किसानों को मिलेंगे 50 हजार रूपये – बिना गारंटी – अगर आप किसान है तो जरूर देखें किसान लोन योजना, सरकारी बैंक से भी कम ब्याज पर लोन कैसे लें जानकारी
कोई भी ले सकता है 50,000 रूपये का लोन बिना किसी गारंटी के।
Contents
किसानों को मिलेगा 50,000 रूपये का लोन
कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण सभी तरह के व्यवसाय अभी बंद बड़े है जिसके कारन न केवल आम नागरिकों की आमदनी पर असर पड़ रहा है बल्कि व्यापारियों को भी अच्छा खासा नुक्सान उठाना पद रहा है। किसान भी लॉकडाउन के कारन हो रहे नुकसान से अछूते नहीं है। ऐसे में सरकार किसी को भी नौकरी से नहीं निकालने और तनख्वाह में भी कटौती नहीं करने की अपील कर रही है। ऐसे में छोटे उधोगों के बंद होने की नौबत आ गयी है और इसी समस्या से रहत देने के लिए सरकार ने 50,000 का लोन छोटे उद्यमियों एवं किसानों को देने के लिए योजना शुरू कर यही है।
किसानों को मिलेंगे 50 हजार रूपये – बिना गारंटी – अगर आप किसान है तो जरूर देखें
पीएम किसान लोन योजना – 50 हजार का लोन बिना गारंटी
वैसे तो यदि कोई व्यक्ति अपना व्यापार शुरू करना चाहता है या फिर पहले से चल रहे अपने उद्योग अथवा अन्य कारोबार को बढ़ाना चाहता है तो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) से 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। किसानों के लिए सरकार ने पहले से ही पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 3 लाख तक का लोन का प्रावधान कर रखा है।लेकिन लॉकडाउन की समस्या को देखते हुए सरकार ने आम आदमी को 50000 रूपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के देने की योजना को शुरू किया है।
रोजगार लोन
देश में पहले से ही कई तरह के सरकारी एवं निजी ग्रुप फाइनेंस के नाम से लोन देने की योजनाएं चलाई जा रही है। जिनके तहत 5 या 10 महिलायें समूह बनाकर स्वयं सहायता समूह के नाम से बैंक से भी काम ब्याज दर पर लोन लेती हैं। इन स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाओं को सब्सिडी भी मिलती है और इस लोन राशि से वे अपने छोटे लघु उधोग चला पाती है।
किसान लोन योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
- लोन लेने वाले की फोटो सहित पहचान करने वाला डॉक्यूमेंट जैसे की आधारकार्ड ,पहचान पत्र , पासपोर्ट इत्यादि
- निवास प्रमाण पत्र
- जाती प्र्मना पत्र
- काम करने वाली जगह के दस्तावेज़ किरायानामा
- मशीन व कच्चा माल लेने का विवरण
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर | Click Here |
किसान योजना न्यूज़ | यँहा देखें |
सभी सरकारी योजना | Click Here |
प्रधानमंत्री योजनाएं | Click Here |
प्रधानमंत्री किसान योजना | यँहा देखें |
- किसान क्रेडिट कार्ड के लोन में मिली राहत – 31 मई तक नहीं देना ब्याज PM Kisan Yojana
- E-Name एप्प से किसानों ने कमाया 8.5 करोड़ का लाभ
- पीएम किसान योजना छठी किस्त के ₹2000 जल्द आयेंगे – PM Kisan Yojana Kist
- जन धन खाता खुलवाएं सिर्फ 5 मिनट में Jan Dhan Bank Account Application Form
- UP ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन अब ऐसे होगा UP Driving Licance ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
- इस एप्प की सहायता से झारखण्ड सरकार भेज रही मजदूरों को 2000 रूपये Jharkhand Corona Sahayta Yojana
- मनरेगा योजना के तहत केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को भेजे 7300 करोड़ रूपये
- अब मिलेंगे 15 हजार रूपये पीएम किसान योजना में तीन किस्तों में PM Kisan Yojana 2020