{लोन} प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन आवेदन | PMMY एप्लीकेशन फॉर्म | Mudra Loan 2022* Latest Update

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना|ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म |- मुद्रा बैंक से लोन कैसे प्राप्त करें |जानिए प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना से संबंधित हर जानकारी – मुद्रा बैंक से लोन प्राप्त करने की विधि|प्रधानमंत्री मुद्रा योजना form|प्रधान मंत्री मुद्रा योजना फॉर्म ऑनलाइन|mudra yojana in Hindi|mudra loan yojana in hindi

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए “प्रधानमंत्री मुद्रा योजना” की शुरुआत की है। इस योजना को 8 अप्रैल 2015 में पूरे देश भर में लागू किया गया है। इस योजना का लाभ अभी भी उठाया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत सरकार छोटे उद्योग को बढ़ावा देने के लिए वह कारोबार में पैसों की आवश्यकता की पूर्ति के लिए ऋण उपलब्ध कराती है।

Pradhan Mantri Mudra Yojana
{लोन} प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन आवेदन | PMMY एप्लीकेशन फॉर्म | Mudra Loan

Pradhan Mantri Mudra Yojana 2021

पीएम मुद्रा लोन योजना 2021 को खासकर महिलाओं के लिए लागू किया गया है। ताकि वह सरकार से लोन प्राप्त करके आसान किस्तों में लंबे समय तक आसानी से भर सके। वर्तमान समय में इस योजना के अंतर्गत 10 में से 7 महिलाएं लोन प्राप्त कर रही हैं। मुद्रा योजना का पूरा नाममाइक्रो-यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) है। आज हम आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

पीएम मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य छोटे उद्योगों को ऋण देकर रोजगार उपलब्ध करवाना है। इस योजना के अंतर्गत बिना किसी रिस्क चार्ज पर सरकार 5 लाख से 10 लाख तक का ऋण प्रदान करती है।

जानें – प्रधानमंत्री जन धन योजना में जीरो बैलेंस बैंक खाता खोलने का तरीका

Pradhan Mantri Mudra Yojana 2021 के प्रकार

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को लोन प्राप्त करने के लिए तीन भागों में बांटा गया है।

  • तरुण लोन- इस लोन के अंतर्गत सरकार 5 लाख से 10 लाख तक के ऋण उपलब्ध करवाती हैं।
  • किशोर लोन- इस लोन के अंतर्गत सरकार 50 हजार से 5 लाख तक के ऋण उपलब्ध कराती हैं।
  • शिशु लोन- इस लोन के अंदर का सरकार 50 हजार तक के ऋण उपलब्ध कराती है।

व्यक्ति चाहे तो वह इन तीनों में से किसी भी एक प्रकार से ऋण को प्राप्त कर सकता है। यह तीनों ऋण बिना किसी रिस्क चार्ज के प्रदान किए जाते हैं।

 प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2021 के लाभ

  • मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन को बिना किसी प्रोसेसिंग शुल्क के प्राप्त किया जा सकता है।
  • मुद्रा योजना से मिलने वाले ऋण की अवधि को 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
  • जब मुद्रा योजना से व्यक्ति ऋण प्राप्त करता है। तब उसे एक मुद्रा कार्ड मिलता है। जिससे वह आवश्यकता पड़ने पर और ऋण ले सकता है।
  • मुद्रा योजना के अंतर्गत मिलने वाले ऋण पर न्यूनतम 12% तक का ही ब्याज लगाया जाता है बाकी ब्याज आपके कारोबार को देखकर कम भी किया जा सकता है।

 PMMY Mudra Loan 2021 के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)

  • मुद्रा योजना के अंतर्गत केवल छोटे व्यापारियों, फल व सब्जी विक्रेताओं,  गृहणी महिलाओं को ही ऋण प्राप्त होता है।
  • मुद्रा योजना के अंतर्गत कोई भी सरकारी कर्मचारी मुद्रा योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
  • मुद्रा योजना के लिए आपका व्यवसाय का वार्षिक टर्नओवर 7 लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • मुद्रा योजना के अंतर्गत मिलने वाले ऋण की रकम आपके व्यवसाय को देख कर दी जाती है।
  • मुद्रा योजना से ऋण प्राप्त करने के आपके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए।

