कोरोना पीएम राहत कोष में डोनेशन कैसे दे या दान कैसे करें, PM Relief Fund Donation, मोदी सरकार के खाते में रूपये कैसे दे, सरकार की मदद करें अपना पैसा देकर
पुरे विश्व में कोरोना वायरस एक महामारी का रूप ले चूका है जिसने पूरी दुनिया में कोरोना माहमारी का कोहराम मचा रखा है इस महामारी ने विश्व के सबसे विकसित देशो के भी घुटने टिका दिए है यह बीमारी विश्व के सभी विकसित देशो से लेकर सभी छोटे बड़े देश विकासील,निर्धन देशो तक पहुँच गयी है जो विश्व के सभी 200 देशो में फ़ैल चुकी है अभी तक इस कोरोना महामारी के कारण पुरे विश्व में विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक में 30,000 मौते हो चुकी है और इस बीमारी से अभी तक सक्रमित लोग 838445 है इस महामारी ने विश्व के सभी विकसित और विकाशील देशो की अर्थव्यस्था को हिला दिया है ।
बड़ी खबर – जन धन खातों में आज आयेंगे 500-500 रूपये
कोरोना वायरस को वैज्ञानिको ने COVID-19 नाम दिया है अब आपके मन में सवाल ये तो जरुर आ रहा होगा की कोरोना वायरस को COVID-19 नाम ही क्यों दिया गया है. COVID-19 नाम इसको विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization – WHO) के द्वारा दिया गया है CO का मतलब “CORONA”(कोरोना) VI का मतलब है “Virus”(वायरस) D का मतलब Disease (रोग) और -19 कोड इसका इसलिए रखा गया है क्यों की ये 2019 ये दुनिया के सामने आया था ।
बड़ी खबर! डॉ. हर्षवर्धन बने WHO के नए अध्यक्ष – 22 मई को संभालेंगे पद
Contents
भारत में कोरोना महामारी की स्थिति
भारत की बात की करे तो अभी तक 1637 लोग इस वायरस से पॉजिटिव पाए गए है जिसमे से अभी तक 38 लोगो की मौत हो चुकी है और 133 लोग ठीक भी हो चुके है जिनको घर पर भी भेज दिया गया है साथ ही हम आपको ये भी बता दे की भारत में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है ।
Read More – किसानों के लिए 5 बड़ी योजनाएं
इसको रोकने के लिए भारत सरकार ने पुरे भारत में 21 दिनों का लॉक डाउन किया है ये लॉकडाउन 14 अप्रैल 2020 तक रहेगा लेकिन उमीद लगाई जा रही है की अगर कोरोना पर काबू नही पाया गया तो इस लॉकडाउन को आगे भी बढाया जा सकता है लेकिन इस बारे में अभी तक कोई ऑफिसियल सुचना नही आई है इस लॉकडाउन के कारण भारत में जितने भी कार्य चल रहे है वो सारे रोक दिए गया है देश की सभी फैक्ट्रियो को बंद कर दिया गया है आईटी क्षेत्र की कंपनियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है और रेलवे,घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा पर फ़िलहाल रोक लगा दिया गया है फ़िलहाल जरूरी सेवा ही चालू रखी गयी है जैसे स्वास्थ्य सेवा,बैंक सेवा और बाकि सभी सेवा पर रोक लगा दी गयी है 14 अप्रैल तक ताकि इस महामारी पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके इसलिए भारत के सभी नागरिको अपने घरो में रहने के लिए कहा गया है ।
हम सब मिलकर सरकार को पैसा दे सकते हैं
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से PM Relief Fund Donation बनाया है इसमें देश का कोई भी नागरिक अपनी इच्छा के अनुसार दान दे सकता है।
लॉकडाउन के कारण भारत का आर्थिक नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है सारे काम रोक दिए गया है 14 अप्रैल तक जरूरी सेवाओ को छोड़ कर सभी सेवाए बंद कर दी है.
इसी बीच पिछले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में PM Relief Fund Donation (पीएम राहत कोष दान) का गठन किया गया था जिसमे प्रधानमंत्री ने देश के सभी नागरिको चाइए वो किसी भी वर्ग से हो सभी लोगो से दान करने की अपील की थी जिसमे देश का कोई भी नागरिक अपनी इच्छानुसार दान कर सकता है और इस ट्रस्ट का तीन सदस्य बनाये गये है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण,गृह मंत्री अमित शाह,और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बनाया गया है ।
अगर आप भी PM Relief Fund Donation दान करना चाहते है वो कैसे करें?
हमारा देश बहुत ही मुस्किलो से होकर से गुजर रहा है अनेको विपदा का सामना करना पड़ रहा है चाइए वित्तय सहायता हो या कोई अन्य जरूरी वस्तु के लिए इसलिए देश सभी छोटे बड़े उधोगपतियों व,एक्टर्स,प्लेसर्य,सिंगर जैसे लोग करोड़ो लाखो रूपये का Cororna PM Relief Fund में दान दिया है देशहित के लिए और देश का हर नागरिक इस में दान दे रहा अपनी इच्छा अनुसार जो जितना दे सकता है अगर आप के पास ज्यादा रूपये नही है तो आप इसमें 1 रूपये से लेकर आपकी इच्छा है जितना चाहो उतना आप इसमें दान दे सकते है इसमें आपको किसी तरह का सवाल नही पूछा जायेगा इसको आप एक तरह का गुप्त दान भी कह सकते है ।
PM Relief Fund Donation में हम लोग कैसे दान करें?
इसके लिए आपको सबसे पहले PM Relief Fund Donation की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इस वेबसाइट पर जाने के लिए आप इस लिंक https://www.।pmindia।gov।in/en/ पर क्लीक कर सकते है.
