लाडली योजना दिल्ली 2020 से कैसे लें 30000 रु का लाभ|ऑनलाइन आवेदन| ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

लाडली योजना दिल्ली|दिल्ली लाडली योजना|लाडली योजना|Delhi Ladli Scheme in Hindi online Offline फॉर्म ,लाड़ली योजना के लाभ, नियम व शर्ते लाडली, आवश्यक दस्तावेज कैसे करे लाडली योजना के लिए आवेदन

Ladli Scheme Delhi
Ladli Scheme Delhi

नमस्कार मित्रों, जैसा की आप सब जानते हैं की अपनी वेबसाइट पर हम आपको केंद्र सरकार से लेकर सभी राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की latest एवं पूरी जानकारी सबसे पहले देते हैं. ताकि आप सभी देशवासी सरकार की तरफ से चल रही इन Sarkari Yojana का पूरा लाभ उठा सकें. इसी कड़ी में आज हम आपको बताएँगे दिल्ली की बेटियों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘लाडली योजना‘ के बारें में.

यदि आप दिल्ली निवासी हैं और आपके घर में कोई लड़की है तो आप दिल्ली लाडली योजना का लाभ ले सकते हैं और कुल 35,000 तक का फयदा आपको मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं लाडली योजना क्या है और इसका लाभ लड़कियों को किस प्रकार मिलता है, इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं, आदि.

दिल्ली लाडली योजना क्या है?|Ladli Scheme Delhi

भारत के प्रत्येक राज्य में लडकियों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक राज्य में अलग अलग योजना चल रही है. क्योंकी हमारे देश में आज भी लडकियों के साथ भेद भाव किया जाता है जिसके कारण लड़कीया आगे नही बढ़ पाती है. लडकियों के साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार ने लाडली योजना शुरू की है इस योजना को शुरू साल 2008 से शुरू की गयी थी. दिल्ली लाडली योजना/Ladli Yojna Form के अंतर्गत लडकियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से 35 हज़ार से 36 हज़ार रूपये तक की मद्दत दी जाती है.

लाडली योजना के अंतर्गत कितना लाभ और कब मिलता है ?

इस योजना का लाभ मिलना तो बच्ची के जन्म लेते ही स्टार्ट हो जाता है लेकिन इस योजना के जो पैसे होते है वो बच्ची के अकाउंट में मिलेंगे जब तक वो 18 साल की नही होती है तब तक वो पैसे बैंक से नही निकाल सकती है जब बच्ची 18 साल की हो जाती है तो वो अपने पैसे बैंक अकाउंट से निकलवा सकती है. लेकिन उससे पहले पैसे नही निकलवा सकती है मतलब बच्ची के 18 साल की होने तक योजना के पैसे बैंक में ही रहेंगे और बैंक अकाउंट में जमा पैसे का रख रखाव SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा किया जायेगा.

लाड़ली योजना के अंतर्गत बच्ची का अस्पताल में जन्म होने पर उसको 11 हज़ार रूपये का लाभ दिया जाता है और घर पर जन्म होने पर उसको 10 हज़ार रूपये का लाभ दिया जाता है.

1 – पहली कक्षा में एडमिशन लेने पर  = 5 हज़ार रूपये  

2 – उसके बाद कक्षा छटी में एडमिशन लेने पर = 5 हज़ार रूपये

3 – कक्षा नौवीं में एडमिशन लेने पर = 5 हज़ार रूपये

4 – कक्षा दसवीं में एडमिशन लेने पर = 5 हज़ार रूपये

5 – कक्षा बाहरवीं में एडमिशन लेने पर = 5 हज़ार रूपये

कुल मिला कर बालिकाओ को 35 हज़ार रूपये से लेकर 36 हज़ार रूपये तक की मद्दत दी जाती है|

