सरकार ने गैस सब्सिडी खाते में भेजी – आपके आयी या नहीं करें चेक Ujjwala Yojana लिस्ट

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सूची 2020 कैसे देखें, Free LPG Gas List, PM उज्ज्वला योजना Ujjwala Yojana लिस्ट Pradhanmantri Ujjwala Yojana , PMUY, उज्ज्वला योजना सूची 2020 PM Ujjwala Yojana List, SECC List, फ्री एलपीजी, ऐसे चेक करें बैंक खाते में सब्सिडी आयी या नहीं

उज्ज्वला योजना सूची 2020
उज्ज्वला योजना सूची 2020

कैसे पता करें अपने मोबाइल से आपको गैस सब्सिडी मिली या नहीं

Ujjwala Yojana list उज्ज्वला योजना सूची

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत PMUY ग्राहकों को और देश में गरीब परिवारों को तीन महीने तक फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी है। Ujjwala Yojana (Free Gas) के स्कीम के अंतर्गत भारत सरकार 8 करोड़ से अधिक परिवारों को अप्रैल मई और जून महीने के गैस सिलेंडर लेने के लिए उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर की कीमत जितने रूपये बैंक खातों में DBT के माध्यम से भेज रही है।

PM फ्री गैस सिलेंडर योजना

Gas सब्सिडी मिली या नहीं, मिनटों में ऐसे करें चेक

ये तो सभी को पता है की कोरोना वायरस के कारण के भारत में 3 मई तक का लॉकडाउन किया गया था जिसमे सबसे ज्यादा नुकसान गरीब परिवारों का हुआ है। जिसको देखते मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में भी कटौती की है जिससे लोगो को गैस सिलेंडर का भुगतान कम करना पड़े जिससे लोगो को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। जिसके कारण केंद्र सरकार के द्वारा लगातार घरेलू सिलेंडर के दामों में कटौती की जा रही है।

आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें ऐसे USSD Codes List

LPG उज्ज्वला योजना का लाभ

लाभार्थी उज्वला योजना सूची में अपना नाम कैसे देख सकते हैं (ujjwala Yojana List 2020)

  • PMUY ग्राहकों को इस योजना का लाभ दिया जाता है।
  • प्रधानमंत्री द्वारा शुरू उज्ज्वला योजना का लाभ लाभार्थियों को शुरू में SECC सर्वे 2011 के अनुसार दिया जाता है।
  • इस योजना के अंतर्गत OMCs द्वारा 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर को रिफिल करने में लगने वाली राशि जो की लगभग 700 रूपये है PMUY ग्राहक के बैंक खाते में भेजी जा रही है।
  • Ujjwala Yojana में सरकार ने BPL राशन कार्ड धारी परिवारों के साथ साथ सभी पिछड़े वर्ग (SC/ST) के लोगों को भी शामिल किया गया है।

कैसे चेक करें गैस सब्सिडी खाते में आई या नहीं?

गैस सब्सिडी खाते में आई या नहीं, ऐसे करें चेक

“प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना” के तहत सरकार द्वारा आगामी 3 माह तक देश के तकरीबन 8.3 करोड़ बीपीएल परिवारों को फ्री / मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाने है। आपको उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर मिला है या नहीं और आपके खाते में लॉकडाउन में फ्री तीन सिलेंडर योजना के अंतर्गत सब्सिडी आयी या नहीं यह आप Ujjwala Yojana List 2020 में देख सकते हैं।

साथ में घरेलू गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को अब दुगुना कर दिया है जंहा पहले 14.2 किलो के गैस सिलेंडर पर 153.86 रुपए की सब्सिडी आपके बैंक अकाउंट में भेजी जाती थी अब उसको बढाकर 291.48 रुपए कर दी गयी है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सूची | PM Ujjwala Yojana List

घर बैठे मोबाइल से पता करे की आपको गैस सिलेंडर की सब्सिडी मिल रही है या नहीं मिल रही है