उसके बाद आपके सामने PM Relief Fund Donation की ऑफिसियल वेबसाइट आपके सामने ओपन हो जाएगी ।वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे CLICK HERE FOR DONATION DETAILS क्लीक करना है । उसके बाद आपके सामने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक डिटेल्स आयेगा इस प्रकार की.
इन सब जानकारी के निचे आपको CLICK HERE FOR ONLINE DONATION पर क्लीक करना है उसके बाद आपके सामने sbi बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी उसके बाद आपको निचे की तरफ चैक बॉक्स पर Tick करके Proceed करना होगा उसके बाद आपको पेमेंट सेलेक्ट में DONATION करना है उसके बाद आपके सामने एक दूसरी विंडो ओपन हो जायेगा उसमे आपको आपकी पूछी गयी जानकारी सही सही भरना है सभी जानकारी सही तरीके से भरने के बाद आपको confirm पर क्लीक करना है उसके बाद आप क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड,नेट बैंकिंग यूपिआई आप इनमे से किसी भी तरीके से दान कर सकते है और इसमें आपका किसी भी तरह का चार्ज नही कटेगा ये बिलकुल फ्री है ।
बैंक के अलावा आप UPI पेमेंट के द्वारा भी दान दे सकते है ।
- अब सबसे पहले आपको Click Here For Donation Details पर क्लिक करना हैं।
- उसके बाद आपको यह देखना है कि आप किस तरीके से मदद करना चाहते हों।
- यहा आपको PhonePe, Paytm, Google Pay सभी तरह से UPI पेमेन्ट कर सकते हों।
- तो चलिए UPI से तो आप पेमेन्ट करना जानते हों। हम आपको बैंक के द्वारा पैसे भेजकर बताते हैं।
- आप सीधे बैंक खाते में भी पैसा भेज सकते हों।
- अब आपको Click Here For online Donation पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद SBI की साइट ओपन हो जायेगी।
- यहां आपको Check Box पर Tick करके Proceed करना हैं।
- पेमेन्ट सलेक्ट में Donation करना हैं।
- अब आपके सामने एक नई विन्डो ओपन होगी जिसमें आपको दी गई जानकारी भरनी होगी।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको Confirm पर क्लिक करना हैं।
- आप यहां से Dabit Card, Credit Card, Net Banking, UPI यानि जो भी आपके पास हो उसके द्वारा कर सकते हों।
- इसमें आपका किसी प्रकार का कोई भी Extra Charge नहीं कटता हैं।
नोट- हम किसी के उपर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं डालते है कि आप अपनी मर्जी से ही अपना सहयोग करें। ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग की साइट पर जायें।
इसके अलावा इसके साथ दिए गये बार कोड को भी स्कैन कर सकते है ये बार कोड भीम का यूपीआई आईडी: pmcares@sbi दिया गया है आप इसके द्वारा किसी भी तरह का ऑनलाइन फोनपे,अमेजन पे,गूगल पे, पेटीएम,सभी ऑनलाइन पेमेंट तरीके से आप इस दिए गये बार कोड को स्कैन करके भी दान दे सकते है.
PM Relief Fund Donation Official Site | https://www.pmindia.gov.in/ |
अगर आपके पास पैसे नही है दान करने के लिए इसके अलावा एक तरीका और भी है आप वैसे भी दान कर सकते है । ये जरूरी तो नही होता है की सभी के पास पैसे हो इसके अलावा आप अपने आस पास किसी भी गरीब व्यक्ति या पड़ोसी जिसको किसी भी चीज़ की जरूरत है लेकिन वो पैसे नही होने कारण खरीद नही पा रहा है तो उस व्यक्ति को वो चीज़ आप उपलब्ध करा सकते है ।
या हमारे देश में रोजाना कमाकर खाने वाले लोग भी बहुत रहते है लॉकडाउन के कारण वो कमाने कही जा नही सकते है उनके लिए भी आप मद्दत कर सकते है ।
आपके आस पास कोई भी परिवार भूखा है तो उसको खाना जरुर खिलाये या उस परिवार के लिए एक किट तैयार करके देदे खाद्य सामग्री का वो सब के घरो में आसानी से मिल जायेगा उस किट में आपकी इच्छा अनुसार खाद्य सामग्री डाल दे जैसे रोटी बनाने के लिए आटा सब्जी बनाने के लिए नमक,मिर्च,धनिया,तेल,चायपत्ती,चीनी,दाल इस प्रकार की सामग्री का किट तैयार कर सकते है ।
Warning: फ़र्ज़ी अकाउंट से रहे सावधान –
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा PM Relief Fund DONATION अकाउंट बनाया गया था। जिसमे लोग अपनी इच्छा अनुसार दान दे सकते है लेकिन कुछ लोगो के द्वारा ऑनलाइन ठगी करने के लिए PM Relief Fund DONATION का फेक अकाउंट बनाकर वायरल किया गया है इसमें ठगो द्वारा PM Relief Fund DONATION ओरिजिनल आईडी जैसी ही एक आईडी बनाली है उसमे फर्क ये है की PM Relief Fund DONATION की ओरिजिनल आईडी UPI ID।।। PMCARES@SBI बनाया गया है जब की ठगो द्वारा इसकी जैसी दिखने वाली आईडी बनाया है बस उसमे S हटाकर अपना फर्जी अकाउंट बना लिया है जो इस प्रकार है PMCARE@SBI ।
इस प्रकार का मामला सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के द्वारा FIR दर्ज कर ली गयी है।
इसलिए हम भी आप से निवेदन करना चाहते है अगर आप भी देश सेवा के लिए कुछ दान देते है तो इस प्रकार के फ़र्ज़ी अकाउंट से सावधानी पूर्वक दान दे ताकि आपका पैसे देश सेवा में काम आ सके ।