उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 7815 अपंजीकृत श्रमिकों के बैंक खातो में भेजी गयी धनराशि

वैसे तो सभी को पता है भारत में 3 मई तक का लॉकडाउन किया गया है जिसके कारण गरीब वर्ग और निम्न वर्ग के लोगो को काफी ज्यादा समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है उसके लिए सभी राज्य अपने अपने राज्य के लोगो के लिए अलग अलग योजना के माध्यम से लाभ पहुंचा रहे है |

इसी तरह उत्तर प्रदेश सरकार भी अपने राज्य के लोगो के लिए हर सम्भव मदद पहुचाने का प्रयास कर रही है |

उत्तर प्रदेश के 7815 अपंजीकृत श्रमिकों के बैंक खातो में भेजी धनराशि

इसके लिए उत्तर प्रदेश के संसू बहराइच श्रम विभाग ने अपने क्षेत्र के 15284 पंजीकृत श्रमिकों के बैंक अकाउंट में 1 करोड़ 52 लाख 84 हजार रूपये की मदद भेजी गयी है जो प्रति श्रमिक एक हजार रुपये का भुगतान किया जायेगा |

तत्पश्चात बहुत से ऐसे श्रमिक थे जो संसू बहराइच श्रम विभाग से रजिस्टर नही थे उसके बाद अपंजीकृत 7815 श्रमिकों के बैंक अकाउंट में भी 78 लाख 15 हजार की धनराशि भेजी गयी है |

 इसके अलावा जिलाधिकारी शंभु कुमार ने बताया है की रसोई गैस,दूध,पानी,फल,सब्जी के साथ-साथ खाद्य सामग्री को डोर-टू-डोर उपलब्ध कराया जा रहा है| साथ ही उन्होंने कहा की उज्जवला योजना के लाभार्थी को तीन महीन तक मुफ्त सिलेंडर उपलब्ध करवाने की भी तैयारी कर ली है |

जिलाधिकारी शंभु कुमार का ये भी कहना था की जिले में 6,38,965 कार्ड धारको खाद्य सामग्री वितरण की जा चुकी है जिसमे से 3,01,919 निशुल्क खाद्य सामग्री प्राप्त करने वाले भी शामिल है 14 तहसील व एक नगरीय क्षेत्र में अतिकुपोषित बच्चों में 20500  बिस्कुट के पैकेट बांटे गये है |

6 आश्रय स्थलों पर 294 व्यक्ति आवासित व्यक्तियों का खानपान एवं सफाई की व्यवस्था केंद्र प्रभारियों के द्वारा की जा रही है |

स्वैच्छिक एव सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर 20 सामुदायिक किचन संचालित किये जा रहे है ताकि जो लोग बेगर है उन लोगो तक खाना बनाकर पहुँचाया जा सके| इसके अलावा नटांगिया व थारू बहुल 13 गांवो में अभी तक 300 निशुल्क खाद्य सामग्री के पैकेट वितरण किये जा चुके है |

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबरClick Here
प्रधानमंत्री किसान योजनाक्लिक करें
सभी सरकारी योजनाClick Here
हरियाणा सरकारी योजनाएंClick Here
All Pradhan Mantri Yojanaयँहा देखें

Leave a Comment