कामधेनु डेयरी योजना 2022 में सरकार दे रही सब्सिडी पर 90 फीसदी लोन – ऐसे करें आवेदन झटपट मिलेगा लोन

कामधेनु डेयरी योजना 2022 Kamdhenu Dairy Scheme Rajasthan, कामधेनु योजना लोन – Kamdhenu Yojana 2022 – Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan online form पशुपालन योजना राजस्थान 2022

राजस्‍थान सरकार पशुपालकों को गाय के हाईटेक डेयरी फार्म बनाने के लिए डेयरी योजना से दे रही ऋण। Rajasthan Kamdhenu Dairy Scheme के माध्यम से सरकार देशी गाय के ज्यादा से ज्यादा हाईटेक डेयरी फार्म बनाने के लिए पशुपालकों को प्रोत्साहित कर रही है। कामधेनु डेयरी योजना को राज्य का पशुपालन विभाग द्वारा शुरू किया गया है और वे ही इसका संचालन भी करेंगे।

Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan 2022

Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan 2022 के तहत एक ईकाइ अधिक से अधिक 36.68 लाख की होगी और इसमें लगने वाले कुल खर्च का 30% सरकार द्वारा वहां किया जायेगा। इसके आलावा भी 60% राशि बैंक के द्वारा लोन के तहत मिलेगी, इस प्रकार पशुपालक को मात्र 10% हिस्‍सा ही वहन करना होगा। इस तरह केवल 3.68 लाख रूपये लगा कर कोई भी शिक्षित पशुपालक जिनके पास पशुपालन का अनुभव और खुद की भूमि हो, अपना स्वयं का हाइटेक डेयरी फार्म शुरू कर सकते हैं।

Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan
Kamdhenu Dairy Yojana 2022 – राजस्थान के पशुपालकों मिलेगा ऋण
योजना का नामकामधेनु डेयरी योजना 2022
इनके द्वारा घोषणा की गयीमुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
लाभार्थीराज्य के पशुपालक
उद्देश्यदेशी नस्ल की गायों के हाईटेक डेयरी फार्म लगाना
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://animalhusbandry.rajasthan.gov.in/

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना 2022

कामधेनु डेयरी योजना 2022 से पशुपालकों, गोपालकों, कृषकों, नव युवकों एवं महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। इस योजना के अंतर्गत खोली जाने वाले डेयरी फार्मों में प्रजनन विधि के द्वारा अधिक दुध देने वाली देश की सभी उन्‍नत नस्‍ल की देशी गायों का संवर्धन करके पशुपालन को एक लाभदायक कृषि व्यवसाय बनाया जायेगा।

खुशखबरी! पीएम किसान योजना की छठी किस्त के 2000 रूपये आना शुरू – चेक करें आपको मिले या नही PM Kisan Breaking News

राजस्थान डेयरी योजना 2022 के लिए क्या पात्रता रखी गयी है ?

  • अभ्यर्थि पशुपालकों के पास कम से कम एक एकड़ भूमि होनी चाहिए।
  • लाभार्थी को पशुपालन का कम से कम तीन साल का अनुभव होना आवश्यक है।
  • इस योजना के अंतर्गत खोली जाने वाली डेयरी में उच्च दुग्ध क्षमता वाली एक ही नस्ल की 30 गाय होंगी।
  • डेयरी खोलने वाले लाभार्थी के पास हरे चारे की पूरी सुविधा होनी चाहिए।
  • डेयरी संचालन स्थल स्थानीय निकाय के प्रतिबंधित सीमा क्षेत्र से बहार होना चाहिए।
  • कामधेनु डेयरी योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 10 प्रतिशत राशि स्वयं वहन करनी होगी वंही 90 प्रतिशत राशि बैंक लोन से मिलेगी।
  • बैंक द्वारा मिले इस लोन को समय पर चुकाने पर राज्य सरकार द्वारा 30 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जाएगी।
  • नई राजस्थान किसान कर्ज माफी सूची जारी – ऐसे देखें

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान 2022 के मुख्‍य लाभ

  • कामधेनू डेयरी योजना में चयनित पशुपालकों को लोआब के अलावा डेयरी प्रबंधन और गौ उत्पादों के संबंध में प्रशिक्षण और मार्गदर्शन भी दिया जायेगा।
  • पशुपालकों की आय बढ़ेगी।
  • पशुपालकों, गोपालकों, कृषकों, नव युवकों एवं महिलाओं को रोजगार मिलेगा।
  • पशुपालक गायों के दुध से मक्‍खन, दही, पनीर, मिठाई, लस्‍सी, गोबर गैस, गोबर खाद जैसे अन्य उत्पाद बेचकर अतरिक्त लाभ कमा पाएंगे।
  • देशी दुधारू गायों की लुप्त हो रही नस्लों को संरक्षित करने में सहायता मिलेगी।
  • प्रधानमंत्री मोदी के सपने आत्मनिर्भर भारत को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका बनेगी।

कामधेनु डेयरी योजना 2022 के लिए आवेदन कैसे करें ?

पशुपालकों को 30 देशी गौवंश क्रय करने के लिए मिलेगा लोन, 30 जून तक निर्धारित प्रपत्र में करना होगा आवेदन

राजस्थान डेयरी योजना के अंतर्गत फार्म लगाने के इच्छुक पात्र किसान निर्धारित नियमों का पालन करते हुए 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। योजना के प्रथम चरण में 15 उन्‍नत देशी नस्‍ल की देशी गाय जिनकी उम्र 5 वर्ष या दो ब्यांत (जो भी कम हो) खरीदनी होगी। इन गायों से दुग्ध उत्पादन कम से कम 10-12 लीटर प्रतिदिन होना चाहिए। इसके बाद द्वितीय चरण में 6 महीने बाद भी 15 देशी गायें खरीदनी होगी जिनके लिए भी पहले चरण के ही नियम लागु होंगे।

जयपुर जिला कलेक्टर एवं जिला गौपालन समिति के अध्यक्ष डॉ. जोगाराम के अनुसार ‘कामधेनू डेयरी योजना 2022” में जिले के पशुपालन विभाग की प्रजनन नीति के अनुरूप वित्तीय वर्ष 2020-21 में सरकार द्वारा चयनित आवेदनों के माध्यम से कामधेनू डेयरियां खोली जाएंगी।

PM Kisan Beneficiary Status 2022Click
इन किसानों को नहीं मिलेगा PM किसान योजना का लाभClick
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबरClick
500 रूपये दूसरी किस्त आयी है या नहीं ऐसे चैक करेंClick
PM Kisan Rejected List 2022Click

3 thoughts on “कामधेनु डेयरी योजना 2022 में सरकार दे रही सब्सिडी पर 90 फीसदी लोन – ऐसे करें आवेदन झटपट मिलेगा लोन”

Leave a Reply to Prabhu Lal dangi Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top