किसान क्रेडिट कार्ड योजना से ऋण प्राप्त कैसे करें – जानें पूरी प्रक्रिया

किसान क्रेडिट कार्ड |किसान क्रेडिट कार्ड योजना |Kisan Credit Card Scheme|Kisan Credit Card Yojana in Hindi |किसान क्रेडिट कार्ड दस्तावेजों की आवश्यकता|किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये|किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया|किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर|SBI KCC loan details in hindi

किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के लिए एक कल्याणकारी योजना है, जिसका संचालन केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है। भारत सरकार ने इसकी शुरूआत 1998 में की थी और यह किसान हित में सरकार की सफलतम योजनाओं में से एक साबित हुई है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के कारण काफी हद तक साहूकारी प्रथा पर लगाम भी लगी है। इस योजना के तहत किसान को 50 हजार से लेकर 3 लाख तक का कर्ज उपलब्ध कराया जाता है, वह भी न्यूनतम ब्याज दर पर।

Kisan Credit Card
Kisan Credit Card

इस राशि से किसान अपनी खेती से जुड़ी आवश्यकताएं जैसे खाद, बीज, कीटनाशक और कृषि उपकरण जैसी जरूरतें पूरी कर सकता है। यह योजना किसानों का आर्थिक संबल बनने के साथ उन्हें खेती के लिए प्रोत्साहित भी करती है। दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना की पूरी जानकारी देंगे, जिसमें आप इसके लाभ और इसकी पात्रता के साथ इसके आवेदन की प्रक्रिया भी आसानी से समझ सकेंगे।

Kisan Credit Card (KCC) फॉर्म कैसे भरें

Kisan Credit Card Yojana ( KCC ) लोन कैसे ले ? ब्याज दर|आवेदन फॉर्म

वैसे तो आप सब जानते ही होंगे की प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना केंद्र सरकार के द्वारा  चलाई जा रही एक योजना  है जिसमे इस योजना के द्वारा देश के सभी किसानो को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है इस योजना के द्वारा किसानो को 6 हज़ार रूपये प्रति वर्ष मिलता है जो तीन किस्तों के रूप में 2 -2  हज़ार रूपये दिए जाये रहे है लेकिन अब इस योजना में एक नया अपडेट आ गया है इस योजना में अगर आपको 6 हज़ार रूपये मिल रहे है तो अब इस योजना के द्वारा 3 लाख रूपये तक का KCC लोन भी ले सकते हो आप ये योजना केंद्र सरकार ने हाल ही में शुरू की गयी है आपको इस योजना का लाभ मिलता है तो आपको किसी भी तरह का खेत के कागजात नहीं दिखाने होते है मतलब ये लोन आपको बिना किसी कागजात या खेत के कागजात बैंक में गिरवी रखे बिना मिलेगा अथार्त आपको ये लोन PM किसान समान निधि योजना के द्वारा बिना गारंटी के दिया जाएगी |

किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है ?

  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को आसान दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाता है। 
  • योजना के तहत किसान 50 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकता है। 
  • यह लोन किसान को सिर्फ 4 फीसदी से 7 फीसदी की वार्षिक ब्याज दर से मिलता है। 
  • एक बार केसीसी बन जाने के बाद यह 5 साल के लिए वैध रहता है, हर साल इसका नवीनीकरण होता है।
  • किसान अगर चाहे तो हर अगले साल में लोन की राशि में 10 फीसदी की बढ़ोतरी करा सकता है। 
  • एक साल के अंदर ही यह लोन चुकाने पर इसके ब्याज में छूट का भी प्रावधान है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना कार्डधारी किसान के साथ कुछ फसलों को इंश्योरेंस कवर भी देती है। 

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के उद्देश्य एवं लाभ

  • इस योजना का उद्देश्य किसानों को स्थिर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। 
  • इसके योजना के जरिए काफी हद तक साहूकारी प्रथा पर लगाम लगी है। 
  • किसान बैंक से लोन लेकर अपनी कृषि संबंधी जरूरतें पूरा कर सकते हैं।  
  • कम ब्याज पर लोन मिलने से किसानों के सामने आर्थिक समस्या भी नहीं आती।
  • देशभर में अब तक लगभग 7 करोड़ किसान इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। 
  • योजना के तहत किसानों के लिए हेल्पलाइन सेवा भी उपलब्ध कराई गई है। 
  • किसी भी राज्य के किसान टॉल फ्री नंबर (Kisan Credit Card Helpline Number)- 18001801515 पर कॉल करके इससे जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
  • ये लोन किसानो को कम ब्याज पर उपलब्ध कराया गया है |
  • इस लोन के लिए आपको किसी भी प्रकार की गारन्टी नहीं देनी होती है |
  • ये लोन आपका अन्य लोन के तुलना में जल्दी पास होगा |

