राजस्थान लॉकडाउन न्यूज़ – प्रवासी मजदूरों का किराया देगी राज्य सरकार

राजस्थान लॉकडाउन न्यूज़, राजस्थान प्रवासी मजदूरों का किराया देगी राज्य सरकार, CM गहलोत की बड़ी घोषणा, राजस्थान कोरोना वायरस न्यूज़,

प्रवासी मजदूरों का किराया देगी राजस्थान सरकार
राजस्थान लॉकडाउन न्यूज़ – प्रवासी मजदूरों का किराया देगी राज्य सरकार

गहलोत सरकार देगी वापिस जाने वाले प्रवासी मजदूरों का किराया

राजस्थान लॉकडाउन न्यूज़

लॉकडाउन के चलते बहुत से राज्य के मजदूरो दुसरे राज्य में फस गये

है लेकिन अब उनको केंद्र सरकार ट्रेन के द्वारा वापिस उनके घर पर भेज रही है जिसमे मजदूरो से किसी भी प्रकार का किराया नही लिया जायेगा। मजदूरो का ट्रेन पर आने वाले खर्च का 85 % रेलवे मंत्रालय वहन करेगा और 15% राज्य सरकारे वहन करेगी।

राजस्थान किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार की इस योजना से मिलेंगे 63 हजार रुपये

लेकिन कांग्रेस सरकार का ये आरोप है विदेशों से लोगो को मुफ्त में लाया जा रहा है जबकी मजदूरो से ट्रेन की टिकट के पैसे लिए जा रहे है। इसके बारे में कल सोनिया गाँधी ने विडियो कांफ्रेस करके जानकारी दी थी। और साथ में उन्होंने ये भी घोषणा की थी की मजदूरो का खर्च अब कांग्रेस सरकार उठाएगी अर्थात ट्रेन की टिकट के पैसे कांग्रेस देगी।

राजस्थान सरकार देगी वापिस जाने वाले प्रवासी मजदूरों का किराया

राजस्थान मजदूरों का खर्च उठाएगी राज्य सरकार

उसके बाद राजस्थान सरकार ने घोषणा की है की राज्य में रह रहे सभी प्रवासी मजदूरो को निशुल्क उनके घर पर भेजा जायेगा

ट्रेन के टिकट का पैसा भी राजस्थान सरकार वहन करेगी साथ में उन्होंने ये भी कहा की जो लोग अपने राज्य के लिए पैदल निकल चुके है। सड़क के रास्ते से उन लोगो को बस के द्वारा राजस्थान के बॉर्डर तक निशुल्क पहुँचाया जायेगा।

नई राजस्थान किसान कर्ज माफी सूची जारी – ऐसे देखें

जबकि केंद्र सरकार का कहना है की रेल मंत्रालय की द्वारा पहले से ही किराया माफ़ कर दिया है तो किराया कांग्रेस किसका दे रही है। साथ में बीजेपी सरकार ने ये आरोप भी लगाया था की कांग्रेस शासित राज्य में किराया वसूला जा रहा है। क्योंकि उनका कहना की जो 15% खर्च जो राज्य सरकारों को देना था वो नही दे रही है।

ट्रेन से घर जाने के लिए टिकट बुक कैसे करवाएं

ये ट्रेन सिर्फ स्पेशल मजदूरो के लिए चलाई गयी है मजदूरो के अलावा कोई अन्य व्यक्ति इसमें यात्रा नही कर सकता है। इस ट्रेन में वो ही मजदुर यात्रा कर सकते है जिनको घर पर जाना बहुत ही जरूरी है इसके अलावा कोई मजदुर भी यात्रा नही कर सकता है।

लॉकडाउन में फंसे राजस्थान के मजदूर ऐसे करें घर वापसी के लिए आवेदन RajCovidInfo App

टिकट बुक करवाने के लिए पहले अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवाना होगा उसके बाद आपकी टिकट बुक की जाएगी और आपको घर कब भेजा जायेगा उसके बारे में जानकारी राज्य सरकार के द्वारा आपको फ़ोन करके या मैसेज कर के दे दी जाएगी।

प्लेटफॉर्म पर कितने घंटे पहले पहुचना है

ट्रेन में यात्रा करने वाले मजदूरो को ट्रेन के समय से 4 घंटे पहले पहुँचाना होगा क्योंकि वंहा पर आने के बाद मजदूरो की कोरोना वायरस से सबंधित जाँच की जाएगी जैसे स्क्रीनिंग, तापमान मापना इस प्रकार के कई टेस्ट करने के बाद यात्रा करने की परमिशन दी जाएगी।

इसके अलावा जिन लोगो के पास स्मार्ट फ़ोन है उन लोगो के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड करना भी अनिवार्य है।

पीएम किसान योजना छठी किस्त के ₹2000 जल्द आयेंगे – PM Kisan Yojana Kist

उसके बाद मजदूरो को घर पहुचने के बाद उनको 14 दिन के क्वारनटाईन टाइम में रखा जायेगा।

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबरClick Here
प्रधानमंत्री किसान योजनाक्लिक करें
सभी सरकारी योजनाClick Here
प्रधानमंत्री योजनाएंClick Here
All Pradhan Mantri Yojanaयँहा देखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top