PM Kisan Yojana 2022 -15000 रुपए मिलेंगे किसानों को बिना आधार कार्ड के

15000 रुपए मिलेंगे किसानों को बिना आधार कार्ड के – PM Kisan Samman Yojana, किसानों को कैसे मिलेंगे बिना आधार कार्ड के 15000 रुपए

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 16 September News Hindi
PM Kisan Yojana Latest Hindi News -15000 रुपए मिलेंगे किसानों को बिना आधार कार्ड के

PM किसान योजना

किसान योजना के नाम से जाना जाता है इस योजना को जैसा की लोकडाउन के कारण

किसानो बड़ा नुकसान हो रहा है जैसा की किसानो की फसल की कटाई के लिए श्रमिक नहींमिल रहे है जिसके कारण किसानो की फसल खेतो मे सुख रही है और नुकसान हो रहा हैकिसान को लोक डाउन के चलते अपने आधार कार्ड भी बैंक से लिंक करने का काम नहीं हो रहा है।15000 रुपए मिलेगे किसानो को बिना आधार कार्ड के – Pm Kisan Samman Yojana

किसानों की मदद के लिए है योजना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना को पीएम किसान मदद योजना के नाम से जाना जाता है क्योकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य किसानो की हर चार महीने मे मदद करना है जैसे की किसानो को पीएम किसान पोर्टल पर अपने लघु किसान होने का पंजीकरण करने पर साल के 6000 रुपए केंद्र सरकार ने दिया है।

  • इस योजाना मे जुडने के लिए किशि भी किसान को दी गयी
  • शर्तो को पूरा करना पड़ता है जैसे की भूमि किसान के नाम हो
  • किसान का बैंक खाता और आधार कार्ड एक नाम से एक जैसी स्पेलिंग से लिखा होना चाहिए
  • किसान किशि भी तरह से इन्कम टेक्स दाता नहीं हो नहीं उसकी कोई सरकारी नोकरी हो
  • न ही कोई 10000 रुपए की पेंशन मिलती हो।

किसान को कोरोना संकट से उबारने के लिए किसान योजना 2020

इस समय किसान का कोरोना के कारण लोक डाउन होने से फसल का भी नुकसान हो रहा है

साथ ही उसने किसान क्रेडिट कार्ड पर जो लोन लिया है उसकी किस्त भी नहीं चुकाई जा रही है।अब किसान मदद की जाए तो कैसे की जाए इस बात को लेकर कृषि विभाग ने कुच्छ छुट दीहै जैसा की कुछ राज्यो की किसान मेघालया, जम्मू & कश्मीर, असम, लद्दाख के किसान अपने आधारकार्ड को एक साल बाद भी जोड़ सकते है।

  • योजना के अनुसार इनका पंजीकरा पीएम किसान सम्मान निधि मे हो चुका है
  • लेकिन अभी आधार कार्ड बैंक जाते से जुड़ा नहीं है लिंक नहीं है।
  • तो भी पीएम किसान सम्मान निधि की मिलने वाली किस्त
  • जो की साल मे 6000 रुपए के रूप मे मिलती है मिल जाएगी

किसानों के घाटे का आकलन होगा

  • इस योजना से किसानो का हुआ घाटा पूरा नहीं हो रहा है इस बात का आकलन स्वामीनाथन फ़ाउंडेशन ने किया
  • साथ ही स्पष्ट किया की किसान का लोक डाउन मे जो फसल खराबे का घाटा है।
  • उसको चार माह मे 2000 रुपए देकर पूरा नहीं किया जा सकता है।
  • जैसा की गत दिनो पीएम गरीब कल्याण योजना के जरिये 2000 रुपए की
  • पीएम किसान की पाँचवी किस्त देकर किया गया है।
  • स्वामीनाथन फ़ाउंडेशन ने सरकार से सिफारिस की है की किसानो की
  • चार माह की पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त 5000 रुपए दी जानी चाहिए

अगर किसानो के लिए की गयी सिफ़ारिश को सरकार मन लेती है तो किसानो को बिना आधार कार्ड लिंक कार्ये ही साल 15000 रुपए मिल जाएगे

किसानों की अन्य योजनाओं के बारें में जानने के लिए क्लिक करें

आर्टिकल का उद्देश्य

इस आर्टिकल के जरिये बताया जा रहा है की किसानो को कृषि विभाग ने छूट दी है की कुछ राज्यो के किसान बिना आधारकार्ड बैंक खाते

से लिंक कराये भी योजाना की किस्त ले पाएगे साथ किसानो के घाटा पूर्ति करने का उद्देश्य हेतु किसानो को मिल सकती है साल की 15000 रुपए की किस्त जिसका मंथन चल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top