स्वामित्व योजना क्या है – PM Swamitva Yojana 2021 लाभ, पात्रता ऑनलाइन पंजीकरण

PM Swamitva Yojana Apply Online | प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना योजना क्या है, लाभ, पात्रता, जरुरी दस्तावेज ऑनलाइन पंजीकरण | Swamitva Yojana Application Form | स्वामित्व योजना स्वामित्व योजना

स्वामित्व योजना
स्वामित्व योजना क्या है – PM Swamitva Yojana लाभ, पात्रता ऑनलाइन पंजीकरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के द्वारा पंचायती राज दिवस के मौके पर गांवो के सरपंचो से विडियो कांफ्रेस्सिंग करते हुए स्वामित्व योजना का शुभारम्भ किया गया है |

PM Swamitva Yojana 2021 – स्वामित्व योजना क्या है?

इस योजना का द्वारा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ग्रामीण क्षेत्रो की भूमि की मपिंग करके जमीन का नक्सा बनाना तथा भूमि का रिकॉर्ड सही बनाना जिससे लोगो को अपनी अपनी भूमि को लेकर किसी प्रकार का भ्रम पैदा नही हो जिसके बाद इन भूमि पर गांवो में भी शहरो की तरह बैंक से लोन ले सकते है ग्रामीण क्षेत्रो में विकास के कार्य में तेजी आएगी |

प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना (PM Swamitva Yojana) की घोषणा की है ये योजना ग्रामीण क्षेत्र के लिय है इस योजना मे ग्रामीण क्षेत्र मे प्रॉपर्टी मैपिंग का कार्य किया जायगा जिसमे एक एक प्रॉपर्टी को ड्रोन के जरीय मैप किया जायगा ओर हर प्रॉपर्टी मालिक के आधार के साथ जोड़ा जायगा जिसके बाद प्रॉपर्टी मालिक को एक एक सर्टिफिकेट भी दिया जायगा जिससे उस प्रॉपर्टी पर लोन आदि की सुविधा प्रॉपर्टी मालिक ले पाएगा|

योजना का नामपीएम स्वामित्व योजना
विभागपंचायती राज मंत्रालय
घोषणापीएम मोदी द्वारा 24 अप्रैल 2020
आरंभ तिथि24 अप्रैल 2020
उद्देश्यलोन लेने में सुविधा
वेबसाइटhttps://egramswaraj.gov.in

स्वामित्व योजना के लाभ

ग्रामीण क्षेत्रो में आज भी किसी के पास भी अपनी जमीन का सही रिकॉर्ड मौजूद नही है

और ना लोगो के पास अपनी जमीन का कोई दस्तावेज बनाये हुए है जिससे पता चल सके ये भूमि किसकी है इसलिए ग्रामीण क्षेत्रो की सही भूमि का रिकॉर्ड बनाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है|

जैसे जैसे समय बदल रहा है वैसे वैसे टेक्नोलॉजी भी बदल रही है इसी को देखते हुए मोदी सरकार ने टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर इस योजना को शुरू किया गया है |
इस योजना के अंतर्गत गांवो की एक एक  भूमि की मपिंग अब ड्रोन के माध्यम से की जाएगी |
जिससे कई प्रकार की समस्याओ का हल होगा तथा कई अन्य प्रकार के लाभ मिलेंगे |
जिससे भूमि को लेकर भ्रम और झगड़े होते है वो कम होंगे तथा विकास कार्य तेजी किये जायेंगे |

इस योजना के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की भूमि का ड्रोन के द्वारा मपिंग की जाएगी और उसके आधार पर जमीन का नक्सा तैयार किया जायेगा इसके लिए गूगल मैपिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा जिसके द्वारा लोग अपनी भूमि का रिकॉर्ड अपने मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन नेट पर भी देख सकेंगे |

इस योजना के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो को आवासीय जमीन सम्पत्ति का अधिकार मिल जायेगा |

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन योजना से मिलेंगे कई लाभ Bihar Farmer Registration @DBT Agriculture Portal

Swamitva Yojana पात्रता

फ़िलहाल इस योजना को शुरू में 6 राज्य में शुरू कर रहे है उसके बाद पुरे भारत में इस योजना को लागु कर दिया जायेगा |

