Odisha Bhulekh: ओडिशा भूलेख भूमि रिकॉर्ड खतियान अब ऐसे चेक होगा ऑनलाइन

Odisha Bhulekh Land Records Online at bhulekh.ori.nic.in|ओडिशा भूलेख भू-नक्शा खतियान की अब ऑनलाइन जाँच करें और भी आसानी से |ORISSA ONLINE LAND RECORD 2022, ROR, MAP (NAKSHA) Khatiyan DOWNLOAD

Odisha Bhulekh
Odisha Bhulekh

किसान भाई ओडिशा नक्शा भूलेख, जमाबंदी खाता संख्या अथवा खातेदार के नाम के द्वारा खोजें खतौनी की नकल और जमीन का ब्यौरा.

Odisha Bhulekh ओडिशा भूलेख भूमि रिकॉर्ड खतियान ऑनलाइन कैसे चेक करें?

वैसे तो आप सभी को पता ही होगा की आज के समय में सब कुछ कार्य ऑनलाइन किये जाने लगे है ताकि लोगो का समय बच सके इसी को देखते हुए ओडिशा सरकार ने पिछले साल ही एक भुलेख ऑनलाइन पोर्टल को लांच किया है जिसके द्वारा आप अपनी भूमि या जमीन से समन्धित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है इसमें ओडिशा के सभी 30 जिलो 317 तहसील और 2064 आरआईसीएस क्षेत्र के भूमि का डाटा रिकॉर्ड मौजूद है इस भुलेख पोर्टल के माध्यम से आप भुलेख खतियान,प्लॉट और टेनेंट-वाइज की पूरी डिटेल में जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

इन सब की जानकारी देखने के लिए आपको कही पर भी जाने की जरूरत नही है आप अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से घर बैठे देख सकते है ।इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति कभी भी कृषि और आवासीय भूमि रिकॉर्ड के बारे में डिटेल में जानकारी निकाल सकता है क्योंकी ये ओड़िसा भुलेख का पोर्टल 24 घंटे खुला रहता है ।

ओडिशा भुलेख पोर्टल से लाभ :-

  • इस ओडिशा भूलेख पोर्टल का लांच इस लिए गया है ताकि लोगो को कम समय में सही जानकारी मिले।
  • इस पोर्टल का लाभ ये है की जब कभी आप भूमि खरीदते है तो आप इस पोर्टल में माध्यम से पहले ही भूमि के बारे में पूरी डेटल में जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे भूमि का वर्तमान मालिक कौन है भूखंड का क्षेत्रफल कितना है.
  • भूमि की सम्पति का मूल्य कितना है भूमि की संख्या कितनी है  ।

इस पोर्टल के माध्यम से ओडिशा का कोई भी व्यक्ति यह जानकारी निकाल सकते है जिससे अगर आप कोई जमीन खरीद रहे है तो धोका धड़ी से बच सकते है ।

ओडिशा भूलेख ऑनलाइन कैसे देखें ?

अगर आप ओडिशा भूलेख ऑनलाइन देखना चाहते है या आप इस भूलेख का प्रिंट निकलवाना चाहते है या आप ओडिशा भूलेख को डाउनलोड करना चाहते है तो वो आप बहुत ही आसानी से कर सकते है वो भी आप अपने मोबाइल के द्वारा इसके लिए आपको कही पर जाने की जरूरत नहीं है और इसमें आपको किसी प्रकार का शुल्क भी नहीं देना होता है ।

  • ओडिशा भूलेख देखने के लिए सबसे पहले आपको इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट http://bhulekh।ori।nic।in/RoRView।aspx पर जाना होगा ।
  • इस पोर्टल पर जाने के बाद आपकी स्क्रीन के सामने आपको Map View का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लीक करना होगा ।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको जिले का नाम डालना है जिस जिले की भूलेख की जानकारी आप प्राप्त करना चाहते है ।
  • उसके बाद आपको sumbit पर क्लीक कर देना है उसके बाद आपके स्क्रीन के सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको पूछी गयी जानकारी सही सही भरनी है जैसे- District ,Tehsil,RI,Village,Sheet No।
  • सारी जानकारी सही सही डालने के बाद आपकी स्क्रीन के सामने ओडिशा भू-नक्शा ओपन हो जायेगा ।

इस तरह आप ओडिशा भूलेख पोर्टल में आसानी से भूमि रिकॉर्ड की ऑनलाइन जाँच कर सकते हैं।

ओड़िसा भूलेख लैंड रिकार्ड्स की ऑफिसियल वेबसाइट http://bhunakshaodisha.nic.in/
Concerned Department Revenue and Disaster Management, Government of Odisha,
Name of the online portal Bhulekh Odisha
This Bhulekh Is For How Many States? 30
PM Kisan Helpline Number Click Here
सभी किसान योजनाएं Click Here

ओडिशा भूलेख के आंकड़े

विवरण आंकड़े
कुल जिलों की संख्या 30
कुल तहसीलों की संख्या 317
कुल आरआई सर्कल की संख्या 2410
कुल गाँवों की संख्या 51701
कुल खतियानों की संख्या 16690280
कुल भूखंडों की संख्या 56672393
कुल पट्टेदार की संख्या 35212834

ओडिशा भूलेख आवेदन शुल्क सारणी

सेवाएं शुल्क राशि
सरकारी शुल्क और उपयोगकर्ता की लागत 30 रूपये
कियोस्क ऑपरेटर का शुल्क 8 रूपये
छपाई/मुद्रण शुल्क 10 रूपये
स्कैन शुल्क 5 रूपये
सर्टिफिकेट आउटपुट शुल्क 10 रूपये
डीजीएस शुल्क 2 रूपये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top