छत्तीसगढ़ सरकार करेगी 3.93 लाख किसानों को 533 करोड़ रूपए का भुगतान

छत्तीसगढ़ के 3.93 लाख किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 533 करोड़ रुपए फसल बीमा दावा भुगतान करेगी प्रदेश सरकार.

533 Crore Crop Insurance Claim To Be Paid To 4 Lakh Chhattisgarh Farmers

छत्तीसगढ़ 3.93 लाख किसानों को फसल बीमा दावों का 533 करोड़ रूपए का भुगतान

कोरोना वायरस के कारण किये गए लॉक डाउन से किसानो को काफी नुकसान हुआ है इस लिए किसानो को इस नुकसान से उभारने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने आपने राज्य के किसानो को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 3 लाख 93 हजार 763 किसानों का भुगतान कर दिया गया है यह भुगतान उन्ही किसानो को किया गया है जिनकी खरीब की फसल वर्ष 2019 में अक्टुम्बर और दिसंबर के बीच खराब हो गयी थी इसके लिए 533 करोड़ 9 लाख रूपये किसानो के बैंक अकाउंट में भेजे गए है इसके अलावा 101 करोड़ रूपये का भुगतान और करने की तैयारी कर रही है सरकार ।

छत्तीसगढ़ की योजनायें

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत पिछले साल 2019 में खरीब की फसल के तहत 15 लाख 52 हजार किसानो का फसल बीमा किया गया था जिसमे 8,142।18 करोड़ रूपए का बीमा बनाया गया था । जिसके अनुसार 1139।75 करोड़ रूपए का भुगतान बीमा कंपनी को प्रीमियम राशि के रूप में किया गया था और जिसमे किसानो का अंशदान 162।84 करोड़ रूपये भी शामिल है ।

मौसम आधारित फसलों का भी किया गया भुगतान :-

फसल बीमा योजना में मौसम आधारित खरीब की फसलों का बीमा वर्ष 2019 में 11 हजार 475 किसानो के द्वारा बीमा कराया गया था जिसमे से 7 हजार 668 किसानो का भुगतान 12 करोड़ 38 लाख रूपए कर दिया गया है ।

बाकी बचे 2593 किसानो का भुगतान जल्द ही कर दिया जायेगा जिनको 85 लाख रूपये का भुगतान किया जायेगा उसके लिए कोशिश की जा रही है की किसानो को भुगतान जल्द से जल्द की जा सके ताकि किसानो को इस संकट की घड़ी में कुछ नगदी हाथ में आ सके जिससे वो अपनी रोजमर्रा की वस्तु खरीद सके ।

इसके अलावा 9 लाख 87 हजार किसानों को 397।47 करोड़ रूपए का भुगतान अतिरिक्त दिया जायेगा

कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार अपने राज्य के किसानो के लिए जितनी ज्यादा मदद कर सकती है उसके लिए पूरी कोशिश कर रही है । छत्तीसगढ़ सरकार अपने राज्य के किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के लिए केंद्र सरकार को ऑनलाइन पत्र भेजा है जिसमे 19 लाख 87 हजार किसानों को 397147 करोड़ रूपये का भुगतान करने के लिए निवेदन भेजा है ।

जो सभी को पता ही है की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के सभी किसानो को पुरे साल भर में 2-2 रूपये की तीन क़िस्त के रूप में 6 हज़ार रूपये दिए जाते है जो हर 4 महीने के बाद 2-2 हज़ार रूपये की एक क़िस्त के रूप में सभी किसानो को भेजी जाती है   ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top