Goat Farming Scheme 2022: किसानों को 6,600 रु में मिल रही 10 बकरी – राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना – यँहा करना होगा आवेदन

राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना, National Livestock Mission, Goat Farming Scheme, किसान भेड़ बकरी योजना 2020, 6,600 रुपये में 66,000 रु का लाभ, पशुपालक योजना 2020, नेशनल लाइव स्टॉक मिशन

Goat Farming Scheme: किसानों को 6,600 रु में मिल रही 10 बकरी – राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना – यँहा करना होगा आवेदन

Under National Livestock Mission Farmer Will Get 10 Goats For 6000 Rupees Goat Farming Scheme
Under National Livestock Mission Farmer Will Get 10 Goats For 6000 Rupees Goat Farming Scheme

राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना (National Livestock Mission) सरकार की ओर से पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए बनाए बनाई राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना

वैसे तो आप सभी को पता ही हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है जहाँ आधी से ज्यादा आबादी कृषि करती है और उनमे से ज्यादातर किसान पशुपालन करते है। इसलिए किसानो की आय दुगुनी करने और पशुपालन अधिक करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा किसानो के हित के लिए एक योजना शुरू की गयी है जिसका नाम है राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना।

National Livestock Mission – Pashudhan Yojana

सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए पशुपालन पर जोर दे रही है जिससे किसानो की आय दुगुनी की जा सके। इस योजना के अंतर्गत किसानो को पशुपालन करने के लिए लोन मुहैया कराया जाता है और उसमे सरकार की तरफ से सब्सिडी भी अलग से दी जाती है। जिससे किसानो को रोजगार मिल सके जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।

इस योजना के अंतर्गत बकरी या भेड़ पालन करने के लिए लोन मुहैया कराया जाता है क्योंकी भेड़ या बकरी का पशुपालन करने पर खर्च भी कम आता है और मुनाफा भी अधिक मिलता है। इसलिए ये योजना खासतौर पर भेड़ और बकरी का पशुपालन करने के लिए शुरू की गयी है।

ऐसे मिलेगा पशुधन योजना में लोन

राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना में कितना लोन मुहैया कराया जाता है?

इस योजना के अंतर्गत किसान को 10 बकरी और 1 बकरा या फिर 10 भेड़ और 01 भेड़ा मुहैया कराया जाता है। इसके लिए सरकार की तरफ से किसान को 66,000 रुपये का लोन मुहैया कराया जाता है उसमे से 10% किसान को भरना होता है बाकी की सब्सिडी सरकार की तरफ से वहन किया जाता है।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना से भी मिलता है पशुपालकों को लाभ

इस योजना से पशु किसान क्रेडिट कार्ड धारक पशुपालक एक लाख 60 हजार तक की राशि बिना किसी सिक्योरिटी अथवा वस्तु गिरवी रखे सरकार द्वारा चिन्हित बैंकों से लोन ले सकते हैं। बैंक इस दी हुई ऋण राशि पर सालाना सात प्रतिशत साधारण ब्याज की दर से ब्याज लेते हैं।

  • पशु क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत पशुपालक बिना कोई चीज़ गिरवी रखे लोन प्राप्त कर सकते है।
  • इस पशु क्रेडिट कार्ड को किसान बैंक में डेबिट कार्ड की तरह भी उपयोग ले सकते हैं।
  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम 2020 के तहत पशुपालको को प्रति भैंस 60,249 रूपये और प्रति गाय 40,783 रूपये का लोन दिया जाता है।
  • इस योजना में कार्ड धारक 1,60,000 रूपये तक का लोन बिना कॉलेटोरल सिक्योरिटी के ले सकते हैं।
  • कार्ड धारकों को 7% सालाना ब्याज देय होगा, जिसमें 3% तक की सब्ससडी भी मिलती हैं।
  • लोन की राशि तीन लाख रूपये से ज्यादा होने पर कार्ड धारक को 12 प्रतिशत की दर से ब्याज चुकाना होगा।
  • किसान भाइयों को लिए हुए लोन की राशि एक साल के अंतराल में चुकानी आवश्यक हैं, तभी उन्हें अगले साल लाओं मिल सकता है।
  • गाय 40,783 एक साल
  • भैंस 60,249 एक साल
  • भेड़-बकरी 4,063 एक साल
  • सूअर 16,337 एक साल

राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना में पंजीकरण शर्तें

  • आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी  होना चाहिए
  • केवाईसी पहचान हेतू दस्तावेज में आवेदक का आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक प्रारूप के अनुसार आवेदन फार्म
  • हाईपोथिकेशन करार
  • अन्य दस्तावेज बैंक अनुसार
  • प्रति पशु वित्तीय पैमाना
  • पशु राशि पुनर्भुगतान अवधि

किसान एवं पशुपालक राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना में अपना रजिस्टेशन कैसे करायें

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन लिखकर विकास खंड के पशु चिकित्सा अधिकारी को भेजना होगा
  • उसके बाद उस अधिकारी के द्वारा आपकी एप्लीकेशन को जिला स्तरीय जिला पशुधन मिशन समिति को भेजी जाएगी
  • वंहा पर आपकी एप्लीकेशन को स्वीकार किया जाता है या नहीं किया जाता है वो आप पर निर्भर करता है
  • अगर आपकी एप्लीकेशन स्वीकार की जाती है तो आपके इसके बारे में सूचित कर दिया जायेगा

यह भी पढ़ें:- Rasthan Kisan Pond Yojana: खुशखबरी! इस योजना से किसानों को मिलेंगे 63000 रुपये – ऐसे उठाएं लाभ – ना करें देरी

Leave a Comment