकी धीरे धीरे जैसे वक़्त बदल रहा है वैसे वैसे नयी नयी टेक्नोलॉजी विकसित की जा रही है। इसी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने अपना और जनता का समय बचाने और जनता को राजस्थान की सभी सरकारी योजनाये व सरकारी भर्तियों के बारे में जानकारी देना तथा उन भर्तियों में आवेदन करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है।
ई मित्र (राजस्थान) खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें
इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान का कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है इस ऑनलाइन पोर्टल का नाम Rajasthan single sign On है जिसे आप साधारण भाषा में SSO ID बोल सकते है।
इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान का कोई भी व्यक्ति सरकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकता है। क्योंकी राजस्थान की सरकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन इस पोर्टल के बिना आप नहीं कर सकते है। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना/ बेरोजगार भत्ता योजना 2020 का लाभ भी इसी सो पोर्टल के माध्यम से लिया जा सकता है।
राजस्थान सरकार ने हर प्रकारी की सरकारी योजनायें, सरकारी फार्म, खादय सुरक्षा, श्रमिक कार्ड, भामाशाह कार्ड, बेरोजगारी भत्ता आदि सभी सेवाओं को एसएसओ आईडी से जोड़ दिया है। SSO ID पोर्टल से हमें मल्टीपल सर्विसेस उपलब्ध होती है और इसके लिए राजस्थान सरकार को ‘स्मार्ट गर्वनेन्स अवार्ड’ द्वारा 2020 में सम्मानित भी किया जा चूका है।
Rajasthan SSO ID बनाकर आप घर बैठे ई मित्र सर्विस सेण्टर द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सेवायें एवं काम आप खुद कहि बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।
SSO ID से होने वाले फायदे
- SSO ID का सबसे बडा फायदा तो यह है कि आप फ्री में ई मित्र/E-मित्र से होने वाले सरे काम घर बैठे ही कर सकते हैं।
- इस पोर्टल के द्वारा राजस्थान की सभी सरकार योजनाए व सभी सरकारी भर्तियों के बारे में सही जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- इस पोर्टल के द्वारा सभी सरकारी भर्तियों के आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते है।
- इस पोर्टल के द्वारा कई प्रकार की ई-सर्विसेज का लाभ उठा सकते है।
- SSO ID से आप मजदूर कार्ड यानि श्रमिक कार्ड बना सकते हो।
- इस पोर्टल के द्वारा बिजली बिल व पानी बिल का भुगतान कर सकते है।
- SSO ID से आप छात्रवति के फार्म ऑनलाइन भर सकते हो।
- इस पोर्टल के द्वारा सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
- Rajsthan SSO पोर्टल से जुड़ने के लिए एक SSO id बनवाना होता है SSO बनाकर राजस्थान का कोई भी व्यक्ति इससे जुड़ जाता है।
- SSO ID से पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र भी बना सकते हो।
- SSO अकाउंट बन जाने के बाद आप इस अकाउंट को डिजिटल पहचान पत्र के रूप में उपयोग कर सकते है।
Rajasthan Single Sign-On (SSO) पोर्टल का उद्देश्य
इस पोर्टल को राजस्थान सरकार के द्वारा इस लिए लॉच किया गया ताकि राजस्थान के सभी जनता को एक प्लेटफार्म पर सभी सरकारी योजनाओ और सभी सरकारी भर्तियों के बारे में सही जानकारी मिल सके जिससे किसी के मन में कोई संदेह की स्थिति पैदा नहीं हो।
क्योंकी आज के समय में कोई भर्ती या कोई नयी योजना शुरू की जाती है तो लोग उसके बारे में जानकारी लेने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते है। लेकिन इंटरनेट पर बहुत सी जानकारी भर्म फ़ैलाने वाली या कोई गलत जानकारी भी दी जाती है जिससे राजस्थान के लोगो को सही जानकारी नहीं मिल पाती है। जिसके कारण राजस्थान की जनता शुरू की गयी योजना या भर्ती में आवेदन नहीं कर पाती है।
इसलिए राजस्थान सरकार के द्वारा एक ऑनलाइन SSO पोर्टल को शुरू किया गया है।
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
SSO ID बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- SSO ID बनाने के लिए आप अपने भामाशाह आईडी के द्वारा पंजीकरण करा सकते है।
- आप अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) के द्वारा भी पंजीकरण करा सकते है।
- Gmail अकाउंट से भी आप पंजीकरण करा सकते है।
- इसके अलावा फेसबुक अकाउंट से भी आप अपना पंजीकरण करा सकते है।
SSO पोर्टल से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ
SSO पोर्टल से मिलेगा राजस्थान 3500₹ बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ – जानें कैसे!
बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आपको SSO ईद की जरुरत पड़ती है। आपको अपनी SSO ID के साथ लॉग इन कर लेना है। यदि आपने अभी तक एसएसओ आईडी नही बनाई है। तो रजिस्ट्रेशन पर जाकर नया रजिस्ट्रेशन करना है।
- मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का लाभ 21 से 35 साल तक के युवाओं का मिलता है।
- सामान्य श्रेणी के युवाओं को तभी लाभ मिलेगा जब उनकी उम्र 21 से 30 साल के बीच हो।
- पुरुष लाभार्थियों को 3000 और महिला लाभार्थियों को 3500 रुपये हर महीने मिलते हैं।
- इसके अलावा निशक्त और ट्रांजेडर वर्ग को भी 3500 रुपये से लाभान्वित किया जाता है।
- कोई भी युवा सिर्फ दो साल तक इस योजना का लाभ ले सकता है।
- इस बीच अगर उसे रोजगार प्राप्त हो जाए, तो इसका फायदा मिलना बंद हो जाता है।
- राजस्थान सरकार हर साल अधिकतम 1 लाख लोगों को इससे लाभान्वित करेगी।
- अगर आवेदक 1 लाख से अधिक हैं, तो अधिकतम आयु वर्ग के लाभार्थियों को चयन होगा।
जन धन खाता खुलवाएं सिर्फ 5 मिनट में Jan Dhan Bank Account Application Form
Rajasthan SSO ID ऑनलाइन कैसे बनायें
राजस्थान एसएसओ आईडी बनाना बहुत ही आसान है और आप कुछ ही स्टेप्स में सो ID बना पाएंगे। यह आई डी आप किसी भी एंड्राइड स्मार्टफोन अथवा कम्प्यूटर से बना सकते हैं। इसको बनाना के लिए आपको आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड या ई आई डी की आवश्यक्ता पड़ती है। क्योंकि एसएसओ आई डी में इनमें से किसी एक को रजिस्टर्ड करना पड़ता है और हमारी राय में आधार कार्ड से एसएसओ आई डी बनाना सबसे सरल है।
- SSO ID बनाने के लिए आवेदनकर्ता को सबसे पहले Rajasthan single sign On की ऑफिसियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाना होगा। साइट ओपन होने के बाद आपको सबसे पहले Registration पर क्लिक करना होगा।
[SSO ID] एसएसओ आईडी कैसे बनाएं
- उसके बाद आपके सामने तीन टैब ओपन होंगे (1) सिटीजन (2) उद्योग (3) सरकारी कर्मचारी। उसके बाद तीनो में से किसी एक पर क्लीक करना होगा अगर आप (1) सिटीजन पर क्लीक करते है तो आप जनआधार, भामाशाह, फेसबुक, गूगल इनमे से कोई एक अकाउंट लगा कर आप इस में रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
- इसके अलावा आप (2) “उद्योग” पर क्लीक करते है तो आपको अपने उद्योग यूएएन या बीआरएन नंबर लगाना पड़ेगा। अगर आप (3) “सरकारी कर्मचारी” पर क्लीक करते है तो आपको एसआईपीएफ नंबर और पासवर्ड दर्ज करने होंगे।
- आधार कार्ड पर क्लिक करने के बाद आपसे आधार नम्बर पूछा जायेगा जो आपको दिए गए सर्च बॉक्स में लगाना है। इसके बाद आपके पास ओटीपी अथवा आधार बायोमेट्रिक का ऑप्शन आएगा जिसमे आपको जो अच्छा लगे क्लिक करना है। ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा, जो की आपको यँहा एंटर करना है।
- ओटीपी लगाने के बाद आप नया पासवर्ड बना लें, जो की आपको सरलता से याद रहे। इसके बाद आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर Submit पर क्लिक करें। इसके बाद एक पेज खुलेगा जंहा आपको अपडेट बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा इसके अलावा आपको रजिस्ट्रेशन करने में किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप एसएसओ हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करके अपनी समस्या बता सकते है।
विभाग की साइट पर जाकर आपको SSO ID बनानी है https://sso.rajasthan.gov.in/signin
अब आपकी SSO ID बनकर तैयार हो चुकी है अब आप अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर से किसी भी ई-मित्र की तरह ही ऑनलाइन फार्म, भामाशाह कार्ड, बिल भुगतान कुछ भी कर सकते हो।
Rajasthan SSO ID (Portal) Helpline Number:- 0141-5153222, 0141-5123717
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर | Click Here |
प्रधानमंत्री किसान योजना | क्लिक करें |
सभी सरकारी योजना | Click Here |
प्रधानमंत्री योजनाएं | Click Here |
All Pradhan Mantri Yojana | यँहा देखें |
- पीएम किसान योजना छठी किस्त के ₹2000 जल्द आयेंगे – PM Kisan Yojana Kist
- किसानों को मिलेंगे 25 हजार रु तीन किस्तों में PM Kisan Ashirwad Yojana
- खुशखबरी: किसानों को इस योजना से मिलेगा 18.88 करोड़ का लाभ, जानें खाते में कैसे आयेंगे रूपये
- इस एप्प की सहायता से झारखण्ड सरकार भेज रही मजदूरों को 2000 रूपये Jharkhand Corona Sahayta Yojana
- मनरेगा योजना के तहत केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को भेजे 7300 करोड़ रूपये