मोदी सरकार द्वारा शुरू नई योजना e-NAM Scheme, अब किसानों को होगा दोगुना मुनाफा | E-NAM PORTAL

राष्ट्रीय कृषि बाजार स्कीम|ई-नाम योजना|राष्ट्रीय कृषि बाजार क्या है|ई-नाम योजना|ई मंडी योजना|e mandi|राष्ट्रीय कृषि बाजार पोर्टल

E-NAM एक इलेक्ट्रॉनिक कृषि पोर्टल है इस योजना का पूरा नाम राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना है (e-Nam) इस योजना के द्वारा देश का कोई भी किसान इस योजना से जुड़कर अपना अनाज घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा 585 मंडियों में अपना अनाज बेच सकता है। इस योजना को नरेन्द्र मोदी के द्वारा शुरू की गयी है इस योजना का मकसद किसानो की आय दुगनी करना है इस योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र के द्वारा 14 अप्रैल 2016 को शुरू किया गया था।

E-NAM

क्या है E-NAM योजना?

Enam Yojana से अभी तक सरकारी आकड़े के अनुसार देश भर के 2 करोड़ किसान इस योजना से जुड़ चुके है इस योजना का मकसद है कृषि उत्पाद को राष्ट्रीय स्तर का एक प्रकार का बाज़ार उपलब्ध करवाना है ये योजना देश भर में मौजूद सभी प्रकार के एग्रीकल्चर प्रोडक्ट मार्केटिंग कमेटी को एक पोर्टल पर जोड़ने का काम करती है। नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट (E-Nam) के द्वारा 2022 तक सरकार का मकसद है किसानो की आय दुगुनी करना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने किसानो के दुःख और दर्द को समझा इस लिए इस योजना को शुरु किया है इस योजना के द्वारा देश के किसान देश भर में कही पर भी अपना अनाज या फसल को ऑनलाइन बेच सकता है इस लिए इस योजना को कृषि बाज़ार(E-Nam) भी कहा जाता है इस योजना के द्वारा किसानो को उनकी फसल का सही दाम मिलता है।

ई-नाम के उद्देश्य

इस योजना का उदेश्य है 2020 तक किसानो की आय को दुगुना करना है जब किसानो की आय दुगुनी हो जाएगी तो देश का किसान खुशहाल जिन्दगी जियेगा और किसान को उसकी फसल का सही उचित दाम मिल सकेगा जिससे किसान आत्महत्या करने पर मजबूर नही होगा इस योजना के द्वारा किसानो की आत्महत्या पर लगाम लगेगी।

E-NAM 2021 योजना के लाभ

  • 1 इस योजना के द्वारा किसानो को उनकी फसल का सही और उचित दाम मिलेगा
  • 2 इस योजना के द्वारा किसानो को अपनी फसल बेचने के लिए अब वे बिचौलियों और आढ़तियों पर निर्भर नही रहना पड़ेगा ।
  • 3 इस योजना के द्वारा आप देशभर में किसी भी मंडी में अपना अनाज बेच सकते है इस योजना में देश भर की 585 मंडी को जोड़ा गया है देश भर में 2700 कृषि उपज मंडिया है और 4000 उप-बाजार है और सरकार की योजना है अगले साल तक 215 और मंडियों को इससे जोड़ने की है।और इसी साल 200 मंडियों को जोड़ने की स्कीम है
  • 4 इस योजना के द्वारा किसानो को उनकी फसल का सही दाम मिलेगा
  • 5 समय की बचत होगी

E-NAM 2021 योजना के लिए जरूरी दस्तावेज-

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • ईमेल एड्रेस

E -NAM योजना में रजिस्टर कैसे करे – Kisan E-NAM Yojana Online Registration

  • सबसे पहले आपको सरकार की तरफ से जारी की गयी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.enam.gov.in/ पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने रजिस्टर की ऑप्शन दिखाई देगा लेफ्ट साइड में आपको उस पर क्लिक करना है।
  • रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने E – NAM योजना का फॉर्म आपके सामने खुल जायेगा उसके अंदर आपको आपको पूछी गयी गयी जानकारी को सही सही दाल डाल देना है।
  • जानकारी डालने के बाद आपसे Upload Copy Of पासबुक इस प्रकार का ऑप्शन दिखेगा यहाँ आपको अपनी बैंक पासबुक की छायाप्रति अपलोड करनी होगी।
  • उसके बाद Scan Copy Of Id Proof ऑप्शन आएगा यहाँ आपको आपकी ID प्रूफ के लिए कोई एक ID आधार कार्ड या परिचय पत्र को अपलोड करना होगा उसके बाद आपको get email ,और get SMS पर क्लीक कर देना है ताकि आपको जो भी जानकारी आपके फ़ोन और ईमेल पर प्राप्त हो जाये।
  • उसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है  इसके बाद आपके मोबाइल पर टैंपरेरी ई-मेल आईडी और पासवर्ड आएगा उसको आप E -NAM योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप अपनी इच्छा से चेंज कर सकते है।
  • इसके बाद आप अपना व्यापार सुरु कर सकते है 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top