MP Ration Card List 2022 मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची [APL,BPL,AAY न्यू लिस्ट]

राशन कार्ड लिस्ट एमपी ऑनलाइन डाउनलोड | एमपी राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन | Madhya Pradesh New Ration Card List | | मध्य प्रदेश एपीएल /बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट | MP Ration Card List

Ration Card List Madhya Pradesh – भारत बहुत बड़ी आबादी वाला देश है जहाँ पर विश्व की दूसरी सबसे ज्यादा आबादी निवास करती है जहाँ पर लाखो करोड़ो की संख्या में गरीब लोग भी निवास करते है।इनके लिए भारत सरकार और राज्य सरकारों के द्वारा अलग अलग स्तर कई  प्रकार की योजनाये चलाई जा रही है जिससे गरीब लोगो को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद की जा सके। Madhya Pradesh की बात करें तो वर्तमान में कुल 96,68,990 बीपीएल परिवार मध्य प्रदेश में रह रहे हैं और ये सभी नागरिक MP ऑनलाइन राशन कार्ड सूची का देख सकते हैं। Ration Card मध्य प्रदेश के तहत ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को 75 % कम दरो में व शहरी क्षेत्र में 50% कम दरो में राशन उपलब्ध कराया जाता है।

Madhya Pradesh Ration Card list Kaise Dekhe Ration Card MP मध्यप्रदेश राशन कार्ड सूची ऑनलाइन
मध्यप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट & ऑनलाइन अप्लाई
YOJANA RATION CARD List Madhya Pradesh
Location Madhya Pradesh
Benefites Free Ration & Any Yojana
Yojana Detail Ration Card List & Apply
Detail Date 2022

आज हम आपको एमपी राशन कार्ड सूची ऑनलाइन एवं मध्य प्रदेश राशन कार्ड कैसे बनाएं सम्बन्धी जानकारी देंगे।

MP New Ration Card List 2022

मध्य प्रदेश राज्य के सभी गरीब नागरिक अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं और काम दर पर राशन एवं योजना के अंतर्गत मिलने वाले अन्य सामान ले सकते हैं।

मध्य प्रदेश के सभी परिवारों को राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड प्रदान किये जाते हैं और Madhya Pradedh Ration Card list 2022 में जिन लोगों का नाम आता हैं उन परिवारों को सरकार शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर सरकारी राशन की दुकानों के माध्यम से जैसे गेहू ,चावल ,चीनी केरोसिन आदि राशन का सामान उचित दरों पर उपलब्ध कराती है। मध्य प्रदेश राशन कार्ड न्यू लिस्ट की प्रत्येक वर्ष जाँच होती है और प्रतिवर्ष लाभार्थियों की आय के आधार पर नए परिवारों को राशन कार्ड जारी किये जाते हैं।

राशन कार्ड पहचान पत्र की तरह कार्य करता है Madhya Pradesh Ration Card ऑनलाइन बनया जा सकता है।

राशन कार्ड परिवार पहचान कार्ड के रूप में भी माना जाता है दुसरे विश्व युद्ध के बाद देश में एक कानून आया जिसमे देश के गरीब नागरिको को कम दरों पर सिमित राशन उपलब्ध कराने कि घोषणा हुई जिसके बाद से राशन कार्ड कानून में बहुत से बदलाव भी हुए हैं।

मध्य प्रदेश राशन कार्ड 2022 APL/BPL Ration List

राशन कार्ड सूची में राशन कार्ड धारकों के नाम जिलेवार तथा गांव के अनुसार शामिल किये गए हैं।

मध्यप्रदेश राशन कार्ड में हरा, पीला और सफेद रंग का राशन कार्ड के लोगों को दिया जाता है। मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों का ध्यान रखते हुए उन्होंने मुख्य के तीन प्रकार के राशन कार्ड जारी किए है। मध्यप्रदेश APL, BPL, AAY राशन कार्ड सभी श्रेणियों के लोगो के लिए जारी किये गए है। मध्यप्रदेश के जिन लोगो ने कुछ ही समय पहले APL राशन कार्ड बनवाने के लिए Apply किया है वह मध्य प्रदेश राशन कार्ड सूची 2022 में अपना तथा अपने परिवार का नाम चेक कर सकते है और जिसने BPL राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है वह BPL राशन कार्ड न्यू लिस्ट में तथा जिसने AAY राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है वह AAY राशन कार्ड न्यू लिस्ट में अपना अपने परिवार का नाम खोज सकते है। राज्य के लोगो का Madhya Pradesh APL/BPL Ration List में नाम आने पर राशन कार्ड का लाभ उठा सकते है।

और सस्ती दरों पर राशन (खाद्य प्रदार्थ) प्राप्त कर सकते है |MP Ration Card 2022

राशन कार्ड की श्रेणीय कौन-कौन सी हैं?