बात करें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडर की तो जंहा पहले सब्सिडी 174.86 रुपए प्रति सिलेंडर दी जाती थी अब उसको बढ़ाकर 312.48 रूपये प्रति सिलेंडर कर दी गयी है। लेकिन एक तरफ भारत में लॉकडाउन किया गया है जिसके कारण लोगो को घर से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है। जिसके कारण लोगो के मन में एक असमझ ये भी बनी हुई है की उनके बैंक अकाउंट में घरेलू गैस सिलेंडर की सब्सिडी उनके बैंक अकाउंट में आ रही है या नहीं आ रही है।तो ऐसी स्थिति में पता कैसे करे की उनके बैंक अकाउंट में गैस सिलेंडर की सब्सिडी जा रही है या नहीं जा रही है।

उज्ज्वला योजना सूची में नाम कैसे देखें

दिल्ली में 14.2 किलो गैस सिलेंडर की कीमत  858.50 रुपए कर दी गयी है जो पहले से 144.50 रूपये अधिक बढ़ा दिए गए है। जिसकी सब्सिडी दुगुनी लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजी जा रही है लेकिन इसी बिच इस प्रकार की घटना भी सामने आ रही है किसी दूसरे की सब्सिडी किसी अन्य के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जा रही है।

और कई लोगो का कहना है की उनके बैंक अकाउंट में सब्सिडी आ रही है या नहीं आ रही है उनको नहीं पता है तो वो पता कैसे करे की उनके बैंक अकाउंट में सब्सिडी भेजी जा रही है या नहीं भेजी जा रही है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सूची में नाम देखने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

#1

  • उज्ज्वला योजना सूची के लिए सबसे पहले लाभार्थी यँहा क्लिक करे – mnregaweb2.nic.in
  • अब ओपन हुए पेज पर आपको SECC List पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरकर सर्च करना है।
  • यँहा सबसे पहले आपको अपने राज्य का नाम और फिर क्रमशः जिले, तहसील और वार्ड नंबर सर्च करना है।
  • अब यँहा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की सूची मिलेगी जिसमे आप अपना नाम देख सकते हैं।

Ujjwala Yojana Suchi Kaise Dekhe दूसरा तरीका

घर बैठे मोबाइल से पता लगाएं सब्सिडी आई या नहीं

#2

  • Ujjwala Yojana List के लाभार्थी सबसे पहले यहाँ क्लिक करें – mylpg.in/
  • अब Give up LPG Subsidy Online पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Bharat Gas, HP Gas, Indane Gas, में से जिस कंपनी का आपका सिलेंडर आता है उसको सेलेक्ट करना है।
  • अब आपके सामने उज्ज्वल योजना सब्सिडी लिस्ट खुलेगी जिसमे आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं।

गैस सब्सिडी आपके बैंक खाते में आई है या नहीं आई है पता करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट http://mylpg.in/index.aspx पर जाना होगा।

उसके बाद आपकी स्क्रीन के सामने एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमे तीन गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी जो तीनो अलग अलग कंपनी के है जैसे :- HP गैस, भारत गैस, इंडेन गैस।

इन तीनो में से जिस भी कंपनी का आपका गैस सिलेंडर है उस पर आपको क्लीक करना है उसके बाद आपके सामने एक नया पेज पेज ओपन होगा।

उसके बाद आपको ‘Give your feedback online’ का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लीक करना होगा।

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर एलपीजी कंज्यूमर आईडी,राज्य का नाम,डिस्ट्रीब्यूटर का नाम इन सब की जानकारी सही सही भरनी है।

ये सब जानकारी भरने के बाद आपको ‘Feedback Type’ ऑप्शन दिखाई देगा उस क्लीक करना है और उसमे से ‘Complaint’ के ऑप्शन पर क्लीक करना है उसके बाद Next बटन पर क्लीक करना है।

