पीएम किसान योजना की छठी किस्त – अगर आप किसान है तो जरूर देखें – PM Kisan Breaking News – इस तारीख से आयेगें सभी किसानों के खातों में पीएम किसान योजना के छठी किस्त के 2000 रूपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
पीएम किसान योजना की छठी किस्त: पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उन किसानो को नहीं दिया जाता था जो इनकम टैक्सदाता है लेकिन अब इस योजना में बदलाव करते हुए अब उस किसान को भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा जिसके परिवार में कोई इनकम टैक्सदाता है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानो को आर्थिक मदद करने के लिए शुरू की गयी योजना है इस योजना के द्वारा किसानो को आर्थिक मदद करने के लिए हर साल 6000 रूपये दिए जाते है जो किसानो को 2-2 हज़ार रूपये की तीन किस्तों के रूप में दिए जाते है जो हर चार महीने के बाद 2 हज़ार रूपये की एक क़िस्त जारी की जाती है।
बच्चों का जन धन खाता खुलायें – मिलेंगे 1500 रूपये PM Jan Dhan Yojana 2020
PM Kisan Samman Nidhi Yojana
प्रधानमन्त्री किसान योजना की घोषणा दिसम्बर 2018 में की गयी थी और फरवरी 2019 में किसानों को पीएम किसान योजना की पहली किस्त दबत के माध्यम से बैंक खातों में प्राप्त हुई थी। पहली किस्त का लाभ लगभग 8 करोड़ किसानों को मिला था और फिर दूसरी किस्त भी 9 करोड़ के आस पास किसानों के खातों में डाल दी गयी थी। अब ये तो बात हुई 2019 की और इस बीते वर्ष में किसानों को कुल चार किस्तें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जारी की गयी थी। अब किसानों के खाते में कोरोना वायरस के कारन चल रहे संकटकाल लॉकडाउन में सरकार ने किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की पांचवी किस्त भी भेज दी है।
इन किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान योजना की छठी किस्त के 2000 रूपये
- वो किसान जो एमपी, एमएलए के पद पर हैं उन्हें किसान योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।
- स्वयं अथवा परिवार में किसी की सरकारी नौकरी होने पर भी किसानों को PM Kisan Yojana 2020 से बाहर रखा जायेगा।
- इनकम टैक्स रिटर्न जमा करवाने वाले किसानों को PM Kisan Yojana 6th Kist नहीं मिलेगी।
- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं मल्टीटॉस्क करने वाले किसानों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
- रिटायर्ड कर्मचारी जिनकी पेंशन10 हजार रूपये से ज्यादा है, उनको भी फायदा नहीं मिलेगा।
- डॉक्टर, सीए व वकील जैसे प्रोफेशन वाले किसानों को भी प्रधानमन्त्री किसान योजना 2020 के 2,000 रूपये नहीं मिलेंगे।
ऐसे चैक करें पीएम किसान योजना की छठी किस्त
PM Kisan Yojana 6 Kist, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कि 6 छठी किस्त इस दिन किसानों के खातों में आयेगी
लॉकडाउन होने के कारण किसानो को हो रहे नुकसान से उभारने के लिए मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो क़िस्त पहले भी समय से पहले किसानो को उनके बैंक अकाउंट में भेज चुकी है। पीएम किसान योजना की केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खाते में ट्रांसफर की गयी किसी भी किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए कि अभी तक बैंक खाते में आयी या नहीं एक तरीका है, जिसे आप निचे दिए गए तरीके से समझ सकते हैं।
- PM किसान योजना की छठी किस्त चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद PM किसान पोर्टल ओपन हो जायेगा, जंहा आप फार्मर कार्नर को सिलेक्टेड करके Beneficiary Status पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने नई विन्डों ओपन हो जाएगी जिसमे आपको तीन ऑप्शन पूछे जायेगें
- और अपने आधार कार्ड नम्बर, मोबाइल नम्बर या फिर बैंक अकाउंट नम्बर लगाकर आप PM Kisan Yojana 6th Kist Status आसानी से की जानकारी ले सकते हैं।
लेकिन आज एक वरिष्ठ अधिकारी से मिल जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त अगस्त या सितम्बर के अंतिम सप्ताह में किसानो को उनके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी।
खुशखबरी! किसानों को मिलेंगे 24,000 रूपये – किसान जरूर देखें PM Kisan News
किसान पोर्टल के अन्य ऑप्शन
