राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2020|ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना| मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान|Rajasthan MukhyaMantri Rajshree Yojana in Hindi|Rajasthan MukhyaMantri Rajshree Yojana |Rajshree Yojana 2020 form download

बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने और उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2020 का क्रिन्यानवयन किया जा रहा है। इसके तहत बालिकाओं को समय समय पर आर्थिक सहायता देकर उसे शिक्षित और सशक्त करने का मार्ग प्रशस्त किया जाता है। इस योजना का मूल उद्देश्य बालिकाओं को अच्छी परवरिश उपलब्ध करवाने के साथ उनकी जन्म दर को बढ़ाना है।

Rajshri Yojana 2020
Rajshri Yojana 2020 – राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2020|ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2020

इसके तहत अलग अलग चरणों में राज्य सरकार द्वारा बालिका को 50 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं, जिन्हें लाभार्थी बालिका की शैक्षणिक अवस्था के साथ तय किया गया है, इसके चलते यह योजना बेटियों के शैक्षिक सुधार में भी अहम भूमिका निभा रही है। मार्च 2016 में शुरू हुई इस योजना के सिर्फ चार साल के समयान्तराल में सार्थक परिणाम भी नजर आने लगे हैं, और इसे राज्य की बेटियों का रक्षा कवच माना जाने लगा है।

  • Mukhymantri Rajshri Yojana Application FormDownload
  • राजश्री योजना दिशा-निर्देश – Download

MukhyaMantri Rajshree Yojna 6 चरणों में मिलती है आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत लाभार्थी बेटी को अलग अलग चरणों में अलग अलग आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है, किस चरण में कितनी राशि मिलती है, आइए जानते हैं। 

  • बेटी के जन्म के समय उसके अभिभावक को 2500 रुपये कैश प्रदान किए जाते हैं।
  • एक वर्ष का टीकाकरण होने पर 2500 रुपये चेक के जरिए प्रदान किए जाते हैं। 
  • राज्य के किसी भी सरकारी विद्यालय की पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रुपये। 
  • राज्य के किसी भी सरकारी विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5000 रुपये।
  • राज्य के किसी भी सरकारी विद्यालय की कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 11000 रुपय
  • राज्य के किसी भी सरकारी विद्यालय से कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर 25000 रुपये।

Rajshree Yojna 2020 – अलग-अलग किश्त के लिए आवेदन प्रक्रिया:-

  • पहली किश्त के लिए– प्रसव के पहले प्रसूता को आंगनवाड़ी में इसकी जानकारी देनी होगी, जहां उस बच्चे की यूनिक आईडी बनेगी। प्रसव के बाद अगर बालिका होती है, तो चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जरूरी जांच पड़ताल के बाद पहली किश्त बालिका के अभिभावक को दे देगा।
  • दूसरी किश्त के लिए- यह राशि बालिका के एक साल पूरे होने पर उसके अभिभावक के बैंक खाते में ट्रांसफर होगी। इसके लिए बालिका के एक साल के टीकाकरण की जानकारी उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। जिसे ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। इस किश्त के लिए अलग से पंजीयन की जरूरत नहीं है, इसका रजिस्ट्रेशन भी पहली किश्त के साथ ही आंगनवाड़ी में ही होता है। 
  • तीसरी किश्त के लिए – राजश्री योजना की तीसरी किश्त बालिका की पहली कक्षा में प्रवेश के दौरान मिलेगी। इसके लिए लाभार्थी को अपने ई-मित्र केंद्र से ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म के साथ साथ बच्ची का स्कूल में प्रवेश का प्रमाण पत्र के साथ अन्य जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे।
  • बाकी की किश्तों के लिए – इन किश्तों के लिए भी आवेदकों को ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा ही आवेदन करना होगा, इन आवेदन के साथ उन्हें स्कूल में प्रवेश का प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा, वहीं छठवीं यानी अंतिम किश्त 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ही मिलती है, जिसके लिए लाभार्थी बालिका का परीक्षा रिजल्ट फॉर्म के साथ अपलोड करना होगा। 

मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पात्रता:-

  • सिर्फ राजस्थान के मूलनिवासी अभिभावकों की बालिका को ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा। 
  • इस योजना के अन्तर्गत 1 जून 2016 या उसके बाद जन्मी बालिका का ही पंजीकरण हो सकेगा। 
  • योजना का लाभ सिर्फ उसी बालिका को मिलेगा, जिसका जन्म राजस्थान के सरकारी अस्पताल या फिर केंद्र सरकार द्वारा संचालित जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड अस्पताल में हुआ हो।
  • योजना का लाभ लेने के लिए अभी भामाशाह कार्ड और 1 अप्रैल 2020 के बाद जन आधार कार्ड होना जरूरी है। इसके लिए आवेदक को अपनी भामाशाह कार्ड और उससे रजिस्टर्ड बैंक की जानकारी जमा करनी होगी, उसी बैंक खाते में योजना की किश्त जारी की जाएंगी। 
  • किसी भी अभिभावक की सिर्फ दो बालिकाओं को ही इस योजना का पूर्ण लाभ मिलेगा, अगर उनकी तीसरी बालिका जन्म लेती है, तो उसे सिर्फ शुरूआती दो किश्तों का ही लाभ मिल सकेगा। 

योजना के लाभ के लिए जरूरी दस्तावेज :-

  • अभिभावक का भामाशाह कार्ड और उससे जुड़े बैंक खाते की जानकारी।
  • अभिभावक का आधार कार्ड और मूल निवासी प्रमाण पत्र।
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र और दूसरी किश्त के लिए टीकाकरण की जानकारी
  • तीसरी, चौथी और पांचवी किश्त के लिए अलग अलग कक्षा के प्रवेश प्रमाण पत्र। 
  • छठवीं किश्त के लिए 12वीं कक्षा का रिजल्ट प्रमाण पत्र।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • इस योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको राजश्री योजना की ऑफिशियत बेवसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आवेदक के सामने लॉग इन फॉर्म खुलेगा, जहां उसे अपना यूजर नेम और पासवर्ड लिखकर सबमिट करना होगा। 
  • लॉग इन के बाद के एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा, जहां आवेदक को पूछी गई सभी जानकारी भरकर सबमिट करना होगा। 
  • इसके साथ ही आवेदक अपनी बालिका के लिए राजश्री योजना का पंजीयन पूरा कर लेगा, लेकिन ध्यान रहे कि यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सिर्फ तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठवीं किश्त के लिए जरूरी होगी।   

हम आशा करते हैं दोस्तों कि आपको राजश्री योजना 2020 से संबंधित पूरी जानकारी हमारे इस पेज पर मिल गयी है। लेकिन फिर भी आपका कोई प्रश्न रह जाता है तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं और हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जावद देंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top