किसानों की मदद के लिए नया ऐप लांच – बागवान मित्र मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड

किसानों की मदद के लिए नया ऐप लांच – बागवान मित्र मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड, लेटेस्ट ब्रेकिंग किसान योजना न्यूज़ इन हिंदी, PM Kisan Lockdown Hindi News

बागवान मित्र मोबाइल एप
बागवान मित्र मोबाइल एप

किसानों की मदद करने के लिए लांच किया बागवान मित्र मोबाइल एप्लीकेशन, लॉकडाउन में किसानों की ऐसे मदद करेगा ‘बागवान मित्र’ एप, जानें पूरी खबर

किसानों के लिए हुआ नया ऐप लांच

बागवान मित्र मोबाइल एप्लीकेशन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद क़ी लैब सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर सब ट्रॉपिकल हॉर्टीकल्चर के द्वारा बनाया गया है जो लखनऊ में स्थित है। इस मोबाइल एप्लीकेशन का नाम बागवान मित्र रखा गया है। इस मोबाइल एप्लीकेशन कि मदद से किसान लॉकडाउन में भी अपनी फसल से सबंधित किसी भी प्रकार बीमारी का हल पा सकता है। जिससे किसान अपनी फसल में लगी बीमारी को समय रहते दूर कर सके जिससे किसान को फसल बर्बाद होने से समय रहते बचाया जा सकता है।

किसानों के लिए नयी योजना शुरू करेगी केंद्र सरकार – बड़ी खबर

बागवान मित्र मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड

इस मोबाइल एप्लीकेशन कोई भी किसान अपने मोबाइल में डाउनलोड करके चला सकता है क्योंकि भारत में ज्यादातर किसान अनपढ़ है। उसको देखते हुए इस मोबाइल एप्लीकेशन को लांच किया गया है मतलब इस मोबाइल एप्लीकेशन को वो किसान भी चला सकता है जो अनपढ़ है।

योजना का नामबागवान मित्र मोबाइल ऐप
इनके द्वारा शुरू की गयीलैब सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर सबट्रॉपिकल हॉर्टिकल्चर (CISH) लखनऊ
लाभार्थीदेश के किसान
उद्देश्यकिसान एक्सपर्ट से पूछताछ
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन डाउनलोड
ऑफिसियल वेबसाइटPlay Store

इस मोबाइल एप्लीकेशन में किसान को टाइप करने कि जररूत नहीं होगी जैसे किसान अपनी समस्या उस मोबाइल एप्लीकेशन में बोलेगा तुरंत स्क्रीन पर वो टाइप हो जायेगा।

इस मोबाइल एप्लीकेशन पर किसान अपने रोगग्रस्त पौधों कि फोटो क्लीक करके अपलोड भी कर सकता है जिससे वैज्ञानिकों के द्वारा बीमारी पहचान कि जा सके और उसका सही इलाज बता सके जिससे उस बीमारी को दूर भगाया जा सके।

पीएम किसान योजना छठी किस्त के 2000रू कब आयेंगे – PM Kisan Yojana 6th Kist News

बागवान मित्र मोबाइल ऐप को डाउनलोड कैसे करे

  • इस मोबाइल एप्लीकेशन को कोई भी डाउनलोड कर सकता है इस मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर जाना है
  • और वंहा पर बागवान मित्र सर्च करना होगा
  • उसके बाद आपके सामने बागवान मित्र एप्लीकेशन आ जायेगा
  • वंहा से इसको आप डाउनलोड कर सकते है।
PM Kisan Beneficiary Status 2020Click
इन किसानों को नहीं मिलेगा PM किसान योजना का लाभClick
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबरClick
500 रूपये दूसरी किस्त आयी है या नहीं ऐसे चैक करेंClick
PM Kisan Rejected List 2020Click

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top