राजस्थान बजट 2020 – वैसे तो आप सब जानते ही होंगे की कल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट को पेश किया था जिसमे कुछ नई योजनाओ की शुरुवात की गई है। कुछ नए कोष बनाने की भी घोषणा की गई है प्रदेश की जनता के विकाश के लिए जितनी भी योजना को शुरू किया गया है वो इन सात प्रकार के संकल्प पर आधारित है जैसे निरोगी राजस्थान, सम्पन किसान, महिला, बाल वृद्ध कल्याण, सक्षम मजदुर, छात्र युवा, शिक्षा का परिधान, पानी बिजली सड़को का मान, कौशल व तकनीक प्रधान और बेरोजगारों को युवाओ को 53 हज़ार सरकारी नौकरी भर्ती करने के घोषणा की गई है।

राजस्थान बजट 2020 – अशोक गेहलोत ने की 7 बड़ी योजनाओं की घोसणा
इस प्रकार की कई योजनओ की घोषणा की गई है हम आपको बताते है कौन कौन सी योजनओ की शुरुवात की गई है। जो भी नई घोषणा की गई है वो सब गाँधी परिवार के पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से शुरू की गई है जिसमे से सिखो के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी के नाम से भी एक योजना को शुरू किया गया है और एक खुद मुख्यमंत्री के नाम से भी योजना को शुरू किया गया है|
- गुरुनानक जयंती पार्क इस योजना के द्वारा राजस्थान में पांच जगह पर गुरु नानक जी के नाम से पार्क बनाये जायेंगे जो गंगानगर , हनुमानगढ़ ,अलवर ,कोटा ,बूंदी,इन जगह पर ये पार्क बनाये जायेंगे|
2. मुख्यमंत्री कौशल मार्गदर्शन योजना इस योजना के द्वारा कक्षा 11 पास करने के बाद प्रतिभा छात्र छात्राओ को रूचि के अनुसार कौशल विकास के लिए इस योजना को शुरू किया गया है मतलब सरल भाषा में जो कक्षा 11 पास करने के बाद कोई छात्र खेल-कूद में रूचि रखता है तो उसको प्रशिक्षण दिया जायेगा इस योजना के द्वारा ताकि वो अपनी प्रतिभा को लोगो को दिखा सके |
3. राष्ट्रीय पिता महत्मा गाँधी के नाम पर शुरू की गई है इस योजना का नाम है गाँधी खादी प्लाजा योजना को शुरू किया गया है |
4. योजना है वो युवाओ को स्व-रोजगार उपलब्ध और स्टार्टअप विकसित करने के लिए राजीव गाँधी एट दी रेट 75 योजना को शुरू की गया है इस योजना के लिए 75 करोड़ रूपये फंड दिया गया है |
5. योजना को राजीव गाँधी के नाम पर है इस योजना के द्वारा कॉलेजों में वीडियो लेक्चर की सुविधा दी जाएगी इस योजना का नाम है राजीव गाँधी ई कंटेंट बैंक |
6. योजना है वो पहली महिला प्रधानमंत्री के नाम पर शुरू की गई है जो इंदिरा गाँधी के नाम से है जयपुर में स्थित एचसीएम रीपा में इंदिरा गाँधी महिला शोध संस्थान की घोसणा की गई है|
7. योजना है वो महत्मा गाँधी के नाम से है इस योजना के द्वारा प्रदेश भर में 167 तहसीलो में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जायेगे इस योजना का नाम रखा गया है महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल और जो इससे पहले की सरकार के द्वारा स्कूल खोले गए थे वो स्वामी विवेकानंद के नाम से खोले गए थे|
चार नये बड़े कोष बनाने की घोषणा की गई है
- पर्यटन स्थलों और विकाश कोष को शुरू किया गया है :- इस कोष के द्वारा प्रदेश भर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और पर्यटन के विकाश और सुविधा देने लिए इस कोष के लिए 1 हज़ार करोड़ रूपये का फंड भी जारी करने की घोषणा की है |
2. अप्रवासी श्रमिक कल्याण कोष इस कोष के द्वारा प्रदेश से बाहर रहने वाले श्रमिक और मजदुर के लिए इस कोष को बनाने की घोषणा की है इस कोष के लिए 10 करोड़ रूपये देने की घोषणा की गई है|
