{फ्री में} बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनवाएं ऑनलाइन 2022? – How To Make BPL Ration Card

फ्री बीपीएल राशन कार्ड आवेदन 2022 | Free BPL Ration Card Apply Online 2022 | फ्री बीपीएल राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म | BPL Ration Card State Wise List

Free BPL Ration Card का पूरा नाम गरीबी रेखा के नीचे(Below Poverty Line ) होता है। इस तरह से इसका सम्बन्ध गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालो परिवारों से होता है  यह लोग आर्थिक रूप से काफी हद तक कमजोर होते हैं।

फ्री बीपीएल राशन कार्ड 2022

बीपीएल कार्ड कैसे बनवाएं ऑनलाइन 2022 bpl ration card kaise banaye – इन गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालो परिवारों के लिए सरकार के द्वारा इन परिवारों को कुछ आर्थिक मदद दी जाती है जिससे वो अपने परिवार का पालन पोषण आसानी से कर सके। मतलब दोस्तों जिन परिवारों की प्रति महीने की आये पन्द्रह हज़ार रूपये से कम कमाते है जिनका पक्का मकान नहीं है या कोई घर में कुष्ठ रोग या कोई अन्य बीमारी से गर्सित जैसे अच् आई वी, एड्स, लकवा इस प्रकार की गंभीर बीमार से पीड़ित लोगो को सरकार के द्वारा इस कार्ड के द्वारा मदद दी जाती है। जैसे जिनके पास पक्का आवास नही है उनको पक्का आवास उपलब्ध करवाना, खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाना सस्ते दाम में, फ्री शिक्षा उपलब्ध करवाना, फ्री चिकत्सा सेवा उपलब्ध करवाना इस प्रकार की अन्य सुविधाए दी जाती है। सरकार की तरफ से ताकि वो लोग आसानी से अपने परिवार का पालन पोषण कर सके  इन सब का लाभ लेने के लिए आपको ये BPL कार्ड बनवाना अनिवार्य होता है तभी आपको इन योजना का लाभ मिल पायेगा।

Free BPL Ration Card Apply
Free BPL Ration Card Apply

3 करोड़ राशन कार्ड हुए रद्द – कहीं आपका तो नहीं हुआ जानें

बीपीएल राशन कार्ड कौन-कौन बनवा सकता है?

जो लोग ये नहीं जानते कि बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनवाएं उनके लिए हमे नीचे एकदम विस्तार में जानकारी दे रहे हैं।

  • इस कार्ड के लिए वो ही व्यक्ति आवेदन कर सकता है जिसकी आय प्रति महिना पन्द्रह हज़ार रूपये से कम होती है।
  • आपके पास पक्का मकान नही होना चाइए।
  • घर में कोई भी बड़ा वाहन नही होना चाइए जैसे गाड़ी , ट्रेक्टर और बाइक को छोड़ कर पहले जिसके पास बाइक थी वो लोग भी इसके लिए आवेदन नही कर सकते थे लेकिन अब नये नियम में बाइक वाले आवेदन कर सकते है।

 बीपीएल राशन कार्ड के फायदे क्या-क्या है?

  • इस बीपीएल कार्ड होने के कारण सस्ते दाम में आपको राशन मिलेगा उचित मूल्य की दुकान से हर महीने जैसे गेहू चीनी चाय और भी नई नई स्कीम के तहत सरकार इन गरीब परिवारों को उपलब्ध करवाती है।

जैसे आप बाज़ार से गेंहू लेते है तो वो आपको एक किलो गेंहू के बीस रूपये या तीस रूपये कम से कम लेगा। लेकिन अगर आपके बीपीएल कार्ड है तो आप उचित मूल्य की दुकान से आप इस गेंहू को एक रूपये या दो रूपये किलो गेंहू खरीद सकते है इसी के हिसाब से आप चीनी, चाय खरीद सकते है।

  • इस कार्ड के द्वारा आपके बच्चे स्कूल में पड़ते है तो उनको छात्रवर्ती मिलेगी और साथ में आपके बच्चे फ्री पढेंगे।
  • अगर आपका लड़का या लड़की कॉलेज करते है मतलब ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन या इससे रिलेटिव कोई भी कोर्स करते है जो इन कोर्स की फीस लगती है वो आपकी माफ़ होती है। मतलब आपकी जो फीस लगती है वो इस बीपीएल कार्ड होने के कारण आपको वापिस मिल जाती है छात्रवती के रूप में।
  • इस कार्ड के द्वारा आपको मेडिकल चिकत्सा में भी आपको फ्री इलाज उपलब्ध होता है अर्थात जो भी खर्च होता है वो सरकार के द्वारा उठाया जाता है।
  • इस कार्ड के द्वारा आपको बैंक से लोन मिल सकता है कम ब्याज दर पर अन्य लोगो की तुलना में  
  • इस कार्ड के द्वारा आपको आपके बच्चो की शादी के लिए शादी खर्च के रूप में कुछ राशी मिल सकती है।

बीपीएल राशन कार्ड 2022 के द्वारा वर्तमान में जो भी योजना चल रही है उसमे बीपीएल परिवारों को सबसे पहले भागीदार बनाया गया है। अथार्त जो योजना चल रही है उनमे इनको सबसे पहले लाभ मिलता है जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना , उज्ज्वला योजना , बिजली कनेक्शन। इस प्रकार की  कोई भी नई सरकारी योजना आती है उसमे सबसे पहले बीपीएल परिवारों को लाभ दिया जाता है और कुछ छूट भी दी जा सकती है। इस प्रकार की योजना आती है जिसमे आपको कुछ पैसे जमा करवाना होता है जिसका आपको आने वाले भविष्य में लाभ मिल सके। इस प्रकार की योजना में भी आपको पैसे में छूट प्रदान की जाती है और भविष्य में भी इस तरह से लाभ मिलता रहेगा।

