PKCCY 2022 – एक गाय पर 40,000 और भैंस पर 60,000 रूपये लोन मिलेगा इस कार्ड से – जानिए पूरी योजना के बारें में

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशु किसान क्रेडिट कार्ड धारक खरीदें गाय, भैंस, ऐसे बनायें पशु क्रेडिट कार्ड कैसे बनेगा की पूरी जानकरी हिंदी में Pashu Kisan Credit Card Yojana 2020 ऑनलाइन आवेदन- दस्तावेज, लाभ, आवेदन फॉर्म PKCCY

How To Apply For Pashu Kisan Credit Card
How To Apply For Pashu Kisan Credit Card ऐसे बनाएं पशु किसान क्रेडिट कार्ड

पशु क्रेडिट कार्ड योजना सरकार की ओर से किसानों को पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करने के लिए शुरू की गयी है।

क्या है पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

हरियाणा सरकार की और से कृषि के साथ साथ पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहन देने के उदेस्य से पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना विशेष रूप से पशुपालकों के लिए बनाई गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकार किसानों एक लाख 60 हजार रुपये तक की राशि का ऋण देती है, जिसके लिए किसानों को कोई वस्तु जैसे सोना, जमीन के दस्तावेज गिरवी नहीं रखने पड़ते। इस कार्ड को किसान भाई बैंक डेबिट कार्ड के तरह काम में ले सकते हैं, जैसे की बैंक से राशि निकलना, ऑनलाइन शॉपिंग करना इत्यादि। पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत पशुपालकों को प्रति भैंस 60,249 रुपये और प्रति गाय 40,783 रुपये का लोन दिया जाता है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग इस योजना को संचालित कर रहा है और जिला उप निदेशकों की मदद से योजना का मूर्त रूप दिया जा रहा है।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का कार्य पशु चिकित्सकों और वीएलडीए द्वारा किया जाता है, अतः यदि पशुपालक भाई यदि यह कार्ड बनाना चाहते हैं तो अपनी जिले के उपरोक्त अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

पशु क्रेडिट कार्ड योजना विशेषताएं

इस योजना से पशु किसान क्रेडिट कार्ड धारक पशुपालक एक लाख 60 हजार तक की राशि बिना किसी सिक्योरिटी अथवा वस्तु गिरवी रखे सरकार द्वारा चिन्हित बैंकों से लोन ले सकते हैं। बैंक इस दी हुई ऋण राशि पर सालाना सात प्रतिशत साधारण ब्याज की दर से ब्याज लेते हैं। साथ ही समय पर अपने लिए हुए लोन का भुगतान करते रहने पर भारत सरकार की और से कार्ड धारकों को तीन प्रतिशत ब्याज दर का अनुदान भी दिया जाता है जो की तीन लाख रुपये की ऋण राशि तक होता है।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ

  • पशु क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत पशुपालक बिना कोई चीज़ गिरवी रखे लोन प्राप्त कर सकते है।
  • इस पशु क्रेडिट कार्ड को किसान बैंक में डेबिट कार्ड की तरह भी उपयोग ले सकते हैं।
  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम 2020 के तहत पशुपालको को प्रति भैंस 60,249 रूपये और प्रति गाय 40,783 रूपये का लोन दिया जाता है।
  • इस योजना में कार्ड धारक 1,60,000 रूपये तक का लोन बिना कॉलेटोरल सिक्योरिटी के ले सकते हैं।
  • कार्ड धारकों को 7% सालाना ब्याज देय होगा, जिसमें 3% तक की सब्ससडी भी मिलती हैं।
  • लोन की राशि तीन लाख रूपये से ज्यादा होने पर कार्ड धारक को 12 प्रतिशत की दर से ब्याज चुकाना होगा।
  • किसान भाइयों को लिए हुए लोन की राशि एक साल के अंतराल में चुकानी आवश्यक हैं, तभी उन्हें अगले साल लाओं मिल सकता है।
  • गाय 40,783 एक साल
  • भैंस 60,249 एक साल
  • भेड़-बकरी 4,063 एक साल
  • सूअर 16,337 एक साल

