प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कब तक ले सकते है लाभार्थी PMAY Awas Yojana 2022 Last Date
PM आवास योजना 2022 की लास्ट तारीख क्या है? :- प्रधानमंत्री आवास योजना के अप्लाई करने के लिए लास्ट तारीख को घोषित कर दी गई है क्योंकी सरकार का लक्ष्य है देश के सभी लोगो को 2022 तक अपना घर उपलब्ध करवाना है इसके लिए सरकार तेजी से काम भी कर रही है इस योजना को 25 जून 2015 को शुरू किया गया था इस योजना के अंतर्गत देश के गरीब को जिनका खुद का घर नहीं है या उन परिवारों को जिनका पक्का माकन नहीं बना हुआ है उन परिवार को पक्का घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है जो 2 लाख 50 रूपये दिए जाते है किस्तों के रूप में अपना पक्का मकान बनाने के लिए अब इसके आवेदन की लास्ट तारीख की घोषित कर दी है इसकी लास्ट तारीख है 31 मार्च 2020 है अगर अपने अभी तक अप्लाई नहीं किया है तो जल्द से जल्द आप भी अप्लाई करें|
Check करें – प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 में कैसे मिलेंगे हर गरीब को ₹2.5 लाख
Contents
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कौन कौन पात्र है :-
इस योजन में (Economically Weaker Section) निम्न स्तर वालो लोगो को शामिल किया गया है EWS वालो वे लोग होते है जिनकी आय साल की तीन लाख रूपये या इससे कम कमाते है वो लोग इस योजना का लाभ ले सकते है जिसमे 2 लाख 50 हज़ार रूपये की राशि पक्का मकान बनाने के लिए दिया जाता है जो आपको वापिस जमा नहीं करना होता है |
सपनों का घर चाहिए तो इस तारीख से पहले करें आवदेन – PM Awas Yojana PMAY
पहले इस योजना में सिर्फ EWS श्रेणी वालो को ही शामिल किया गया था लेकिन उसके बाद इस योजना का दायरा बढ़ा दिया गया है |
इस योजना में LIG ( Lower Income Group)कम आय वाले को शामिल किया गया है कम आय वाले लोग वो होते है जिनकी आय साल की 3 लाख रूपये से लेकर 6 लाख रूपये तक होती है उन परिवारों को इस योजना तहत सालाना 6 लाख रुपये कमाने वाले लोगो को 6 लाख रूपये तक होम लोन की सुविधा दी गयी हैजिसमे ब्याज पर 6.5 फीसदी की लोन पर सब्सिडी दी जाएगी|
इस योजना में HIG (High income group )वालो को भी शामिल किया गया है ये वो लोग होते है जिनकी आय साल की 12 लाख रूपये से लेकर 18 लाख रूपये होती है HIG वालो लोगो को 9 लाख रूपये तक का होम लोन देने की सुविधा दी गयी है इसमें ब्याज दर में 4 फीसदी की सब्सिडी दी गयी है|
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रता:-
- इस योजना के अंतर्गत अगर आप EWS वाली श्रेणी में आते हैतो आपकी आय तीन लाख रुपए से कम होनी चाइए और आपके परिवार में कोई सरकारी नौकरी करने वाला नही होना चाइए |
- मकान बनाने के लिए भूमि का पट्टा होना जरूरी है |
- अगर किसी के पास खुद की भूमि नही है तो वो अपने अपने माता पिता या सास ससुर की जमीन पर मकान बनवा सकता है उसके लिए स्वीकृत प्रमाण पत्र लगाना होगा |
- आवेदक की उम्र 21 साल से कम होनी चाइए|
- अगर आप EWS श्रेणी में आते है और आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपका नाम 2011 में गयी आर्थिक सूचि जनगणना में होना जरूरी है |
PM आवास योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़:-
- आधार कार्ड
- भूमि पट्टा
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
PM किसान योजना में आवेदन कैसे करें:-
इस योजना में (EWS ) वालो के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले PM आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाना होगा |
उसके बाद आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना का ऑफिसियल पेज ओपन हो जायेगा उसमे आपको सबसे उपर सिटीजन्स असेसमेंट(citizen assessment )पर क्लीक करना होगा क्लीक करने के बाद आपको (benifit under other 3 components )पर आपको क्लीक करना होगा |
फॉर्म ओपन के बाद आपको अपना आधार नम्बर आपका नाम जो आधार कार्ड में है वो डालना है वो आपको निचे चैक का आप्शन दिखेगा उस पर आपको क्लिक कर देना उसके बाद आपके सामने PM आवास योजना का फॉर्म ओपन हो जायेगा |
फॉर्म ओपन होने के बाद आप उसमे पूछी गयी जानकारी भर देना है जानकारी डालने के बाद आपको सबमिट पर क्लीक कर देना है और आपको फॉर्म अप्लाई हो जायेगा अप्लाई करने के बाद जो रजिस्टर नम्बर होता है उसको आपको नोट कर लेना है ताकि आप बाद में जब फॉर्म का स्टेटस चैक करे तो कोई दिकत नहीं आये |
उसके बाद अगर आप कोई भर गए फॉर्म को एडिट करना चाहते है या अपना फॉर्म का स्टेटस को देखना चाहते है तो वो भी आप कर सकते है इसके लिए आपको फिर से (citizen assessment ) पर जाकर एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करके कर सकते है|
इस प्रकार आप फॉर्म को अप्लाई कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है