किसान क्रेडिट कार्ड योजना की पात्रता

KCC लोन लेने के लिए आपका नाम उस लिस्ट में आना जरूरी है जो केंद्र सरकार ने सभी बैंको में लिस्ट जारी की है जिसमे उन किसानो के नाम दिए गए है जिनको लोन दिया जा सकता है|  

  • खेती किसानी से जुड़ा कोई भी किसान किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है। 
  • आपको यह लोन तब ही दिया जायेगा जब आपको PM किसान समान निधि योजना के तहत 6  हज़ार रूपये मिलते हो |
  • एकल स्वामित्वधारी किसान के साथ काश्तकार एवं पट्टाधारी किसान। 
  • आवेदक किसान की उम्र 18 से 75 साल के बीच होनी चाहिए। 
  • 60 साल से अधिक उम्र के किसान के साथ एक सहआवेदक जरूरी। 
  • अगर आपका पहले से कोई KCC लोन करवाया हुआ है और आप समय पर उस लोन की क़िस्त चूका रहे है तो आप इस योजना को लाभ उठा सकते है |
  • इस KCC लोन के लिए देश का कोई भी किसान अप्लाई कर सकता है जहा pm किसान समान निधि योजना लागु की गयी कुछ ऐसे राज्य है जो केंद्र सरकार से मतभेद के कारण इस योजना को लागु ही नहीं किया तो वंहा उन किसानो KCC लोन नहीं दिया जा सकता है |
  • KCC के अलावा आप पर कोई अन्य लोन बकाया नहीं होना चाइए जैसे घर लोन ,कार लोन |

किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता है?

  • आवेदक का पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • आवेदक का पता प्रमाण पत्र 
  • आवेदक की जमीन के दस्तावेज
  • एक लाख से अधिक का लोन लेना है, तो सिक्योरिटी से जुड़ी जानकारी।
  • बैंक पासबुक जिसमे PM किसान समान निधि योजना का पैसे आता हो |
  • पैन कार्ड
  • एक आपको शपथ पत्र (self Declaration ) बनवाना होगा जो आप अपनी तहसील ,पंचायत समिति ,नगरपरिषद से बनवा सकते है जिसमे ये लिखा होता है मेरी दी गई सारी सही है अगर मेरी बताई गई कोई जानकारी गलत पायी जाती है तो आप मुझ पर कानूनी करवाई कर सकते है |
  • साथ में आपको LPC लाइसेंस प्राप्त पेशेवर परामर्शदाता(Licensed Professional Counselor) लगा लेना है क्युकी कई बैंक में इसकी मांग करते है कई बैंक में इसकी मांग नहीं करते है तो आप पहले से ही लगा लेने ताकि आपको कोई बाद में दिकत ना आये |

ये सारे डोक्युमेंट को आपको KCC फॉर्म के साथ लगाना होगा इसके बाद आपको ये फॉर्म को बैंक में जमा करना होगा |इसके बाद आपका लोन 5 या 10 दिन में पास हो जायेगा जब भी आपका लोन पास होगा तो आपके फ़ोन पर SMS आ जायेगा उसके बाद आप बैंक जाकर आप KCC लोन का पैसे निकल सकते हैं। 

KCC लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

इस योजना के लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको उस बैंक में जाना होगा जहा आपका pm किसान योजना का पैसे आते है उसके बाद आपको बैंक मैनेजर से जाकर मिलकर वो लिस्ट देखना है जो केंद्र सरकार ने जारी की है जिसमे लिखा हुआ है किस किस किसान को इस योजना का लाभ दिया जा सकता है अगर आपका इस लिस्ट में नाम आता है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है इस योजना के द्वारा आपको 3 लाख रूपये तक का लोन पास हो जायेगा लेकिन अगर आपका इस लिस्ट में नाम नहीं आता है तो आपको 3 लाख रूपये तक का लोन नहीं मिलेगा |

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • किसान क्रेडिट कार्ड के लिए काफी हद तक ऑफलाइन प्रक्रिया प्रासंगिक मानी जाती है। 
  • इसके लिए किसान को नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आवेदन करना होता है। 
  • यहां पर किसान को KYC फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ उसे जमा करना होता है। 
  • इसके बाद जांच पड़ताल के बाद बैंक प्रबंधन किसान को लोन पास कर देता है। 
  • वहीं इसके ऑनलाइन आवेदन के लिए अलग अलग बैंकोंकी अलग अलग प्रक्रिया है। 
  • इसके लिए आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • यहां आपके सामने KCC का फॉर्म खुल जाएगा, जहां आपको जरूरी जानकारी भरनी होगी। 
  • इसे सबमिट करने के बाद आपके फोन या ईमेल पर आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा। 
  • इसके बाद बैंक प्रबंधन आपके एप्लीकेशन पर आगे की प्रक्रिया शुरू करेगा। 

KCC लोन करवाने के लिए फॉर्म कहा से डाउनलोड करें ?