  • आवेदक की कुल हेक्टेयर जमीन की जानकारी।
  • कृषि भूमि के कागजात होने चाहिए।
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पहचान पत्र।
  • आई डी प्रूफ, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी।
  • बैंक खाता पासबुक।
  • मोबाइल नंबर।
  • पते का सबूत।
  • खेत की जानकारी (खेत का आकार,कितनी जमीन है )।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

Swamitva Yojana – स्वामित्व योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से जमीन कि ट्रेकिंग की जायगी

ग्रामीण क्षेत्रों की प्रोपर्टी की ड्रोन से ट्रेकिंग होने के बाद चयनित अधिकारी द्वारा जमीन के मालिक को एक सर्टिफिकेट दिया जायेगा। इससे ग्रामीणों को जमीन का मालिकाना हक मिल पायेगा। इसके बाद ग्रामीणों की जमीन पर कोई दूसरा व्यक्ति कब्जा नहीं कर पायेगा और इससे गावों में जमीन के कारन होने वाले झगड़े नहीं होंगे।

प्रधानमंत्री स्वामित्व yojana 2020 में आवेदन के लिए आपको निम्न लिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेंगे।

  1. सके लिए आवेदक को सबसे पहले पीएम स्वामित्व योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
  2. इसके बाद फिर से इस वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको न्यू
    रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  3. न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा।
  4. इसमें आपसे मुतालिक जो भी जानकारी मांगी गई है उसे ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  5. पूरा फॉर्म ध्यानपूर्वक भरने के बाद सबमिट का बटन दबाना होगा।
  6. अब आपका फॉर्म सफलतापूर्वक भर गया है आपके रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई भी
    जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर s.m.s. द्वारा या ईमेल आईडी द्वारा मिल जाएगी।
Name of the SchemePradhan Mantri Swamitva Scheme
स्वामित्व योजना e-Gram Swaraj App
Year2020  
Launch date24th April 2020  
Launched byप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Type of schemeकेंद्रीय क्षेत्र योजना
Phase/ Financial Year Pilot Phase/ FY 2020 -21
Fund sanctionedRs 79.65 crores
Concerned Ministryपंचायती राज मंत्रालय
Beneficiaryपंचायती
Website of Ministryhttps://www.panchayat.gov.in/  
Swamitva Scheme GuidelinesClick Here
Egramswaraj brochureClick Here
e-gramwaraj portal  https://egramswaraj.gov.in/

ई-ग्राम स्वराज ऐप डाउनलोड स्वामित्व योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल पंचायती राज दिवस के मौके पर e-GramSwaraj मोबाइल एप्लीकेशन को लॉच किया गया है इस ऐप के द्वारा भारत की 2 लाख से ज्यादा पंचायतों की निगरानी रखी जाएगी।

इस ऐप के जरिये ग्राम पंचायतों को कितना फंड दिया गया है कितना पैसा कहा खर्च किया गया है गांवो में कितनी परियोजनाओ पर काम चल रहा है गांवो में चल रही परियोजनाओं पर नज़र रखी जाएगी।

ई-ग्राम स्वराज ऐप एक ऐसा ऐप लॉन्च किया गया है जिसके द्वारा ग्राम पंचायत का पूरा लेखा जोखा गांव का कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल पर देख सकता है।

ये ऐप एक सिंगल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसके द्वारा चल रही परियोजनाओ के काम में तेजी आएगी तथा काम में पार्दशिता भी बनी रहेगी।

e-GramSwaraj App डाउनलोड कैसे करे

इस ऐप को कोई भी व्यक्ति डाउनलोड कर सकता है इसके लिए आप को प्ले स्टोर पर जाकर e-GramSwaraj सर्च करना है और आप वंहा से इस e-GramSwaraj मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।

ई-ग्राम स्वराज ऐप का लाभ

इस e-GramSwaraj ऐप को कोई व्यक्ति अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकता है।

इस ऐप के जरिये चल रही परियोजनाओ के बारे पूरी जानकारी तथा इस पर होने वाले खर्च का पूरी जानकारी मौजूद होगी।

आने वाले हर नयी सरकारी योजना के बारे में जानकारी मिलेगी।

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबरClick Here
किसान योजना न्यूज़यँहा देखें
सभी सरकारी योजनाClick Here
प्रधानमंत्री योजनाएंClick Here
प्रधानमंत्री किसान योजनायँहा देखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top