PM Kisan Khaad Beej Yojana 2022: किसानों को फ्री में मिलेंगे बीज एवं खाद – ऐसे करें आवेदन

PM किसान खाद-बीज योजना 2022 किसानों को मिलेंगे बीज एवं खाद फ्री में| PM Kisan Samman Yojana| PM Kisan Khaad Beej Yojana 2022| किसानों को कैसे मिलेगे फ्री में खाद और बीज| किसानों को खरीफ की फसल के लिए मिलेंगे 21 करोड़ के खाद-बीज मुफ्त में| PM Kisan बड़ी खबर

Kisano Ko Milenge Free Mein Beej Aur Khaad News
किसानों को मिलेंगे बीज एवं खाद फ्री में – Pm Kisan Samman Yojana

PM Kisan Yojana 2022 – किसानों को फ्री में मिलेंगे बीज एवं खाद

किसान योजना का नया नाम पीएम किसान सम्मान निधि है और इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2018 मे शुरू किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सबसे लोकप्रिय योजनाओ में से एक है। किसान योजना के नाम से जानी जाने वाली इस योजना के अंतर्गत किसानों की हर प्रकार से सहायता की जाती है। जैसा की सभी जानते हैं की लॉकडाउन के कारण किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। मौसम की मार ने किसान को पहले ही त्रस्त कर रखा है और ऊपर से ये कोरोना माहमारी के कारण चल रहा देशव्यापी लॉकडाउन। कभी किसानों की खेती सूख जाती है तो कभी अतिवृष्टि के कारण नुकसान हो रहा है इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने PM Kisan Samman योजना के माध्यम से किसानों को खरीफ के फसल के लिए फ्री में बीज और खाद देने की घोषणा की है। किसानों को मिलेंगे बीज एवं खाद फ्री में – PM Kisan Yojana News

किसानो की मदद योजना 2022

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से केंद्र सरकार देशभर के किसानों की आर्थिक मदद करती है इसलिए इसे पीएम किसान मदद योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना से देश के लघु एवं सीमांत किसान अपना पंजीकरण करके साल के 6000 रुपए नकद मदद से लेकर फ्री में बीज खाद एवं अन्य सहयता केंद्र सरकार से ले सकते हैं।

  • इस योजना में जुड़ने के लिए हर किसान को सरकार द्वारा बताई गयी शर्तों एवं नियमों का पूरा-पूरा पालन करना पड़ता है।
  • इन नियमों में खेती की जमीन किसान के नाम होने लेकर बैंक खाता भी किसान का हो और
  • आधार कार्ड में नाम सही तरह से होने से लेकर आधार कार्ड को बैंक से लिंक किया हुआ भी होना चाहिए।
  • किसान किसी भी तरह से इन्कम टेक्स के दायरे में नहीं आना चाहिए
  • और सरकारी नौकरी भी नहीं होनी चाहिए
  • और न ही 10000 रुपए से अधिक की पेंशन मिलती हो।

PM किसान खाद-बीज योजना 2022

किसानो को खुशखबरी, किसानों को मिलेंगे बीज एवं खाद फ्री में – जानें क्या है PM किसान खाद-बीज योजना 2022, सरकारी बीज योजना

जैसा की सब जानते हैं की देश का किसान पहले से ही आर्थिक तंगी से गुजर रहा है ऐसे में अब किसानों को खरीफ की फसल की तैयारी भी शुरू करनी है लेकिन हालत यह है कि किसान के पास बुवाई के लिए बीज और खाद के भी पैसे नहीं है। किसान की इसी समस्या की देखते हुए सरकार ने किसानों को फ्री में बीज और खाद उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।किसानों को मिलेंगे बीज एवं खाद फ्री में – Pm Kisan Samman Nidhi Yojana News

योजना का नाम PM किसान खाद-बीज योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी PM Kisan Samman Nidhi Yojana
लाभार्थी देश के किसान
उद्देश्य कृषि के लिए बीज एवं खाद
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों
ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in

पीएम किसान बीज योजना 2022 में पंजीकरण कैसे करें?

PM किसान बीज योजना 2022 का लाभ उन सभी किसानो को मिलता है जिनके पास स्वय की कृषि योग्य भूमि है और जिन्होंने इस योजना के लिए आवदेन किया है।

  • प्रधानमन्त्री किसान बीज योजना 2022 का लाभ लेना बहुत ही आसन है
  • किसान इसके लिए स्वय ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते है
  • किसान अपने आवेदन आदि का स्टेटस ऑनलाइन देख सकते है
  • PM किसान बीज योजना की सूचि भी ऑनलाइन समय समय पर जारी कि जाती है
  • किसान बीज योजना का लाभ किसानो को फ्री में बीज देकर दिया जाता है।

PM Kisan Khaad Beej Yojana 2022 की पात्रता:-

  • इसमें से कुछ किसान जिन्हें किसान बीज योजना का लाभ नहीं मिलता है
  • आप किसी भी सरकारी पद पर नहीं होने चाहिए।
  • 10 हजार रूपये से ज्‍यादा पेंशन भी नहीं मिलनी चाहिए।
  • जो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है उन्‍हें तो लाभ दिया जायेगा।
  • इनकम टैक्‍स भरने वाले किसानों को भी योजना से बाहर रखा गया हैं।
  • एमपी और एमएलऐ या अन्‍य किसी नेता को भी स्‍कीम का लाभ नहीं मिलेगा।
  • डॉक्‍टर, सीए और वकील को भी नहीं।

दस्तावेज:-

  • आधार कार्ड।
  • राशन कार्ड।
  • किसान कार्ड।
  • बैंक की फोटो कॉपी।
  • जमींन के कागज की फोटो कॉपी (ध्यान रहें आधार कार्ड बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए।

यह भी पढ़ें –> किसानों को मिलेंगे 5000 नए ट्यूबवेल कनेक्शन – हरियाणा सरकार का तोहफा

आर्टिकल का उद्देश्य

इस आर्टिकल के जरिये बताया जा रहा है की किसानो सरकार ने खरीफ की फसल के लिए फ्री में बीज और खाद देने का निर्यण लिया है

किसानो के घाटे की पूर्ति करने का उद्देश्य हेतु किसानो को मिल रही है ये सहायता मुफ्त में खाद और बीज के रूप में।

PM Kisan Beneficiary Status 2022 Click
इन किसानों को नहीं मिलेगा PM किसान योजना का लाभ Click
PM उज्‍ज्‍वला योजना लिस्‍ट में नाम कैसे देखें Click
500 रूपये दूसरी किस्त आयी है या नहीं ऐसे चैक करें Click
PM Kisan Rejected List 2022 Click

Leave a Comment