प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश 2021 – ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ

Uttar Pradesh Pradhanmantri Awas Yojana 2021 | प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन आवेदन | उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री आवास स्कीम आवेदन फॉर्म | उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना योजना की पात्रता

देश के हर परिवार के खुद के मकान का सपना पूरा हो सके, इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन किया जा रहा है। Uttar Pradesh PM Awas Yojana 2021 के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों को मकान लेने में सरकार के द्वारा सब्सिडी के तौर पर मदद की जाती है।

PM Awas Yojana UP 2021

PM Awas Yojana UP 2021 का उत्तरप्रदेश में बेहतरीन संचालन हो सके, इसके लिए राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तरप्रदेश की शुरूआत की है। इस योजना में सरकार ने लाभार्थियों की सुलभता को ध्यान में रखते हुए इसकी प्रक्रिया को और अधिक आसान बनाने की कोशिश की है और इसका प्रभावी तरीके से क्रिन्यावयन भी किया जा रहा है। आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तरप्रदेश से जुड़ी अहम जानकारियों के साथ इसके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी बताएंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश 2021 का उद्देश्य एवं लाभ

  • प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तरप्रदेश का उद्देश्य हर गरीब को मकान मालिक बनाना है। 
  • इसके लिए गरीब परिवारों को मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • लाभार्थी के लिए यह आर्थिक सहायता सरकार सब्सिडी के रूप में जारी करती है।
  • योजना के तहत आवास बनाने के लिए सरकार 1 लाख 20 हजार रुपये का अनुदान देती है।
  • यह अनुदान लाभार्थी को कुल 4 किश्तों में प्रदान किया जाता है। 
  • पहली किश्त नींव डालते वक्त, दूसरी निर्माण के वक्त, तीसरी 80 फीसदी निर्माण के बाद और चौथी पूर्ण निर्माण के बाद।

Uttar Pradesh PM Awas Yojana 2021 के लिए पात्रता

  • सिर्फ उत्तरप्रदेश के मूल निवासी को ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा। 
  • आवेदक की सालाना आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। 
  • योजना के मुताबिक सिर्फ उसी शख्स को इसका फायदा मिलेगा जिसका पहले खुद का मकान न हो।
  • आवेदक के परिवार का कोई सदस्य सरकार नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 साल और 55 साल के बीच होनी चाहिए।

यूपी पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • उत्तरप्रदेश के मूल निवासी प्रमाण पत्र संबंधी दस्तावेज।
  • आवेदक का आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो।
  • जिस जमीन पर मकान का निर्माण करवाना हो, उसके दस्तावेज।
  • आवेदक के पास पहले कोई मकान नहीं है, उसका शपथपत्र।

प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तरप्रदेश के लिए आवेदन कैसे करें ?

प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तरप्रदेश 2021 का आवेदन आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं। अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आप किसी भी अधिकृत बैंक से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन फॉर्म ले सकते हैं और उसे भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा करदें, इसके बाद बैंक एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन का सत्यापन किया जाएगा और उसके बाद आपको इस योजना का लाभ मिल जाएगा। अगर आप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो उसकी प्रक्रिया निम्न है। 

  • यूपी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट http://pmaymis.gov.in/ पर जाना होगा। 
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको Citizen Assessment का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसके पांच सब ऑप्शन होंगे। 
  • इन पांच सब ऑप्शन में आपको अपनी जरूरत के हिसाब से slum dwellers  या benefit under three Components  में से किसी एक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना आधार नंबर और नाम भरना होगा। 
  • इस जानकारी को भरने के बाद आवेदक के सामने प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें उसे सभी जानकारी सावधानी के साथ भरनी होगी। 
  • पूरी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट करना होगा, इस तरह आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा। 

UP PM Awas Yojana हेल्पलाइन सेवा भी उपलब्ध है

UP PM Awas Yojana 2021 के तहत आवेदकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन सेवा भी उपलब्ध कराई गई है। इन हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर पर कॉल करके आवेदक जरूरी जानकारी हासिल कर सकता है। 

  • टॉल फ्री नंबर- 1800-11-6446
  • शहरी लाभार्थी- 1800-11-3377
  • ग्रामीण लाभार्थी- 1800-11-3388

1 thought on “प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश 2021 – ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ”

  1. Ham Balmiki Samaj Se Hain aur ham pichhade varg Ke Log Hain isliye Hamen main Pradhanmantri Aawas Yojana Ki Ati avashyakta Hai Agar Hamen Yojana milegi To Pradhanmantri ji ka han per bahut aabhar rahega Hamen is Suvidha ka Labh ki Ati avashyakta Hai Ham per Meherbani Karen Ham Kisan hai

Leave a Reply to Rajpal Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top