15 लाख किसानों को मिलेंगे 2990 करोड़ रूपये – पीएम फसल बड़ी खबर

पीएम फसल बीमा योजना में मध्य प्रदेश के 15 लाख किसानो को मिलेंगे 2990 करोड़ रुपए – कृषक है तो जानें

PM Kisan Fasal Bima Yojana 2990 Crores
15 लाख किसानों को मिलेंगे 2990 करोड़ रूपये – पीएम फसल बड़ी खबर

मध्य प्रदेश पीएम फसल बीमा योजना

मध्य प्रदेश के 15 लाख किसानों को जारी हुए 2990 करोड़ रूपये – पीएम फसल बीमा योजना बड़ी खबर

कोरोना वायरस के कारण किसानो को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है जिसके कारण मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानो को कुछ आर्थिक मदद देने के लिए 2990 करोड़ रूपये की राशि जारी की है। 2990 करोड़ रूपये की राशि फसल बीमा योजना के अंतर्गत जारी की गयी है जिससे प्रदेश भर के 15 लाख किसानो को लाभ दिया जायेगा। ये पहली बार हुआ है की फसल बीमा योजना का लाभ किसानो को सीधा उनके बैंक अकाउंट में दिया जा रहा है उससे पहले किसानो को जो फसल बीमा योजना के अंतर्गत मुआवजा दिया जाता था वो  सहकारी समितियों के द्वारा दिए गए अल्पावधि ऋण की  अदायगी के रूप में जमा कर लिया जाता था। किसानो को मिलेगे 2990 रुपए – पीएम किसान फसल बीमा योजना बड़ी खबर

पिछली कमल नाथ सरकार आने के बाद जिन किसानो ने ऋण लिया था उन  21 लाख किसानो का क़र्ज़ माफ़ कर दिया गया था जिसके कारण किसी भी किसान का क़र्ज़ बकाया नहीं रहा था।

जिसके कारण मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 2990 करोड़ रूपये जारी किये गए थे वो सहकारी समितियों के द्वारा जमा नहीं किये गए है।

किसानों को मिलेंगे 25 हजार रु तीन किस्तों में PM Kisan Ashirwad Yojana

मध्यप्रदेश सरकार ने जमा कराये बीमा प्रीमियम के 2500 करोड़ रूपये

15 लाख किसानों को मिलेंगे 2990 करोड़ रूपये – पीएम फसल बड़ी खबर।

  •  कृषि विभाग की एक बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया की जो सरकार के द्वारा 2200 करोड़ रूपये का बीमा प्रीमियम कराया जाता था।
  • वो पिछली कमल नाथ सरकार के द्वारा जमा नहीं कराया गया जिसके कारण मध्य प्रदेश के किसानो को फसल बीमा योजना का मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया था।
  • लेकिन अब हमारी सरकार के आते ही 2200 करोड़ रूपये का भुगतान कर दिया गया है जिसके कारण बीमा कंपनियो के द्वारा प्रदेश भर के 15 लाख किसानो को फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभ दे दिया जायेगा।

इसलिए इस योजना का लाभ किसानो को जल्द से जल्द देने के लिए बीमा कम्पनियो के द्वारा 2990 करोड़ रूपये की राशि जारी कर दी गयी है इस योजना का लाभ किसानो को सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेज दिया गया है।

कितने किसानो को मिलेगा इस योजना का लाभ?

  • फसल बीमा योजना के अंतगर्त 2018 में खरीब की सीजन में 35 लाख किसानो के द्वारा फसल का बीमा कराया गया था।
  • जिसमे से 8.40 लाख किसान ही इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र पाए गए है जिनको बीमा कम्पनी के द्वारा 1,930 करोड़ रूपये की राशि जारी कर दी गयी है।
  • रबी की फसल के लिए 2018-19 में 25 लाख किसानो के द्वारा फसल बीमा कराया गया था जिसमे से 6.60 लाख किसानो को 1 हज़ार 60 करोड़ रूपये की राशि जारी की गयी है।

2000 रुपए पीएम किसान योजना

इससे पहले भी 2000 – 2000 रूपये की मदद भेजी जा चुकी है।

इससे पहले भी किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानो को उनके बैंक अकाउंट में 2000 2000 रूपये की मदद की जा चुकी है। क्योंकी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानो को हर साल 6 हज़ार रूपये क आर्थिक मदद दी जाती है जो हर 4 महीने के बाद 2000-2000 रूपये की तीन क़िस्त दी जाती है।

प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना की पात्रता

  • किसान का आईडी कार्ड और एड्रेस प्रूफ जैसे- आधार कार्ड, वोटर आईडी या फिर राशन कार्ड।
  • अगर खेत खुद किसान का है, तो खेत का खसरा क्रमांक/खाता नंबर और जरूरी दस्तावेज।
  • खेत में फसल का सबूत, इसके लिए किसान पटवारी, सरपंच जैसे लोगों से एक पत्र लिखवाकर जमा करा सकते हैं।
  • अगर खेत बटिया पर किराए से लिया है, तो खेत के असली मालिक के साथ करार की कॉपी की फोटोकॉपी।
  • फसल के नुकसान होने की स्थिति में पैसा सीधे बैंक खाते में लेने के लिए एक कैसिल्‍ड चेक।
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबरClick Here
किसान योजना न्यूज़यँहा देखें
सभी सरकारी योजनाClick Here
प्रधानमंत्री योजनाएंClick Here
प्रधानमंत्री किसान योजनायँहा देखें

पीएम किसान फसल बीमा योजना से 2990 करोड़ रूपये मिलने से लघु किसान की लोकडाउन के कारण हुई क्षति को लगभग पूरा किया जा सकेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top