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन जिसमे आपके बैंक डिटेल्स आपके सामने होंगे जिसमे ये सब जानकारी दी होगी की आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी आ रही है या नहीं आ रही है और अगर सब्सिडी आ रही है तो कितनी सब्सिडी आ रही है इसके बारे में पूरी डिटेल्स में जानकारी आपके सामने होगी।

Ujjwala Yojana List 2020 | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की राज्य्वार सूची (35 राज्यों की)

उज्ज्वला योजना सूची में नाम कैसे देखें

Andhra Pradesh1,22,70,164View List
Arunachal Pradesh2,60,217View List
Assam64,27,614View List
Bihar2,00,74,242View List
Chhattisgarh57,14,798View List
Goa3,02,950View List
Gujarat1,16,29,409View List
Haryana46,30,959View List
Himachal Pradesh14,27,365View List
Jammu and Kashmir20,94,081View List
Jharkhand60,41,931View List
Karnataka1,31,39,063View List
Kerala76,98,556View List
Madhya Pradesh1,47,23,864View List
Maharashtra2,29,62,600View List
Manipur5,78,939View List
Meghalaya5,54,131View List
Mizoram2,26,147View List
Nagaland3,79,164View List
Odisha99,42,101View List
Punjab50,32,199View List
Rajasthan1,31,36,591View List
Sikkim1,20,014View List
Tamil Nadu1,75,21,956View List
Tripura8,75,621View List
Uttarakhand19,68,773View List
Uttar Pradesh3,24,75,784View List
West Bengal2,03,67,144View List
Andaman & Nicobar Islands92,717View List
Chandigarh2,14,233View List
Dadra & Nagar Haveli66,571View List
Daman & Diu44,968View List
National Capital Territory of Delhi33,91,313View List
Lakshadweep10,929View List
Puducherry2,79,857View List

गैस सब्सिडी बैंक खाते में आयी या नहीं

अब जब आपको ये पता चला चूका है की फ्री गैस सिलेंडर वाली PM Ujjwala Yojana List 2020 में आपका नाम है या नहीं तो यह भी जानना जरुरी है कि आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी क्रेडिट हुई है या नहीं। लेकिन इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप घर बैठे ही अपने बैंक खाते का बैलेंस और अंतिम पांच लेनदेन कि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

लॉकडाउन में घर बैठे मोबाइल से बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के लिए यँहा क्लिक करें – Click Here

गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कैसे करायें

इस वेबसाइट पर जाकर आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमे तीन अलग अलग कंपनी के सिलेंडर दिखाई देगा इन तीनो में से जिस भी कंपनी का आपका गैस सिलेंडर है उस पर आपको क्लीक करना है।

उसके बाद आपके सामने Book your cyliendar का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लीक करना है ।

उसके बाद आपके सामने Click to Book का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लीक करना है।

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको पूछी गयी जानकारी भरना है।

उसके बाद ऑनलाइन सिलेंडर बुक हो जायेगा।

पेटीएम से करें अपना एलपीजी सिलेंडर बुक

इसके साथ ही आप पेटीएम से भी अपना एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकते हैं क्यूंकि पेटीएम ने कुछ ही दिन पहले लॉकडाउन की वजह से लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर बुक कराने में हो रही दिक्कत को देखते हुए अपने पोर्टल पर नयी सर्विस शुरू की है।

पेटीएम एप्प पर जाकर ऐप के ‘अदर सर्विसेज’ ऑप्शन में जाकर ‘बुक अ सिलिंडर’ पर क्लिक करें।

मांगी गयी जानकारी जैसे की अपना कंज्यूमर नंबर या ​रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और गैस एजेंसी का नाम डालकर पेटीएम क्‍यूआर कोड, पेटीएम वॉलेट, यूपीआई अथवा रूपे कार्ड से पेमेंट कर दें और आपका सिलेंडर बुक हो जायेगा।

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबरClick Here
किसान योजना न्यूज़यँहा देखें
सभी सरकारी योजनाClick Here
प्रधानमंत्री योजनाएंClick Here
प्रधानमंत्री किसान योजनायँहा देखें

Leave a Comment