कोरोना वायरस का फैलने से रोकने के लिए भारत में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है जिसके कारण सभी कमा धंदे बंद कर दिए है |लॉकडाउन के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गरीब वर्ग व निम्न वर्ग की मदद करने के लिए 1 लाख 70 हज़ार करोड़ रूपये का बजट पास किया गया था जिसमे सभी वर्गो का मदद देने के लिए अलग अलग योजना के माध्यम से लाभ देने की घोषणा की गयी थी |जिसमे से विधवा पेंशन योजना,वृद्धावस्था पेंशन योजना,दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों का तीन महीने की एक साथ पेंशन देने की घोषणा की थी |

लॉकडाउन का देखते हुए समाज कल्याण विभाग के द्वारा विधवा पेंशन योजना,वृद्धावस्था पेंशन योजना,दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों क़ो 1 अप्रैल 2020 से उनके बैंक अकाउंट में तीन महीने की पेंशन एक साथ भेज दी गयी है |समाज कल्याण निदेशक विनोद गोस्वामी ने बताया कि विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत 148406 लाभार्थियों के उनके बैंक अकाउंट में अभी तक 6610.87 लाख रूपये की राशि भेज दी गयी है |
वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 233373 लाभार्थियों के उनके बैंक अकाउंट में अभी तक 16936.68 लाख रूपये की राशि भेज दी गयी है |दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत 75847 लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में अभी तक 3630.30 लाख रूपये की राशि भेज दी गयी है परित्यक्ता पेंशन योजना के अंतर्गत 4410 लाभार्थियों के लिए 187.33 लाख रूपये की राशि,किसान पेंशन योजना के अंतर्गत 26066 लाभार्थियों के लिए 845.54 लाख रूपये की राशि अभी तक भेजी गयी है |
विधवा,दिव्यांग,वृद्धावस्था के सभी पेंशनधारियों क़ो प्रति लाभार्थी क़ो 3600 रुपये की राशि का भुगतान लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेज दिया गया है |किसान एवं परित्यक्ता पेंशनधारियों के प्रति लाभार्थी क़ो 3000 रुपये की राशि का भुगतान उनके बैंक अकाउंट में भेज दिया गया है |
इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत भी सभी लाभार्थियों क़ो प्रति व्यक्ति 1-1 हज़ार रूपये की दो किस्ते देने के आदेश दिए गए है |इसके लिए अलग से बजट पास किया गया है वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 191597 लाभार्थियों के लिए 957.99 लाख रूपये,दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत 2822 लाभार्थियों के लिए 14.11 लाख रूपये और विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत 20690 लाभार्थियों को 103.45 लाख रूपये का बजट पास किया गया है।
- केंद्र सरकार आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करना अनिर्वाय कर सकती है Aarogya Setu App Download
- उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना: 25 लाख रूपये का तक का लोन दे रही सरकार – जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर | Click Here |
प्रधानमंत्री किसान योजना | क्लिक करें |
सभी सरकारी योजना | Click Here |
उत्तराखंड सरकारी योजनाएं | Click Here |
All Pradhan Mantri Yojana | यँहा देखें |