आपके कच्चे मकान को पक्का मकान बनवाने के लिए आपको सहायता राशि मिलती है।
इस प्रकार की बहुत सी योजना का लाभ उठा सकते है इस कार्ड के द्वारा।

बीपीएल (BPL) राशन कार्ड फ्री में कैसे बनवाएं 2022? ऑनलाइन और ऑफलाइन

  • बीपीएल राशन कार्ड फ्री में बनवाने के लिए दो तरीके है ऑफलाइन BPL कार्ड बनवाने के लिए आपके क्षेत्र के नगरपालिका, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, नगरपरिषद इस प्रकार के सरकारी महकमो से आप फॉर्म ले सकते है या इसको आप बाज़ार या नेट के द्वारा डाउनलोड भी कर सकते है।
  • फॉर्म लेने के बाद आपको उसमे पूछी गयी जानकारी सही सही भरनी है जैसे आपकी  उम्र ,आपके परिवार के सदस्य की संख्या,आपका पूरा पता इस प्रकार की जानकारी आपको उस फॉर्म में डालनी है ।
  • इसके बाद दोस्तों इस फॉर्म को आपको जमा करवाना होगा जो आपके क्षेत्र में सरकारी महकमे होते है।
  • उसके बाद दोस्तों आपका द्वारा दी गयी जानकारी को सरकारी अधिकारियो के द्वारा चेक किया जाता है की आप इस कार्ड के लिए योग्य है भी या नही।
  • अगर दोस्तों आपके द्वारा दी गयी फॉर्म की जानकारी गलत पाई जाती है तो आपके खिलाफ कानूनी कारवाई भी की जा सकती है जिसमे आपको जेल या झुर्माना दोनों हो सकते है इसलिए आप इसके लिए योग्य है तभी इसके लिए आपको आवेदन करना है।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको राज्य की खाद्य एंव रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट http://food.raj.nic.in/पर जाकर अप्लाई करना होता है जहा आपको आपकी औपचारिक जानकारी डालनी होती है।
  • उसके बाद आपके डॉक्यूमेंट को स्कैन करके उपलोड करने होते है

Free BPL Ration Card 2022 बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • BPL कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म
  • आपके घर के मुखिया का आय प्रमाण पत्र जिसमे आपको आपके पुरे परिवार की आय दिखानी होती है
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड या परिचय पत्र दोनों में से कोई एक
  • आपके परिवार में जितने सदस्य है उन सबके एक एक आधार कार्ड या परिचय पत्र की छायाप्रति
  • बैंक के अकाउंट नंबर
  • और सभी परिवार के सभी मेम्बर की एक एक पासपोर्ट फोटो लगानी होगी
  • इन सब डॉक्यूमेंट की छायाप्रति को BPL कार्ड आवेदन फॉर्म के साथ सलग्न करना होगा उसके बाद जमा करना होगा

आपका BPL राशन कार्ड बनने में समय कितना लगेगा?

आपके फॉर्म अप्लाई करने के एक या दो महीने के अंदर आपके घर पर आ जायेगा इसलिए फॉर्म आवेदन करते वक्त अपना सुम्पूर्ण पता सही तरीके से भरे ताकि जब आपका कार्ड घर आये तो सीधा आपके घर पहुँच जाये।

BPL सूची में अपना नाम कैसे देखे  Check BPL लिस्ट

  • आपके फॉर्म अप्लाई करने के बाद आपका राशन कार्ड अगर आपके घर पर नही पहुँचता है या किसी कारण वंस आपका राशन कार्ड कही खो जाता है तो आप इस तरीके से आप नाम इस लिस्ट में आप अपना नाम चैक कर सकते है।
  • उसके बाद आप अपना राशन कार्ड की संख्या नोट करके उस नंबर के द्वारा डुप्लीकेट कॉपी के लिए आवेदन कर सकते है।
  • उसके के लिए आपको सबसे पहले खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट http://food.raj.nic.in/पर जाना होगा
  • उसके बाद आपको महत्वपूर्ण लिंक का निचे बॉक्स दिखाई उसमे आपको राशन कार्ड रिपोर्ट पर क्लीक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने राशन कार्ड सर्च करने का पोर्टल ओपन होगा।
  • उसमे आपसे जो जानकारी मांगी जाएगी राशन कार्ड से रिलेटिव वो जानकारी आपको उसमे डालनी जैसे आपका नाम, आपके जिले का नाम, आपकी तहसील का नाम।
  • उसके बाद आपके राशन कार्ड के प्रकार APL है BPL वो सारी जानकारी उसमे डालने के बाद आपको निचे खोजे या सर्च का आप्शन दिखाई देगा।
  • उस पर आपको क्लीक करना क्लीक करने के बाद आपके सामने आपका राशन कार्ड ओपन हो जायेगा वंहा आपको राशन कार्ड से जुडी हुई सुम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

हम आशा करते हैं कि आपको फ्री में बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनाये इसकी जानकारी इस आर्टिकल में मिल गयी होगी। बीपीएल परिवारों के लिए Free BPL Ration Card Online Apply 2022 का होना सरकारी मूल्य पर राशन लेने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए इस जानकारी को आपको व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक के माध्यम से सभी बीपीएल परिवारों तक पहुँचाना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top