किसान योजना का ऑफिसियल पेज ओपन हो जायेगा यहाँ पर आने के बाद आपको कार्नर में साइड में डाउनलोड KCC फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करके वो फॉर्म वंहा से डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकलवा सकते है अगर आप डाउनलोड नहीं करना चाहते है तो इसका फॉर्म आपको बाजार में दुकान से भी खरीद सकते है |

KCC लोन फॉर्म को कैसे भरें ?

  • KCC फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऊपर ही ऊपर आपसे पूछा जायेगा बैंक का नाम , उसके बाद आपको ब्रांच का नाम डालना होगा |
  • इसके बाद नीचे की तरफ आपको कितना लोन चाइए वो लिखना अगर आप 1 लाख 60 हज़ार से अधिक लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपको खेत के कागजात बैंक में रखने होंगे मतलब गारंटी के रूप में अगर आप  1 लाख 60 हज़ार या इससे कम के लिए अप्लाई करते है तो आपको बिना गारंटी के लोन दिया दे दिया जायेगा |
  • उसके बाद बैंक खाता संख्या डालना होगा ध्यान रखें की वो ही खाता संख्या डालनी है जिसमे pm किसान समान निधि योजना का पैसे आते है वरना गड़बड़ हो जायेगा और आपको KCC लोन नहीं मिलेगा |
  • उसके बाद निचे आपको बीमा योजना से समन्धित दो ऑप्शन दिखेगा उसमे आपको दो बीमा पॉलिसी के बारे में पूछा गया उसमे से एक बीमा बनवाना अनिवार्य होगा एक बीमा है 12 रूपये का होगा और एक बीमा होगा 330 रूपये का आप को इन दोनों बीमा में से कोई एक को सेलेक्ट करना है इस बीमा का पैसे आपको जब लोन पास होगा आपके बैंक खाते में आएगा तो स्वतः ही बीमा के पैसे काट जायेगे |
  • आपका सवाल होगा बीमा क्यों किया जाता है तो बीमा इसलिए किया जाता है की अगर आपकी किसी कारणवंश मृत्यु हो जाती है तो आपके लोन का पैसा है वो बीमा कंपनी से वसूला जायेगा इसलिए ये बीमा बनाया जाता है |
  • उसके बाद आपको जमीन के खसरा नम्बर डालना होगा और नीचे आपको आपके सिग्नेचर करने है और आपका नाम और आपका रेसिडेंस पता सही सही भरना होगा और आपका बैंक खाता संख्या ,कोनसी बैंक में खाता है उसकी डिटेल भरना है इस प्रकार आपको पूछी गई साऱी जानकारी सही सही डालना होगा और उसके बाद आपको फॉर्म भरके बैंक में जमा करना होगा फॉर्म जमा होने के बाद जब भी आपका लोन पास होता है तो बैंक के द्वारा आपके फ़ोन पर कॉल या sms करके बता दिया जायेगा की आपका लोन पास हो गया है |

किसान क्रेडिट कार्ड के अलग – अलग नाम

  • इलाहाबाद बैंक – किसान क्रेडिट कार्ड
  • आन्ध्र बैंक – ए.बी. किसान ग्रीन कार्ड
  • बैंक ऑफ़ बडौदा – बी किसान क्रेडिट कार्ड
  • बैंक ऑफ़ इंडिया – किसान समाधान कार्ड
  • केनरा बैंक – किसान क्रेडिट कार्ड
  • कार्पोरेशन बैंक – किसान क्रेडिट कार्ड
  • देना बैंक – किसान गोल्ड क्रडिट कार्ड
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कामर्स – ओरिएंटल ग्रीन कार्ड (ओ.जी.सी.)
  • पंजाब नेशनल बैंक – पी.एन.बी. कृषि कार्ड
  • स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद – किसान क्रेडिट कार्ड
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया – किसान क्रेडिट कार्ड
  • सिंडिकेट बैंक – सिंडिकेट किसान क्रेडिट कार्ड
  • विजय बैंक – विजय किसान क्रेडिट कार्ड

हम आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Yojana 2020) के बारे में दी गयी जानकारी पससंद आयी होगी और अपनी प्रिय बेटी का खता जल्दी ही खलुवायेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top