कोरोना वैक्सीन बड़ी खबर – मिल गया कोरोना वायरस का टिका) – Corona Vaccine News

कोरोना वैक्सीन बड़ी खबर – मिल गया कोरोना वायरस का टिका) – Corona Vaccine News, बन गयी है कोरोना वैक्सीन (कोरोना वायरस का टिका) – Corona Vaccine News, कोरोना वैक्सीन बड़ी खबर, नॉवेल कोरोना वायरस की दवा बनी जाने बड़ी खबर

कोरोना वैक्सीन बड़ी खबर
कोरोना वैक्सीन बड़ी खबर – मिल गया कोरोना वायरस का टिका) – Corona Vaccine News

Novel Coronavirus नोवेल कोरोना वायरस

अभी के समय में सारी दुनिया नॉवेल कोरोना वाइरस की शिकार

हो राखी है और इस महामारी के आगे संसार के बड़े से बड़े देश जो की अपने को महाशक्ति कहते है सब पस्त हो गए हैं। अमेरिका, चाइना, रूस, इटली, स्पेन जैसे ताकतवर देश भी बस इस बीमारी से मरने वालों को दफनाने में ही लगे हैं।

बड़ी खबर! डॉ. हर्षवर्धन बने WHO के नए अध्यक्ष – 22 मई को संभालेंगे पद

  • दुनिया भर में इसका इन्फेक्शन बढ़ रहा है और इससे मृत्यु दर का ग्राफ भी बड़ा हो रहा है।
  • अभी तक कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज अमेरिका में मिले हैं जिनमें अब तक 70761 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
  • स्पेन में भी हालत खराब है और यंहा भी 25613 लोग अब तक इस बीमारी से मर चुके हैं।
  • इटली में 29315, इंग्लैंड में 29427, फ्रांस में 25201, जर्मनी में 6993,
  • और रूस में अब तक 1451 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • भारत की बात करें तो कोरोना से कुल संक्रमित लोगों की संख्या 49336 पहुँच गयी है और 1800 लोग मर चुके हैं।

ऐसे में हर इंसान की जबान पर एक ही प्रार्थना है कि जल्दी से कोरोना वायरस की वैक्सीन या टिका बना लिया जाये ताकि इस महामारी को रोका जा सके।

  • कोरोना वायरस पूरी दुनिया में भयानक रूप ले चुका है।
  • लाखों लोग इस कोरोना के चलते दम तोड़ चुके हैं
  • महीनों पहले आए इस वायरस का अभी तक कोई भी इलाज नहीं मिल पाया है।

बन गयी है कोरोना वैक्सीन Corona Vaccine बड़ी खबर

क्योंकि अगर पूरी दुनिया में कोरोना महामारी से हो रहे नुकसान को रोकने के लिए और लॉकडाउन को हटाने के लिए कोरोना वैक्सीन ही मुक्त कर सकती है।

इजरायल के रक्षा मंत्री ने बड़ा बयान दिया है

इजराइल के रक्षा मंत्री नैफ्टली बेन्‍नेट का दावा है कि उनके देश ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन तैयार कर ली

  • रक्षा मंत्री नैफ्टली बेन्‍नेट का बड़ा बयान रक्षा मंत्री नैफ्टली बेन्‍नेट का कहना है कि इजरायल के डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्‍टीट्यूट द्वारा COVID- 19 का टीका बनाया जा चुका है।
  • इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने कोरोना वायरस को खत्म करने के टीके के विकास का चरण पूरा कर लिया है। यह जानकारी द जेरूसलम पोस्ट ने दी है।
  • एंटीबॉडी वायरस पर हमला कर शरीर में खत्म करेगा रक्षा मंत्री नैफ्टली ने बताया कि यह एंटीबॉडी कोरोना वायरस पर हमला करके उसे शरीर में खत्म कर देता है।
  • उन्होंने कहा कि संस्थान अब एंटीबॉडी के लिए पेटेंट प्राप्त करने और इसके व्‍यापक पैमाने पर उत्‍पादन के लिए तैयारी कर रहा है। अभी इसपर इजराइल के डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्‍टीट्यूट के साथ रक्षा मंत्रालय कॉरडीनेट करेगा।