APL Ration Card (APL) एपीएल (गरीबी रेखा से ऊपर) राशन कार्ड, सफ़ेद राशन कार्ड :-

एपीएल राशन कार्ड जिसे सफ़ेद राशन कार्ड भी कहते हैं के लिए गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले आवेदन कर सकते हैं। जिन परिवार और व्यक्तियों की सालाना आय 10,000 रुपये से अधिक होती है मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें एपीएल राशन कार्ड जारी किए जाते हैं।

BPL Ration Card बीपीएल राशन कार्ड (गरीबी रेखा से नीचे या हरा राशन कार्ड ):-

BPL राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के लिए जारी किया जाता हैं। जिनको ये पता नहीं हैं की मध्य प्रदेश राज्य में गरीबी रेखा से नीचे कौन से व्यक्ति आते हैं उन्हें हम बता दें कि, जिन व्यक्तियों की सालाना आय 10000 रुपये से नीचे है उन्हें इस सूची में शामिल किया जाता है। मध्य प्रदेश में मई 2020 तक 96,68,990 परिवार बीपीएल कार्ड होल्डर हैं और इस राशन कार्ड का रंग हरा होता है जो कि राशन कार्ड होल्डर कि केटेगरी पहचानने के लिए रखा गया है।

AAY Ration Card अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड या पीला राशन कार्ड:-

यह राशन कार्ड उन परिवारों के लिए पंजीकृत किया जाता है जो बहुत ज्यादा गरीब हैं और जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत अधिक कमजोर है। इस सूचि में ऐसे लोगों को शामिल किया जाता है जो कि रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं और जिनका सालाना आय का कोई आंकलन नहीं होता है।AAY राशन कार्ड पिले रंग का होता है।

MP Ration Card Benefits मध्य प्रदेश राशन कार्ड के लाभ

मध्य प्रदेश राशन कार्ड के क्या क्या लाभ Benefits Of MP Ration Card

1- MP Ration Card परिवार पहचान पत्र के रूप में भी कार्य करता है |
2 – MadhyaPradesh Ration Card से बिहार के लोग सस्ती दरों पर खाद्य प्रदार्थ जैसे गेहू, चावल, केरोसिन, चीनी आदि प्राप्त कर सकते है |
3 – वोटर आईडी बनवाने के लिए भी Ration Card की कॉपी की ज़रूरत होती है |
4 – लाइसेंस बनवाने के लिए भी राशन कार्ड की आवश्यकता होती है |
5 – जो लोग बिजली कनेक्शन लेना चाहते है वो राशन कार्ड के ज़रिये ले सकते है |
6 – अन्य बहुत सी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड कि आवश्यकता होती है

मध्यप्रदेश राशन कार्ड के जरुरी दस्तावेज (पात्रता )

MP Ration Eligibility & Document मध्यप्रदेश के नागरिक किन किन दस्तावेज के साथ राशन कार्ड बनवा सकते है।

  • लाभार्थी बिहार का स्थायी निवासी  होना चाहिए।
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)।
  • बैंक खाता पासबुक।
  • आय प्रमाण पत्र।
  •  LPG कनेकशन का नंबर।
  • मोबाइल नंबर।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • जॉब कार्ड आदि।
  • अन्य आवेदन के समय आवश्यक दस्तावेज।

ऐसे देखें मध्यप्रदेश राशन कार्ड सूची 2022

मध्यप्रदेश राशन कार्ड लाभार्थी अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में कैसे देख सकते है राशन कार्ड सूची में नाम देखने के लिए यहा दी गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से मध्य प्रदेश राशन कार्ड सूचि में नाम देख सकते है।

मध्य प्रदेश में राशन कार्ड जारी करने के लिए कोई ऑनलाइन आवेदन पोर्टल वेबसाइट अभी तक उपलब्ध नहीं है।

  • सबसे पहले आपको खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • यहा आपके सामने इस तरह का पेज होगा
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Ration Card Details का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक कर दे
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे जिलों के आ जायेगे
  • इसके बाद आपको अपने जिले का नाम ढूंढकर उस पर क्लिक करना होगा
  • फिर तहसील की सूचि आएगी उसमे से अपनी तहसील का नाम चुनना होगा |
  • इसके पश्चात् आपके सामने दुकानदारों के नाम दिखाई देंगे
  • फिर आपको अपने नज़दीकी दुकानदार के नाम पर क्लिक करना होगा|
  • दुकानदार के नाम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी राशन कार्ड धारको के नाम की सूची दिखाई देगी इस सूची में अपने और अपने परिवार का नाम खोज सकते है |
  • नाम मिलने के पश्चात् राशन कार्ड  नंबर पर क्लिक करके राशन कार्ड की सारी जानकारी देख सकते है
  • प्रिंटआउट निकाल करके उपयोग कर सकते है
  • इस तरह आप ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है |

