यूपी – लॉकडाउन कर्फ्यू ई-पास ऐसे मिलेगा – जरुरी खबर

Uttar Pradesh Curfew e Pass Online | यूपी कर्फ्यू ई-पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | UP Curfew Pass Apply | कर्फ्यू ई-पास आवेदन की स्थिति, UP Lockdown Curfew e Pass

UP lockdown Curfew e Pass
लॉकडाउन: यूपी में ई-पास के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन

यूपी में कर्फ्यू ई-पास के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन

यूपी कर्फ्यू ई-पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: UP Curfew ePass Online Application

आप सभी को पता ही है कोरोना वायरस का संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत में 3 मई तक का लॉकडाउन किया गया है। जिसके कारण सभी को अपने अपने  घरो में रहने के लिए कहा गया है इस लॉकडाउन में सिर्फ जरूरी सेवाओं के लिए छूट दी गयी है। लेकिन लॉकडाउन के कारण बहुत से लोगो को कोई जरूरी काम से बाहर जाना होता है या जरूरी सेवा देने वाले लोगो को घर से बाहर जाना होता है। ऐसे लोगो को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कर्फ्यू ई-पास जारी किया जा रहा है।

योजना का नामउत्तर प्रदेश कर्फ्यू ई-पास
इनके द्वारा शुरू की गयीमुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
लाभार्थीराज्य के सेवा प्रदाता
टोल फ्री नंबर1076
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://164.100.68.164/upepass2/

यूपी में कर्फ्यू ई-पास के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

इस पास के द्वारा लॉकडाउन के कारण आपको कही पर भी किसी प्रकार की समस्या

नहीं होगी। इसलिए अगर आपको कही बाहर जाना है तो आपको कर्फ्यू ई-पास बनवाना जरूरी है। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कर्फ्यू ई-पास बनवाने के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू की है।

यंहा पर आप ऑनलाइन आवेदन करके अपने लिए कर्फ्यू ई-पास जारी करवा सकते है

कर्फ्यू ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

उत्तर प्रदेश में ई-पास बनवाने की प्रक्रिया

1 – कर्फ्यू ई-पास बनवाने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर http://164.100.68.164/UPePass2/Apply.aspx  जाना होगा।

2 – उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमे आपको अपने मोबाइल नंबर और कैप्चर कोड डालना है ।

3 – उसके बाद GENRATE CODE पर क्लीक करना है उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसको वंहा पर डालना है उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।

यूपी MSME लोन मेला योजना शुरू – लॉकडाउन में उद्योगों को राहत

4 – उसमे आपको पूछी गयी जानकारी सही सही भरनी होगी जैसे :- नाम ,पता ,एड्रेस,तहसील, और किस कारण के लिए आपको कर्फ्यू ई-पास  जारी करवाना है वो जानकारी उसमे भरना होगा।

उसके बाद “SUMBIT” पर क्लीक करना है उसके बाद आपके द्वारा दी गयी जानकारी को सत्यापित किया जाता है उसके बाद आपको कर्फ्यू ई-पास जारी कर दिया जाता है।

कर्फ्यू ई-पास की स्थिति कैसे पता करें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले सरकार के द्वारा जारी की गयी ऑफिसियल वेबसाइट http://164.100.68.164/upepass2/Track_Application.aspx पर जाना होगा
  • जंहा पर एक पेज ओपन होगा उसमे आपको अपने Registration Number और मोबाइल नंबर भरने होंगे
  • उसके बाद search your application पर क्लीक कर देना उसके बाद आपके सामने कर्फ्यू ई-पास की स्थिति दिखा देगा अगर आपका कर्फ्यू ई-पास अप्रूवल हो गया है तो आप उसका प्रिंट निकलवा सकते है
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबरClick Here
प्रधानमंत्री किसान योजनाक्लिक करें
सभी सरकारी योजनाClick Here
प्रधानमंत्री योजनाएंClick Here
All Pradhan Mantri Yojanaयँहा देखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top