- New Farmer Registration: इस ऑप्शन में आप खुद ही अपना पीएम किसान योजना का ऑनलाइन आवेदन कर पाओगें।
- Edit Aadhar Failure Record: आपने जो आवेदन किया हैं अगर उसमें आधार कार्ड के नाम में आवेदन के नाम डाटा मिसमैच हो गया है तो आप यहां से उसे स्वयं सुधार कर सकते हों।
- Beneficiary Status: यहां तो आपको पता ही हैं जो भी आपने आवेदन किया उसकी किस्तें मिली हैं या नहीं या आपका फार्म अप्रूवल हुआ हैं या नहीं उसे आप आसानी से चैक सकते हों।
- Beneficiary List: इसमें ऑप्शन में जो पात्र किसान हैं यानि जिन्हें किस्ते मिलनी हैं उनका नाम डाला जाता हैं या फिर आप ऐसे भी कह सकते हों कि जिन किसानों का आवेदन अप्रूवल हो चुका हैं उनका नाम यहां दिखाई देता हैं।
- Status of Self Registered/CSC Farmer: यह ऑप्शन तब काम आयेगा जब आप पहले वाले ऑप्शन का उपयोग करके खुद ही आवेदन ऑनलाइन करोगें। यानि अगर आपने स्वयं ही आवेदन किया हैं तो आप यहां से खुद के भरे हुये आवेदन का स्टेटस देख सकते हों।
- Download PMKISAN App: इस पर क्लिक करने के बाद आप प्ले स्टोर पर आ जाते हों। उसके बाद आप किसान योजना की एप डाउनलोड कर सकते हों। उपर जो भी ऑप्शन बतायें गये हैं वो सभी ऑप्शन आपको मिलते हैं। इस एप का एक फायदा यह भी हैं कि आपको बार-बार pm-kisan portal पर जाना नहीं होता हैं। एक ही एप से आप सभी तरह के फायदे ले सकते हों।
अभी तक इतने किसानों को मिला है PM Kisan Yojana का लाभ
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अभी तक तीनो किस्तों का लाभ 7,67,34,757 लाभार्थी किसानो को दिया गया है
- इस योजना के अंतर्गत अभी तक दो किस्तों का लाभ 8,90,85,200 लाभार्थी किसानो को दिया गया है
- और इस योजना के अंतर्गत पहली क़िस्त पाने वाले सबसे अधिक किसान 9,41,70,467 है
- PM Kisan Yojana: 6000 रुपए के अलावा 3 बड़े फायदे और मिलेंगे
किसान ऑनलाइन मोबाइल एप्प से देख सकते हैं किसान योजना नई सूची
पीएम किसान योजना का मोबाइल एप्प डाउनलोड कर योजना की नई छठी किस्त की सूची देख सकते हैं
- किसान योजना अप्प डाउनलोड करे- Click Here
- यहा से किसान योजना अप्प डाउनलोड कैसे करे जाने
- अप्प डाउनलोड कर किसान योजना अप्प में Beneficiary list पर जाए
- और अपनी डिटेल भरकर किसान लिस्ट देख सकते है
किसान योजना का लाभ कैसे लें
प्रधनामंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसान कैसे ले सकते हैं ये सवाल बहुत किसान भाइयों के मन में है।
PM किसान योजना में अभी तक कुल 9 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ दिया जा चूका है। लेकिन सरकार के अनुमान के अनुसार अभी तक 12 करोड़ से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिलना बाकि है। अगर आपकी इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो आपको पीएम किसान योजना 2020 के लिए आवेदन करना होगा, जो की आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और किसान योजना का लाभ ले सकते हैं।
पीएम किसान हेल्पलाइन नम्बर
किसान योजना हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके किसान अपनी समस्या बता सकते हैं।
बहुत से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन से लेकर, forum correction, आधार कार्ड update, status check, bank account change करने सम्बन्धी समस्याएं आ रही है। जिसके कारण सभी किसान प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। एक बहुत ही आवश्यक सुचना हम आपको देना चाहेंगे की जब भी आप किसान हेल्प लाइन पर सम्पर्क करें तो अपने आधार कार्ड and Bank OTP जैसी जरुरी जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
टोलफ्री नंबर यहा देखें – PM-Kisan Helpline No। 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
PM Kisan Yojana ki Chati Kist Kab Aayegi ? प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त अगस्त या सितम्बर के अंतिम सप्ताह में किसानों को मिलेगी।
PM Kisan Beneficiary Status 2020 | Click |
इन किसानों को नहीं मिलेगा PM किसान योजना का लाभ | Click |
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर | Click |
500 रूपये दूसरी किस्त आयी है या नहीं ऐसे चैक करें | Click |
PM Kisan Rejected List 2020 | Click |
PM Kisan Yojana Official Website