पशुपालकों द्वारा लिए गए ऋण को जरूरत के अनुसार समय-समय पर अधिकारी बैंक द्वारा लिया जा सकता है और किसान भी अपनी सुविधा अनुसार जमा करवा सकते हैं।

पशु क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को सबसे ज्यादा यार रखने वाली बात यह हैं की, पहली बार ली गयी लोन राशि के निकलवाने या खर्च करने के एक साल की समयावधि के अंदर अंदर पूरी राशि जमा करवानी अनिवार्य होती हैं। अन्यथा साल में एक बार ऋण खाते में ऋण राशि ऋण नहीं होने से ब्याज राशि पर चार प्रतिशत की छूट नहीं मिल पति हैं और पशुपालकों को डिफाल्ट के समय 12 प्रतिशत की दर से ब्याज चुकाना पद सकता है। किसान भाई बाजार में चल रहे अन्य साधारण बैंक डेबिट कार्ड या एटीएम की तरह ही इस पशु क्रेडिट कार्ड से एटीएम मशीन से रूपये निकलवा सकते हैं, ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन बाजार में खरीदारी कर सकते हैं। लेकिन खरीदारी करने के लिए पशु क्रेडिट कार्ड में एक महीने में 6,797 रूपये तक की शॉपिंग करने की लिमिट लगाई हुई होती है।

Kisan Credit Card (KCC) फॉर्म कैसे भरें

यदि कार्ड धारक द्वारा लिए गए ऋण को एक साल की समयावधि के दौरान वापस जमा नहीं करवाया जाता है तो उस पर 12 प्रतिशत सालाना ब्याज दर से वसूली की जा सकती है। साथ ही ऋण राशि का भुगतान नहीं करने पर पशुपालक को कार्ड से आगामी राशि निकलने पर भी रोक लगाई जा सकती है।

पशु क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी  होना चाहिए
  • केवाईसी पहचान हेतू दस्तावेज में आवेदक का आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक प्रारूप के अनुसार आवेदन फार्म
  • हाईपोथिकेशन करार
  • अन्य दस्तावेज बैंक अनुसार
  • प्रति पशु वित्तीय पैमाना
  • पशु राशि पुनर्भुगतान अवधि

पशु किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण गणना कैसे की जाती है?

यदि किसी पशुपालक के पास एक गाय है तो उसे 40,783 रुपये तक का ऋण मिल सकता है जो की बैंक द्वारा निर्धारित वित्तीय पैमाने के आधार पर पशुपालक को छह बराबर मासिक किस्तों में यह ऋण राशि दी जाएगी जो की प्रति महीने 6797 होती है। किसान भाई को अगर किसी बैंकिंग कारण से पिछले महीने की ऋण किस्त नहीं मिली हो तो वह पिछले और वर्तमान महीने की राशि अगले महीने भी ले सकता है। इसके साथ ही बैंक द्वारा चार प्रतिशत सालाना ब्याज दर के हिसाब से एक साल के अंतराल पर ब्याज लिया जायेगा और कार्ड धारक के राशि लौटाने के एक वर्ष की गणना उसी दिन से की जाएगी, जिस दिन कार्ड धारक को ऋण की पहले किस्त खाते में आएगी।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2020 में आवेदन कैसे करे?

  • हरियाणा राज्य के जो इच्छुक पशुपालक को नजदीकी बैंक में जाकर Pashu Credit Card के लिए आवेदन करना होगा। 
  • आवश्यक दस्तावेज को जमा करके कार्ड से जुड़ा एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। 
  • संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म में जरूरी दस्तावेजों को अटैच करके बैंक अधिकारी के पास जमा करना होगा।
  • बैंक अधिकारियों द्वारा आवेदक पशु पालक द्वारा दी गई जानकारी का सत्यापन करके 1 महीने के अंदर उसे पशु किसान क्रेडिट कार्ड दे दिया जाएगा।
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबरClick Here
प्रधानमंत्री किसान योजनाक्लिक करें
सभी सरकारी योजनाClick Here
हरियाणा सरकारी योजनाएंClick Here
All Pradhan Mantri Yojanaयँहा देखें

Leave a Comment