For Institutional Delivery11000/-(provided the girl is born in the last one year)
2.For Delivery at Home10000/-(provided the girl is born in the last one year)
3.On admission in Class I5000/-
4.On admission in Class VI5000/-
5.On admission in Class IX5000/-
6.On passing Class X5000/- 
7.On admission in Class XII5000/-

Ladli Yojana / लाडली योजना का उद्देश्य

1 – इस योजना के द्वारा समाज में लडकियों के महत्व के बारे में समझाना |
2 – इस योजना के द्वारा लडकियों को सामाजिक-आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना है |
3 – लडकियों को शिक्षा को बढ़ावा देने के के लिए इस योजना को शुरू किया गया है 4 – और इस योजना से दिल्ली सरकार के द्वारा लडकियों को शिक्षा में बढ़ावा दिया गया है |

लाडली (Ladli) योजना का लाभ लेने के लिए क्या योग्यता चाहिए ?

1 – इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक दिल्ली का मूल निवासी  होना चाइए |
2 – बच्ची के माता पिता की सालाना आय एक लाख रूपये से अधिक नही होनी चाइए |
3 – इस योजना का लाभ परिवार में दो लडकियों के जन्म लेने पर ही मिलेगा |
4 – और बच्ची का एडमिशन दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त  स्कूल में होना अनिवार्य है |

इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज –

दिल्ली में रहने का तीन साल का मुलनिवास प्रमाण पत्र या राशन कार्ड, बिजली/पानी के बिल में से कोई एक डॉक्यूमेंट जो तीन साल पुराना हो.

☑बालिका के बच्ची के माता-पिता का आय प्रमाण पत्र |
☑बालिका का जन्म प्रमाण पत्र |
☑बच्ची के पुरे परिवार के साथ की एक फोटो |
☑बच्ची के खुद फोटो |
☑आवेदन कर्ता का जाति प्रमाण पत्र |
☑बच्ची और उसके माता-पिता के आधार कार्ड |

इन सभी डॉक्यूमेंट के एक एक प्रतिलिपि लगाना होगा |

लाडली योजना का लाभ कब तक उठाया जा सकता है ?

लाडली योजना का लाभ बच्ची का एडमिशन होने के बाद 90 दिन के अंदर आवेदन कर सकते है | अगर बच्ची का जन्म हाल ही में हुआ है तो इस योजना का लाभ लेने के लिए एक साल के अंदर आपको आवेदन करना जरूरी है |

कब निकाल सकते है लाडली योजना की रकम ?

इस रकम को जब तक नही निकाल सकते है जब तक बच्ची 18 साल की नही हो जाती है तब तक जमा राशि का देख रेख SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा किया जायेगा |

लाडली योजना का लाभ लेने के लिए किससे सम्पर्क करें ?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप भारतीय स्टेट बैंक में जाकर सम्पर्क कर सकते है. सरकारी स्कूल या दिल्ली सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल से सम्पर्क कर सकते हो.

लाडली योजना के लिए पूछताछ के लिए फ्री टोल फ्री नंबर Helpline Number

लाडली योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी प्रकार की पूछताछ करने के लिए आप इस नम्बर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है 022-9090. इसके अलावा आप दिल्ली सरकार के अतिरिक्त निदेशक से सम्पर्क कर सकते है 011-23381892.

लाडली योजना के लिए आप फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो दिए गए लिंक http://wcddel.in/pdf/LadliFormOct2015.pdf पर क्लीक करके डाउनलोड कर सकते है.

लाडली योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए लाडली योजना की ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाकर देख सकते है http://wcddel.in/ladli.html |

दोस्तों हम आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा दिल्ली लाडली योजना के बारें में बताई गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आप Delhi Ladli Scheme 2020 का लाभ भी लेने के लिए आवेदन भी करेंगे. यदि आपको अभी भी इस योजना से संबंधित कोई प्रश्न रह गया है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते हैं और हम आपकी सहायता जरूर करेंगे. कृपया हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक और शेयर करना ना भूलें!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top