एपीएल और बीपीएल दोनों अलग-अलग राशन कार्ड है

एपीएल राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर की सूची में आते हैं और जिनकी वार्षिक आय 10000 रुपये से अधिक है, उन परिवारों को दिया जाता है। जबकि बीपीएल राशन कार्ड 10000 रुपये से कम वार्षिक आय वाले गरीबी रेखा से नीचे वाली सूची में आने वाले परिवारों के लिए है।

एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन अलग–अलग होता है।

अगर राशन कार्ड खो जाता है तो डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन भर सकते हैं।

मध्यप्रदेश के जिलों की लिस्ट जिनका ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है –

AgarMalwa (आगर मालवा) Khargone (खरगौन)
Alirajpur (अलीराजपुर) Mandla (मंडला)
Anuppur (अनूपपुर) Mandsaur (मंदसौर)
Ashok Nagar (अशोकनगर) Morena (मुरैना)
Balaghat (बालाघाट) Narsinghpur (नरसिंहपुर)
Barwani (बड़वानी) Neemuch (नीमच)
Betul (बैतूल) Niwari (निवाड़ी)
Bhind (भिण्‍ड) Panna (पन्ना)
Bhopal (भोपाल) Raisen (रायसेन)
Burhanpur (बुरहानपुर) Rajgarh (राजगढ़)
Chhatarpur (छतरपुर) Ratlam (रतलाम)
Chhindwara (छिंदवाड़ा) Rewa (रीवा)
Damoh (दमोह) Sagar (सागर)
Datia (दतिया) Satna (सतना)
Dewas (देवास) Sehore (सीहोर)
Dhar (धार) Seoni (सिवनी)
Dindori (डिंडौरी) Shahdol (शहडोल)
Guna (गुना) Shajapur (शाजापुर)
Gwalior (ग्वालियर) Sheopur (श्योपुर)
Harda (हरदा) Shivpuri (शिवपुरी)
Hoshangabad (होशंगाबाद) Sidhi (सीधी)
Indore (इंदौर) Singrouli (सिंगरौली)
Jabalpur (जबलपुर) Tikamgarh (टीकमगढ़)
Jhabua (झाबुआ) Ujjain (उज्जैन)
Katni (कटनी) Umaria (उमरिया)
Khandwa (खण्‍डवा) Vidisha (विदिशा)

MP Ration Card Download Online

मध्य प्रदेश के नागरिक राशन को डाउनलोड कैसे कर सकते हैं Download Ration Card MP

  • सर्वप्रथम लाभार्थी को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस होम पेज पर आपको RCMS का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।
  • इस पेज पर आपको अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करना होगा । इस के बाद आपको राशन कार्ड की श्रेणी-वार संख्या दिखाई देगी। आपको शहरी या ग्रामीण से संबंधित विकल्प का चयन करना होगा और सूची पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको उपलब्ध विकल्पों में से अपने ब्लॉक का चयन करना होगा ।
  • चयनित ब्लॉक की सभी पंचायत की एक सूची दिखाई देगी। आपको अपनी पंचायत का चयन करना होगा। अब, अपने गांव का चयन करना होगा ।
  • अपने एफपीएस (फेयर प्राइस शॉप) के नाम का चयन करना होगा ।
  • उस एफपीएस के तहत सभी राशन कार्डों की एक सूची दिखाई देगी। राशन कार्ड धारक का नाम खोजें और संबंधित राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना होगा ।
  • राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने पर, अंत में राशन कार्ड विवरण दिखाई देगा ।
  • राशन कार्ड पर दिए गए विवरण की जाँच करें।
  • यदि आप पेज का प्रिंटआउट लेना चाहते हैं, तो “प्रिंट पेज” बटन पर क्लिक करें।

इस तरह मध्यप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट व मध्य प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर Click Here
प्रधानमंत्री किसान योजना क्लिक करें
सभी सरकारी योजना Click Here
प्रधानमंत्री योजनाएं Click Here
All Pradhan Mantri Yojana यँहा देखें

1 thought on “MP Ration Card List 2022 मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची [APL,BPL,AAY न्यू लिस्ट]”

  1. Sar hamara rashan card nhi he bohot koshish ki nhi ban rha plzz sar han garib he me majhduri karti hu plzz sar mera no 9981405270

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top