किसान ट्रैक्टर योजना : सरकार दे रही है ट्रैक्टर खरीदने के लिए 5 लाख रूपए, पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 (ऑनलाइन आवेदन/रजिस्ट्रेशन, पात्रता, फॉर्म) (PM Kisan Tractor Yojana, online application Form, Portal)

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देशभर के किसानों को खेती में काम आने वाले सबसे महत्वपूर्ण और महंगे उपकरण ‘ट्रैक्टर’ लेने के लिए सब्सिडी देने के लिए शुरू की गयी है। हमारा देश एक कृषि प्रदान देश है जँहा पर 60% जनसख्याँ कृषि पर निभर्र है जिसमे आज भी कृषि प्राचीन पद्द्ति से की जा रही है जिसमे किसानों को पैदावार में कमी आयी है। इसलिए किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने के लिए किसानो को प्रेरित किया जा रहा है ताकि किसानों को फसल का उत्पादन ज्यादा से ज्यादा हो सके। इसलिए मोदी सरकार के द्वारा के द्वारा किसानों की मदद करने के लिए Pradhanmantri Tractor Yojana 2020 शुरू की गयी है। जिसमे किसान को ट्रैक्टर व कृषि से सबंधित यंत्र को बहुत ही सस्ते या आधे दामों में उपलब्ध करवाये जा रहे है।

Pradhanmantri Kisan Tractor Yojana
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020: ऑनलाइन आवेदन Tractor Yojana रजिस्ट्रेशन

किसान ट्रैक्टर योजनाTractor Yojana 2020

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 को मोदी सरकार के द्वारा किसानों को मदद करने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के द्वारा किसानो को सस्ते दामों में ट्रैक्टर व कृषि से सबंधित यंत्र उपलब्ध करवाये जायेंगे। मतलब Pradhanmantri Tractor Yojana 2020 के अंतर्गत किसानो को ट्रैक्टर व कृषि से सबंधित यंत्र उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा 50% की सब्सिडी प्रदान की जाती है। क्योंकि किसान के पास इतने पैसे नहीं होते है की वो अपने पैसे से कोई ट्रैक्टर या कृषि से सबंधित कोई यंत्र खरीद सके।

इसलिए PM Kisan Tractor Yojana के अंतर्गत ट्रैक्टर व कृषि से सबंधित यंत्र प्राप्त करने के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

खुशखबरी! पीएम किसान योजना की छठी किस्त के 2000 रूपये आना शुरू – चेक करें आपको मिले या नही PM Kisan Breaking News

PM Kisan Tractor Scheme 2020 Highlights

योजना का नामप्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के किसान भाई
उद्देश्यकिसानो को सब्सिडी प्रदान करना

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना का उद्देश्य

देश में बहुत से किसान है जो आर्थिक गरीबी के कारण ट्रैक्टर व कृषि यंत्र की खरीदारी नहीं कर पाते है और तकलीफो का सामना करते रहते है। इसलिए ऐसे लोगो को ट्रैक्टर व कृषि से सबंधित यंत्र उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 को शुरू किया गया है। ताकि कोई भी किसान इस ट्रैक्टर या कृषि यंत्र सस्ते दाम पर खरीद सके। इस योजना के अंतर्गत कोई किसानो ट्रैक्टर या कृषि यंत्र खरीद करता है तो उस किसान को 20% से लेकर 50% तक सब्सिडी दी जाएगी जो किसानो के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी व देश के किसानो को खेती के लिए प्रोत्साहन करना है।

पीएम किसान योजना की छठी किस्त – अगर आप किसान है तो जरूर देखें – PM Kisan Breaking News