3. निरोगी कोष इस कोष के द्वारा राजस्थान में निरोगी राजस्थान का अभियान और अन्य कार्यक्रम करने के लिए इस कोष को बनाने की घोषणा की है इस कोष में 100 करोड़ रूपये देने की घोषणा की गई है|
4. कोष को चाचा नेहरू के नाम से शुरू की गया है इस कोष का नाम रखा गया है चाचा नेहरू बाल सरक्षंण कोष योजना इस कोष के द्वारा हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार ,बेहतर शिक्षा व बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके इस लिए इस कोष को बनाने की घोषणा की है इसके लिए इस कोष को 100 करोड़ रूपये देने की घोषणा की गई है |
48 नये कोर्ट बनाने की घोषणा की गई है|
राजस्थान में नए 48 कोर्ट बनेगे जिसमे 7 जिलों में सीजे व एसीजेएम,जेएम कोर्टो को खोला जायेगा| जिसमे से कुछ जो पहले से बने हुए कोर्ट है उन कोर्टो को क्रमोनित किया जायेगा |
इनके साथ 4 बोर्ड और प्राधिकरण व् निगम बनाने की भी घोषणा की गई है |
- मिलावट रोधी स्टेट ऑथिरिटी एव फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की घोषणा की है :- जिसमे मिलावट करने वालो पर लगाम लगाने के लिए कड़ी सजा और जल्द से जल्द सजा देने के लिए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट को स्थापित किया जायेगे|
2. राजस्थान बोर्ड ऑफ इन्वेस्मेंट :- मुख्यमंत्री ने नया निवेश सरल गलियारा बनाने के लिए इस बोर्ड को बनाने की घोषणा की गई है|
3. राजस्थान राज्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग बोर्ड :- इस बोर्ड के द्वारा राजस्थान के आर्थिक तौर पर पिछड़े गरीब परिवारों के लोगो को उनके उत्थान और कल्याण के लिए सुझाव देने के लिए इस बोर्ड को बनाने के लिए घोषणा की गई है |
4. राजस्थान राज्य वन विकास निगम :- इस बोर्ड के द्वारा प्रदेश भर में मौजूद इमारती लकड़ी,बांस,लघु वन उपज के उत्पादन में वृद्धि करने के लिए इस बोर्ड का गठन किया जायेगा |
प्रदेश भर में 6 नई नगरपालिका बनाई जाएगी :-
प्रदेश भर नागौर में जायल ,और जोधपुर में भोपालगढ़ ,जयपुर में बस्सी, दौसा के मंडावरी ,अलवर में रामगढ़, बानसूर में नई नगरपालिका बनाई जाएगी |
युवाओ को रोजगार देने के लिए 9 जिलों में नए इंडस्ट्रीज एरिया बनाये जायेंगे :- जो औद्दोगिक निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए इन क्षेत्रो में उधोगो को स्थापित जायेगा वो जिले है भरतपुर,सीकर,चूरू,अलवर,टोंक,उदयपुर,बूंदी,जालोर,बांसवाड़ा,करोली के हिण्डोन और सवाई माधोपुर के गंगापुर में नए इंडस्ट्रियल एरिया खोले जायेगे ताकि युवाओ को रोजगार मिल सकते |
युवाओ के लिए एक बड़ी घोषणा की है उसमे उन्होंने 53 हज़ार नौकरिया देने की भी घोषणा की है|
जिसमे शिक्षा विभाग में 41,000 भर्ती
ग्रह विभाग में 5,000 भर्ती
मेडिकल एंड हेल्थ 4369 भर्ती
मेडिकल एजुकेशन में 576 भर्ती
कोऑपरेटिव 1000 भर्ती
लोकल सेल्फ गोवर्नमेंट 1039 भर्ती
जीएडी 200 भर्ती
टोटल पद होते है 53181
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा प्रदेश भर में 53181 भर्ती करने के घोषणा की गई है|
राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के खिलाडियों की पुरस्कार राशि को चार गुणा बढाया दिया गया है:- ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाने वालो को 3 करोड़ रूपये,रजत पदक लेन को 2 करोड़ रूपये,कांस्य पदक वाले को 1 करोड़ रूपये दिए जायेंगे |
एशियन व कॉमनवेल्थ खेल में स्वर्ण पदक लाने वालो को 1 करोड़ रूपये,रजत पदक लाने वाले को 60 लाख रूपये,और कांस्य पदक लाने वाले को 30 लाख रूपये दिए जायेंगे |