यह भी पढ़ें:- – प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 में कैसे मिलेंगे हर गरीब को ₹2.5 लाख

आवश्यक दस्तावेज:-

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए सभी दस्तावेजों का होना जरूरी है। इन दस्तावेजों के बिना आप मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त नहीं कर पाएंगे।

  • आपका आधार कार्ड.
  • आपका पैन कार्ड.
  • आप जो व्यापार करते हैं उसका प्रमाण पत्र.
  • आपकी बैंक खाता डायरी.
  • आपके पते का सबूत.
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो.
  • अपने बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी.

 प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021 में आवेदन करने का तरीका

मुद्रा योजना के लिए ऋण प्राप्त करना बड़ा ही आसान है। आपने निम्न तरीकों से ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

  • मुद्रा योजना के लिए ऋण प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक जाना होगा उसी बैंक में जाए। जिस बैंक में आपका खाता हो।
  • बैंक में जाकर बैंक से मुद्रा योजना का फॉर्म प्राप्त करें।
  • फॉर्म में दिए सभी  ऑप्शन को सही तरीके से भर कर अपने दस्तावेजों के साथ फॉर्म को बैंक में जमा करवा दें।
  • कुछ दिनों के बाद आपके मोबाइल नंबर पर फॉर्म के अप्रूव होने का मैसेज आ जाएगा।
  • मैसेज आने के बाद आपको बैंक में जाना होगा उसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।

पीएम मुद्रा लोन के लिए आवेदन 2021 कैसे करें?

मुद्रा योजना का फॉर्म ऑनलाइन भी भरा जा सकता है। 

  • मुद्रा योजना का फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए आपको इस लिंक https://site.udyamimitra.in/Login/Register  क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  • अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद अब जिस बैंक से प्राप्त करना चाहते हैं उस बैंक को चुनना होगा।
  • बैंक को चुनने के बाद आपके सामने एक एक पोर्टल ओपन हो जाएगा। जिसमें मुद्रा योजना का फॉर्म आएगा।
  • फॉर्म के सभी ऑप्शन को भरने के बाद इस फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • फॉर्म के सबमिट होने के बाद आपके नंबर पर एक एसएमएस जाएगा और कुछ दिनों के बाद आप को बैंक से लोन के लिए कॉल भी कर दिया जाएगा।

मात्र इन आसान तरीकों से आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

मुद्रा लोन योजना Helpline Number – State Wise

फ़ोन नंबरराज्य
18001022636महाराष्ट्र
18001804383चंडीगढ़
18003454545अंडमान और निकोबार
18003453988अरुणाचल प्रदेश
18003456195बिहार
18004251525आंध्र प्रदेश
18003453988असम
18002338944दमन और दीव
18002338944दादरा नगर हवेली
18002338944गुजरात
18002333202गोवा
18001802222हिमाचल प्रदेश
18001802222हरियाणा
18003456576झारखंड
18001807087जम्मू और कश्मीर
180042511222केरल
180042597777कर्नाटक
4842369090लक्षद्वीप
18003453988मेघालय
18003453988मणिपुर
18003453988मिजोरम
18002334358छत्तीसगढ़
18002334035मध्य प्रदेश
18003453988नगालैंड
18001800124दिल्ली के एन.सी.टी.
18003456551ओडिशा
18001802222पंजाब
18004250016पुडुचेरी
18001806546राजस्थान
18004251646सिक्किम
18003453344त्रिपुरा
18004251646तमिलनाडु
18004258933तेलंगाना
18001804167उत्तराखंड
18001027788उत्तर प्रदेश
18003453344पश्चिम बंगाल

2 thoughts on “{लोन} प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन आवेदन | PMMY एप्लीकेशन फॉर्म | Mudra Loan 2022* Latest Update”

Leave a Comment