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के लाभ

  • इस योजना का लाभ देश के सभी छोटे-बड़े किसानो को दिया जा रहा है।
  • PM Kisan Tractor Yojana 2020 के द्वारा किसान को ट्रैक्टर व कृषि यंत्र की खरीद करने पर 20% से लेकर 50% तक की सब्सिडी दी जाएगी।
  • जिससे किसान को ट्रैक्टर व कृषि यंत्र आधे दाम में ही मिल जायेगा जिसे कोई भी किसान खरीद सकेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी किसान के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।
  • इस योजना के द्वारा किसानो की आय में वृद्धि होगी क्योंकि ट्रैक्टर या कृषि यंत्र की खरीदारी करके किसान खेती आधुनिक तरिके से करेगा जिससे फसल उत्पादन में भी वृद्धि होगी।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के नाम से जमीन होनी चाहिए व योजना का लाभ देने  के लिए महिला किसानो को प्राथिमकता दी गयी है।
  • PM Kisan Tractor Yojana 2020 के अंतर्गत किसान को ट्रैक्टर या कृषि यंत्र खरीदने के लिए बैंक से लोन भी उपलब्ध करवाया जायेगा।

PM Kisan Tractor Yojana 2020 का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (पात्रता )

  • इस योजना का लाभ सिर्फ देश के किसानो को ही दिया जायेगा।
  • किसान का आधार कार्ड।
  • किसान का पेन कार्ड।
  • राशन कार्ड।
  • बैंक पासबुक।
  • खेत की जमाबंदी /खसरा नंबर।
  • किसान की दो पासपोर्ट साइज फोटो।

किसान ट्रैक्टर योजना का लाभ कौन-कौन से किसान ले सकते है?

  • PM किसान ट्रैक्टर योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी किसान आवेदन कर सकते है इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास खुद की जमीन होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान आज से पहले 7 वर्षो के बीच किसी अन्य ट्रैक्टर योजना का लाभ नहीं लिया हो।

प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना 2020 का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 में आवेदन कैसे करे?

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आप नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इसके अलावा आप स्वयं भी घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • वैसे तो ये योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गयी है जो देश के सभी राज्य व केंद्रशासित प्रदेश में लागु की गयी है।
  • इसलिए इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया सभी राज्यों की अलग अलग है सभी राज्य सरकारों के द्वारा अपने अपने हिसाब से आवेदन प्रकिया शुरू की है।
  • प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना का लाभ देने के लिए सभी राज्य सरकारों ने अलग अलग ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है।
  • इसलिए आप जिस भी राज्य से आते है उसी के हिसाब से ही आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा।

किसान ट्रैक्टर योजना State Wise डायरेक्ट लिंक

राज्यों के नामआवेदन करने की Link (Online Portal)
अंडमान – निकोबारऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
आंध्र प्रदेशऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
अरुणाचल प्रदेशऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
असमOffline आवेदन – Form के लिएLink
बिहारऑनलाइन आवेदन लिंक
चंडीगड़ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
छत्तीसगढ़ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
दादरा – नगर हवेलीoffline आवेदन
दमन – दीउऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
दिल्लीoffline आवेदन
गोवाऑनलाइन आवेदन लिंक
गुजरातऑफलाइन आवेदन
हरयाणाऑनलाइन आवेदन लिंक
हिमाचल प्रदेशऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
जम्मू & कश्मीरऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
झारखंडऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
कर्नाटकऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
केरलाऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
मध्य प्रदेशऑनलाइन आवेदन लिंक
महाराष्ट्रऑनलाइन आवेदन लिंक
मणिपुरऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
मेघालयऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
मिज़ोरमऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
नागालैंडऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
उड़ीसाऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
पांडेचरीऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
पंजाबऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
राजस्थानE-Mitra का संपर्क करे
सिक्किमऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
तमिलनाडूऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
तेलंगानाऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
त्रिपुराऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
उत्तरांचलऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
उत्तर प्रदेशऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
पश्चिम बंगालऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबरClick Here
प्रधानमंत्री किसान योजनाक्लिक करें
सभी सरकारी योजनाClick Here
हरियाणा सरकारी योजनाएंClick Here
All Pradhan Mantri Yojanaयँहा देखें

5 thoughts on “किसान ट्रैक्टर योजना : सरकार दे रही है ट्रैक्टर खरीदने के लिए 5 लाख रूपए, पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top