भारत में हो शुरू हो सकता है मोदी कोरोना टीकाकरण अभियान

अब बात ये आती है कि अगर सचमुच ही कोरोना कि दवाई मिल गयी है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगला कदम बड़ा ही महत्वपूर्ण

होने वाला है और उनके आने वाले कार्यकर्मों में 130 करोड़ की आबादी वाले देश में चल रहे लोकडाउन को वापिस लेने का फैसला लिया जा सकता है। इसके साथ ही इस महामारी से पार पाने के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को बचाने के लिए देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा सकता है।

  • अभी तक देश में कोरोना से बचने के लिए कोई प्रमुख दवाई नहीं बन पायी थी
  • इसलिए सरकार ने सभी राज्यों में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया था।
  • अभी तक भारत में एलोपेथिक, आर्यूवेदिक और होम्योपेथिक दवाइयों को कोरोना इन्फेक्टेड मरीजों पर आजमाया जा रहा था।
  • हाल ही में हुई बैठक में कोरोना का टीका बनाने को लेकर लगभग 30 से भी अधिक भारतीय वेक्सीन पर काम करने की बात कि गयी थी।

कोरोना वैक्सीन

इन 30 कोरोना वैक्सीन में से 5 पर तो ट्रायल भी शुरू हो चूका है और कभी भी देश को एक बहुत बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।

  • अगर एक भी ट्रायल सफल रहा तो भारत कोरोना की वैक्सीन बनाने वाला देश बन सकता है
  • और यह कोविड -19 की दवाई लाखों-करोड़ों लोगों को बचा लेगी।

अभी जब हर तरफ कोरोना वायरस की वैक्सीन ढूंढने में लगा है और हमारा देश बहुत बड़ी संकट से जूझ रहा है, अगर देश का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री राहतकोष मे अपना योगदान देना चाहता है यँहा क्लिक करके इसकी पूरी जानकारी ले सकता है।

कोरोना वैक्सीन बड़ी खबर – मिल गया कोरोना वायरस का टिका) – Corona Vaccine News

  • कोरोना वायरस का नजर आया नया लक्षण शल मीडिया पर #वैक्सीनबना कर रहा ट्रेंड बेन्नेट ने अपने दिए बयान में कहा कि मुझे बायोलॉजिकल इंस्‍टीट्यूट के कर्मचारियों पर गर्व है।
  • जिन्होंने इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि इजरायल में अबतक 16,246 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें से 235 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • इजरायल ने शुरू में ही अपनी सभी सीमाएं सील कर दी थी। वहीं इजरायल के दावा करने के बाद सोशल मीडिया पर #वैक्सीनबना काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
  • भारत समेत कई देश वैक्‍सीन बनाने में जुटे हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस खतरनाक वायरस के खात्मे के लिए पूरी दुनिया के कई देश वैक्‍सीन बनाने में लगे हुए हैं।
  • वहीं ब्रिटेन की ऑक्‍सफर्ड यूनिवर्सिटी इंसानों पर सबसे बड़ा ट्रायल कर रही है। इसके साथ ही चीन और अमेरिका में भी इंसानों कोरोना वैक्‍सीन का ट्रायल चल रहा है। भारत की भी कई कंपनियां कोरोना का वैक्‍सीन बनाने में लगी हुई हैं।

हम आशा करते हैं की जल्द ही कोरोना वायरस के वैक्सीन मिल जाये और इस बीमारी का इलाज हो सके और भारत के प्रधानमंत्री भी कोरोना संघर्ष से देश को मुक्त कर सके।

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबरClick Here
प्रधानमंत्री किसान योजनाक्लिक करें
सभी सरकारी योजनाClick Here
प्रधानमंत्री योजनाएंClick Here
All Pradhan Mantri Yojanaयँहा देखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top