किसान प्रधानमंत्री मोदी से शिकायत कैसे करें? PM Narendra Modi Helpline Number For Online Complain

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी से संपर्क कैसे करें | जानें मोदी जी तक अपनी बात पहुँचाने के तरीके, पीएमओ ऑफिस हेल्पलाइन नंबर, Email और अन्य ऑनलाइन संपर्क सूत्र

आज हम आपको इस पोस्ट के द्वारा बतायेंगे की आप कैसे प्रधानमंत्री को अपनी शिकायत कर सकते है उसके लिए आपको दिल्ली जाने की जरूरत नही होगी  देश में लाखो लोग है जो प्रधानमंत्री को शिकायत करना चाहते है सबकी अलग अलग शिकायत होती है लेकिन उनको इसकी जानकारी नही होने के कारण वो शिकायत नही कर पाते है वैसे तो प्रधानमंत्री से शिकायत करने के हजारो तरीके आपको मिल जायेगे लेकिन में आपको ऐसा तरीका बताने वाला हो जिसमे आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा शिकायत दर्ज करा सकते है शिकायत करने के पन्द्रह दिन के अंदर आपकी शिकायत का समाधान भी हो जायेगा ।

किसान प्रधानमंत्री मोदी से शिकायत कैसे करें?

अगर आप प्रधानमंत्री से शिकायत करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर को ओंन करके क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको सर्च बॉक्स PM India टाइप करना है।

टाइप करने के बाद सबसे पहले pmindia।gov।in/en/की साईट दिखेगी आपको इस पर क्लीक करना है।

उसके बाद आपके सामने PM India की ऑफिसियल पोर्टल ओपन हो जायेगा ओपन होने के बाद आपको अपनी भाषा को चुनना है ।

उसके बाद आपको पेज को स्क्रोल करना होगा निचे की तरफ उसके बाद आपको “प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करें”इस प्रकार का आप्शन दिखाई देगा उसमे आपको दो ऑप्शन दिखाई देगे ।

पहला ऑप्शन होगा “अपने विचार, सुझाव,राय यहाँ साझा करें” उसमे आप अपने सुझाव दे सकते है अपने आईडिया दे सकते है या कोई राय देना चाहते है तो वो आप इस ऑप्शन पर क्लीक करके दे सकते है।

दूसरा ऑप्शन आयेगा “प्रधानमंत्री को लिखे” इस पर क्लीक करके आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है ।
सबसे पहले आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा क्लीक करने बाद आप के सामने न्यू टैब ओपन होगा उसमे आपको अपनी पूछी गयी जानकारी डालनी होगी ।

सबसे पहले आपको अपना नाम डालना है उसके बाद आपको जेंडर सलेक्ट करना होगा उसके बाद आप को देश को को सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको अपना सही पता डालना है उसके बाद आपको अपने स्टेट का नाम ,जिले का नाम ,तहसील,गांव, का नाम डालना होगा ये सब डालने के बाद आपको अपने मोबाइल नम्बर और ईमेल एड्रेस डालना होगा

ये दोनों डालना जरूरी होता है क्युकी इन पर आपके द्वारा की गयी शिकायत का शिकायत नम्बर आपके मोबाइल पर भेजा जाता है जिसके बाद उस नम्बर के द्वारा आप अपनी शिकायत का स्टैट्स चेक कर सकते है।

इन सबके बाद श्रेणी का (category) श्रेणी का ऑप्शन देखगा उस पर आपको सेलेक्ट करना होगा की आपकी शिकायत किस से सबंधित है जैसे- लोक शिकायत, ,धोकादड़ी,सुझाव उसके बाद आपको निचे एक बड़ा बॉक्स दिखेगा जिसमे आप अपनी शिकायत लिख सकते है इसमें आप अपनी शिकायत को 4 हज़ार अक्षरों तक लिख सकते है।

उसके बाद बॉक्स के निचे आपसे पूछेगा की आप कोई pdf फाइल साथ में लगाना चाहते है तो yes कर देना वरना नही कर देना ।

ये सब जानकरी डालने के बाद आपको कैप्चर कोड डालना होगा उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी उसका शिकायत नम्बर आपके मोबाइल नम्बर और फ़ोन नंबर SMS  के द्वारा आपको मिल जाएगी।

आपके द्वारा की गई शिकायत का स्टेटस को कैसे चैक करें?

इसके लिए आप इस वेबसाइट पर https://pgportal।gov।in/Status/Index क्लिक करना है या आप गूगल पर सर्च कर सकते है CPGRAMS इस पोर्टल पर आने के बाद आपको आपके फ़ोन और ईमेल पर भेजा गया शिकायत नंबर और आपके ईमेल अड्रेस का यहाँ पर डालना होगा उसके बाद कैप्चर कोड डालना है उसके बाद सबमिट पर आपको क्लिक कर देना और आप इस तरह से आपके द्वारा की गयी शिकायत का स्टैट्स चैक कर सकते है

प्रधानमंत्री मोदी का शिकायत करने के कुछ अन्य तरीके -PM Helpline Number

  • पीएमओ या प्रधानमंत्री को ट्वीट करेंhttps://twitter.com/narendramodi
  • PMO का ट्विटर हैंडलtwitter.com/PMOIndia
  • पत्र लि‍ख सकते हैं – Prime Minister’s Office South Block, Raisina Hill New Delhi-110011
  • फेसबुक के माध्यम से आप प्रधानमंत्री से संपर्क कर सकते हैं। उनका फेसबुक पेज हैhttps://www.facebook.com/narendramodi
  • PMO का फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/PMOIndia/
  • PMO on Youtube : https://www.youtube.com/user/PMOfficeIndia
  • PM ईमेल एड्रेस / PM Helpline Number – narendramodi1234@gmail।com
  • नरेंद्र मोदी के ऑफिस पता :- नई दिल्ली-110011,साउथ ब्लॉक,रायसीना हिल
  • नरेंद्र मोदी रेसिडेंस एड्रेस :- नई दिल्ली,7,रेस कोर्स रोड

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top